अब तिरंगा छिपाने नहीं लहराने की बारी है, देशभक्ति के रंग में रंगी अक्षय की “Gold”, यहाँ देखें ट्रेलर
‘टॉयलेटः एक प्रेम कथा’ और ‘पैडमैन’ जैसी अलग हटकर फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इस बार देश हित की नहीं बल्कि देशभक्ति की बात करते नजर आ रहे हैं। इस बार अक्षय कुमार फिल्म ‘गोल्ड’ के साथ लौट रहे हैं, जिसका दमदार ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है।
यह भी पढ़ें : देश के जवानों और किसानों के लिए बिग बी करने जा रहे हैं ये बड़ा काम, सुनकर आप भी बोल पड़ेंगे, वाह
फिल्म का ट्रेलर देखने में जितना शानदार है उतना ही इमोशनल करने वाला भी है क्योंकि इसके देशभक्ति का जज्बा नजर आ रहा है. फिल्म ‘गोल्ड’ के ट्रेलर के हर एक किरदार अपने आप में देशभक्ति से ओतप्रोत नजर आ रही है। यहां तक कि फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने अंग्रेजों से लोहा लेने का प्लान तैयार कर दिया है।
फिल्म ‘गोल्ड’ के टीजर और पोस्टर्स के बाद मेकर्स ने ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘गोल्ड’ को रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। बता दें कि फिल्म ‘गोल्ड’ के ट्रेलर में टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस मौनी रॉय भी नजर आ रही हैं, जो इस फिल्म के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं।
Winners under British India, Legends under Free India. Witness the golden era of Indian Hockey through #Gold. #GoldTrailer Out Now : https://t.co/Newt1e2z6A@excelmovies @FarOutAkhtar @ritesh_sid @kagtireema @Roymouni @kapoorkkunal @TheAmitSadh @ItsVineetSingh @SunnyK0
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 25, 2018
अक्षय कुमार ने फिल्म ‘गोल्ड’ के ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर करते हुए इसको एक शानदार कैप्शन दिया है। अक्षय कुमार ने लिखा है, “विनर्स अंडर ब्रिटिश इंडिया, लीजेंड्स अंडर फ्री इंडिया।” इसलिए गोल्ड के जरिए इंडियन हॉकी के स्वर्णिम युग के गवाह बनिए।
फिल्म ‘गोल्ड’ लंदन में हुए 14वें ओलंपिक खेलों में भारत के पहले ओलंपिक पदक जीतने के बारे में है। अक्षय कुमार भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे बलबीर सिंह की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी 1948 के दौर में बुनी गई है जब भारत ने एक आजाद मुल्क के तौर पर पहली बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया था।