चैत्र नवरात्र 2019 : नवरात्र में राशि के अनुसार करें माता रानी की पूजा, पूरी होगी हर मनोकामना
शक्ति पुंज के नाम से विख्यात दुर्गा माता का त्यौहार नवरात्र इस बार 6 अप्रैल से सुरु हो रहा है इस नो दिन के पावन दिन मे आप माँ दुर्गा कि उपासना करके उन्हें प्रसन्न करके उनकी कृपा अपने पर बरसा सकते है| नवरात्रि का शुभ पर्व साल में दो बार मनाया जाता है, ये शुभ पर्व नवरात्रि का चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से लेकर नवमी तिथि तक मनाया जाता है, जबकि दूसरी बार नवरात्रि का यह पावन पर्व अश्विनी मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से लेकर नवमी तिथि तक मनाई जाती है| आइये जानते हे कि इस पावन पर्व पर किन राशियों को कोन से देवी कि उपासना करनी चाहिए।
मेष राशि :
मेष राशि के लोगों को माता कि कृपा पाने के लिए स्कंदमाता की उपासना करे तथा इस दिन मेष राशि वाले दुर्गा चालीसा का पाठ भी करे|
वृष राशि :
वृष राशि के लोगो को माता कि कृपा पाने के लिए माँ ब्रह्यचारिणी की उपासना करें तथा प्रतेक माह की नवमी तिथि का व्रत रखे|
मिथुन राशि :
मिथुन राशि वाले लोग माता कि कृपा पाने के लिए चन्द्रघण्टा की उपासना के साथ प्रत्येक माह की अष्टमी तिथि का व्रत रखे ओर घी कि दियाली जलाये|
कर्क राशि :
कर्क राशि वाले लोग माता कि कृपा पाने के लिए माँ सिद्धिदात्री की उपासना के साथ प्रत्येक माह की नवमी तिथि का व्रत रखे|
सिंह राशि :
सिंह राशि वाले लोग माता कि कृपा पाने के लिए माँ कालरात्रि की उपासना के साथ अष्टमी तिथि का व्रत रखना चाइये इससे आपकी मनोकामना पूरी होंगी|
कन्या राशि :
कन्या राशि वाले लोग माता कि कृपा पाने के लिए माँ चन्द्रघण्टा की उपासना के साथ प्रत्येक माह की नवमी तिथि का व्रत रखे|
तुला राशि :
तुला राशि वाले माता कि कृपा पाने के लिए माँ ब्रहचारिणी की उपासना के साथ प्रत्येक माह की अष्टमी तिथि का व्रत रखना चाहिए|
वृाश्चिक राशि :
विश्चिक राशि वाले लोगो को माता कि कृपा पाने क लिए माँ शैल पुत्री की उपासना, के साथ प्रत्येक माह की अष्टमी तिथि का व्रत कीजिये|
धुन राशि :
धनु राशि के लोगो को माता के कृपा पाने के लिए माँ सिद्धदात्री की उपासना करें साथ मे प्रत्येक माह की अष्टमी तिथि का व्रत रखिये।
मकर राशि :
मकर राशि वाले माता कि कृपा के लिए माँ सिद्धदात्री की उपासना करे दुर्गा का जाप करे लाभदायक रहेगा तथा प्रत्येक माह की अष्टमी तिथि का व्रत रखे।
कुंभ राशि :
कुम्भ राशि वाले माता कि कृपा k लिए इस राशि माँ सिद्धदात्री एवं काली की उपासना करें एवं नवमी तिथि का व्रत करना भी लाभदायक रहेगा।
मीन राशि :
मीन राशि के लोगं को माता कि कृपा पाने के लिए मां चंद्रघंटा की उपासना करनी चाहिए तथा हल्दी की माला से बगलामुखी मंत्र का जप करने से अच्छे लाभ मिलेंगे|