फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अब ऐश्वर्या ने किया इतना बड़ा खुलासा, कहा-उस प्रोड्यूसर ने मुझे अकेले …
पूरा हॉलीवुड और बॉलीवुड #MeToo कैंपेन के जरिये सेक्सुअल हरासमेंट या यौनशोषण के खिलाफ सामने आ रहा है। इसी लिस्ट में नया नाम जुड़ा है ऐश्वर्या राय बच्चन का जो अपने साथ हुए छेड़छाड़ के मामले को सामने लेकर आई हैं।
हाल ही में ऐश्वर्या राय एक ब्रांड के डील के सिलसिले में सिडनी में थी। उन्होंने वह ये बयान दिया कि उन्हें खुशी है कि लोग इस मुद्दे पे सामने आ रहे हैं और ये बात ऐसे ही नही दबनी चाहिए। आपलोगों को याद दिला दें कि कुछ महीने पहले ऐश्वर्या के मैनेजर सिमोन फील्ड ने बताया था कि हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे विंसटिन ने उनकी क्लाइंट से छेड़छाड़ की कोशिश की थी।
ऐश्वर्या के टैलेंट मैनेजर सिमोन का कहना था कि हार्वे ऐशवर्या से अकेले में मिलना चाहते थे लेकिन उन्हें कभी मौका नही मिल पाया। सिमोन के कहने मुताबिक “मैं इंडियन एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का मैनेजर था। हार्वे के साथ डील करते समय मैंने पाया कि वो ऐश्वर्या से अकेले में मुलाकात करने में बहुत ज्यादा इंटरेस्टेड हैं। इस बारे में उन्होंने मुझसे कई बार कहा, लेकिन मैंने पोलाइटली मना कर दिया”।
यह भी पढ़े: पति अभिषेक के कारण ऐश्वर्या की उड़ गई है रातों की नींद, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप
विन्स्टिन ने मुझे धमकाया भी
सिमोन ने ये भी बताया कि जब वो आफिस से बाहर निकल रहे थे तो विन्स्टिन ने उन्हें धमकी दी। उन्होंने कहा कि अगर वो ऐशवर्या से नही मिले तो वो सिमोन के साथ कभी काम नही करेंगे।
मैंने खुद ही काम करने से कर दिया मना
जब सिमोन ने ये बात सुनी तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वो खुद ही ऐसे क्लाइंट के साथ काम नही करना चाहेंगे। कहा जाता है कि विन्स्टिन हॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी होटल में काम के बहाने बुलाते थे और उनके साथ बुरा व्यवहार करने की कोशिश करते थे।
एंजेलिना और दूसरी हीरोइन्स को भी पाना चाहते थे विन्स्टिन
इस बात में एंजेलिना जोली ने कहा कि उनका भी एक्सपीरियंस बहुत खराब रहा है। विन्स्टिन ने उनसे फ़िल्म प्लेइंग बाई हार्ट के दौरान बदतमीजी करने की कोशिश की थी जिसके बाद इन्होने सोच लिया था कि वो कभी विन्स्टिन के साथ काम नही करेंगी।ऐक्ट्रेस ग्वेनेथ पेल्ट्रो ने भी कहा कि विन्स्टिन ने उन्हें एक नई फ़िल्म के आफर के लिए होटल के सुइट में बुलवाया और वह उनसे रिलेशन बनाने की बात कही।