iPhone XS के 5 ऐसे फीचर्स जो इसे बनाते हैं खास, डुअल सिम में से एक होगा ई-सिम
पिछले साल एप्पल ने आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स के रूप में लांच किया था| लेकिन अब एप्पल ने बुधवार को एक इवेंट में आईफोन Xआर को लांच किया है| जिसमें सिंगल रियर कैमरा भी दिया गया है। इस साल एप्पल ने पहली बार डुअल सिम सपोर्ट के साथ आईफोन लांच किया है। तो आइए हम आपको बताते हैं iPhone XS के पाँच खास फीचर्स के बारे में।
यह भी पढ़ें : OxygenOS ओपन बीटा 2 के साथ तीन रियर कैमरे और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा OnePlus 6T
(1) ई-सिम कार्ड
इस iPhone XS में एक फिजिकल और दूसरा ई-सिम कार्ड होगा। लेकिन चीन में दो फिजिकलc इस्तेमाल किया जा सकेंगे, क्योंकि वहां ई-सिम नहीं चलता है। इसके साथ ही एप्पल ने बताया हैं कि भारत में नए आईफोन में जियो, एयरटेल और वोडाफोन के ई-सिम इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
(2) डिस्प्ले
iPhone XS में एज-टू-एड ओएलईडी डिस्प्ले होगी यानि फोन के किनारे तक आपको डिस्प्ले नजर आने वाली हैं। इसमें 5.8 इंच की डिस्प्ले है| जिसका रिजॉल्यूशन 2436×1125 पिक्सल का है। साथ ही इसमें डॉल्बी विजन और HDR10 का सपोर्ट भी दिया गया है।
(3) प्रोसेसर
इस आईफोन में A12 बायोनिक प्रोसेसर मिलेगा जो कि 7 नैनोमीटर प्रोसेसर है। यह ए11 से 50 फीसदी तेज होगा। इसमें ग्राफिक्स के लिए 4 कोर वाला जीपीयू भी दिया गया है।
(4) कैमरा
आईफोन XS में डुअल रियर कैमरा रहेगा| दोनों लेंस 12-12 मेगापिक्सल के होंगे। इसका मुख्य लेंस वाइड एंगल वाला होगा| वहीं दूसरा लेंस टेलीफोटो लेंस रहेगा। रियर कैमरे के साथ क्वॉड एलईडी फ्लैश लाइट भी होगा और फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का हैं।
(5) ऑपरेटिंग सिस्टम
iPhone XS में आईओएस 12 मिलेगा। यह केवल ए11 से ज्यादा तेज ही नहीं बल्कि एक बार में 32 लोगों के साथ बातचीत की जा सकेगी। इसके लिए इसमें अपडेटेड फेसटाइम भी दिया गया है और एनिमोजी को भी अपडेट किया गया है। इसके अलावा इसमें स्क्रीन टाइम भी दिया गया है जिसकी सहायता से आप किसी भी ऐप को चलाने का समय निश्चित कर सकते हैं। इंडिया में iPhone XS की कीमत 99,900 रुपये और iPhone XS Max की कीमत 1,09,900 रुपये है।