अब भाग्यश्री के बेटे ने किया खुलासा, कहा- ‘जब मां को स्क्रीन पर कोई टच करता था, तो मुझे लगता’
बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर साल हजारों लोग अपना करियर बनाने आते हैं| लेकिन हर किसी को इस इंडस्ट्री में सफलता नहीं मिलती हैं| हालांकि कुछ ऐसे भी स्टार्स हैं जो अपने एक ही फिल्म के बाद रातोंरात स्टार बन गए तो कई ऐसे भी स्टार हैं लगातार कई फिल्में कि परंतु उन्हें सफलता नहीं मिली| जिसके बाद उन्होने बॉलीवुड इंडस्ट्री से किनारा कर लिया| दरअसल रातोंरात स्टार बनने की लिस्ट में एक्ट्रेस भाग्यश्री का नाम शामिल हैं|
भाग्यश्री की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ सुपरहिट रही और वो इस फिल्म के बाद से बहुत बड़ी स्टार बन गयी| हालांकि यह फिल्म सलमान के लिए भी काफी लकी साबित हुयी थी और वो भी इस फिल्म के बाद से ही कामयाबी की सीढ़ियाँ चढ़ते गए और आज बॉलीवुड के भाई जान बन बैठे हैं| लेकिन इस फिल्म के बाद ही भाग्यश्री ने शादी कर ली, जिसके बाद उनका करियर दांव पर लग गया और वो फिल्मों से दूर हो गयी|
भाग्यश्री के बेटे का बड़ा खुलासा
एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से बॉलीवुड में डेव्यू करने वाले हैं| लेकिन बॉलीवुड मे आने से पहले उन्होने एक बात का खुलासा किया हैं| अभिमन्यु दसानी कहते हैं कि जब वो अपने माँ को स्क्रीन पर देखते तो उन्हें बहुत गुस्सा आता था क्योंकि मैं उन्हें किसी और के साथ नहीं देख सकता था| इसके आगे अभिमन्यु ने कहा कि मैं अपने माँ को लेकर काफी पोजेसिव था और चाहता था कि वो हमेशा मेरे साथ रहे ना कि किसी और के साथ, मैं किसी भी हाल में उन्हें नहीं खोना चाहता था|
माँ का सपना पूरा कर सकते हैं अभिमन्यु दसानी
मीडिया से बातचीत में अभिमन्यु ने कहा कि वो अपने माँ का सपना पूरा करना चाहते हैं और इसलिए ही वो बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं| इसके आगे उन्होने कहा कि जो चीज मेरी माँ नहीं हासिल कर सकी वो मैं हासिल कर उन्हें दूंगा| जिससे वो अपना सपना एक बार फिर से जी सके|
इस शर्त की वजह से डूब गया भाग्यश्री का करियर
यह भी पढ़ें : सलमान खान की पहली हिरोइन थी ये खुबसूरत अभिनेत्री, आज है इस हालत में कि देखकर सलमान भी नहीं पहचान पाएंगे
ऐसा कहा जाता हैं कि भाग्यश्री ने अपने करियर को खुद ही बर्बाद किया था| दरअसल उनकी पहली फिल्म जैसे ही हिट हुयी वैसे ही उन्होने शादी कर ली और फिर उन्होने निर्माता और निर्देशक के सामने शर्त रखी कि यदि मैं फिल्म में काम करूंगी, तो मेरे साथ मेरे पति होंगे क्योंकि मैं किसी और के साथ फिल्म नहीं कर सकती हूँ|