आलिया ने अपने जन्मदिन पर खोला इतना बड़ा राज, देखें उनकी कुछ दुर्लभ तस्वीरेें
आलिया भट्ट जिसे बॉलीवुड की सबसे चुलबुली टैलेंटेड अभिनेत्री के रूप में जाना जाता है आज अपना 25 वां जन्मदिन मना रही हैं | बता दे आलिया ने अपनी आने वाले फ़िल्म ‘राज़ी’ से एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने होने का मायना बताया और खुद को बर्थडे विश भी किया और इसके साथ ही आलिया कहती हैं की फ़िल्मों के ज़रिये ही उन्हें यह अहसास होता है कि वो ज़िन्दा हैं|
आलिया भट्ट के फ़िल्मी करियर की बात की जाये तो वे काफी यंग थी जब उन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। 1999 में आई अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा की फ़िल्म ‘संघर्ष’ से बतौर बाल कलाकार अपना फ़िल्मी सफ़र शुरू किया था और साल 2012 फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर थी जिसको करण जौहर ने बनाया था जिसके हिट होने के बाद ही आलिया को एक नयी पहचान मिली|
यह भी पढ़े :गुमनामी की जिंदगी जी रहा आमिर खान का ये भाई, फिल्मी इंडस्ट्री छोड़ पहाड़ों में बिता रहा अपनी जिंदगी
आलिया के बारे में आपको बता दें कि उनका दिन सूर्य नमस्कार से शुरू होता है। वो अपने फिटनेस को लेकर बेहद सजग हैं | एक बातचीत में आलिया भट्ट ने कहा था कि वो अपने पिता महेश भट्ट की तरह के किसी लड़के से शादी करना नहीं चाहेंगी| शाह रुख़ ख़ान, शाहिद कपूर और रणबीर कपूर आलिया के क्रश रहे हैं|
उनके सपनों का राजकुमार ऐसा होगा जो उनका दोस्त हो और फन लविंग भी हो और सब प्यार से आलिया को आलू बुलाते हैं | आलिया अपनी मां सोनी राज़दान और बहन शाहीन भट्ट के भी बेहद करीबी हैं। आलिया के बारे में यह जानकर भी आप हैरान हो सकते हैं कि वो कई बार लेडी के बजाय जेंट्स परफ्यूम लगा लिया करती हैं|आज भी आलिया हवाई यात्रा के दौरान नर्वस हो जाती हैं।