7वां वेतन आयोग: इन कर्मचारियों को सरकार ने दिया होली का तोहफा, वेतन बढ़ोतरी का किया ऐलान
7 वें वेतन आयोग की सिफ़ारिशों के लागू होने का इंतजार कर रहे लाखो केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद हैं कि लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले सरकार उनके वेतन में बढ़ोत्तरी का ऐलान करेगी| दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों का यह इंतजार दिन ब दिन बढ़ता जा रहा हैं| लेकिन ऐसे मे बिहार के सरकारी कर्मचारियों को एक खुशखबरी मिली हैं क्योंकि होली का त्यौहार बस कुछ ही दिनों में आने वाला हैं और बिहार सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों को होली का उपहार दिया हैं|
होली का तोहफा इन कर्मचारियों को मिला
विहार सरकार ने अपने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया हैं, बता दें कि बिहार सरकार के कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार के कर्मियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी। इस बढ़ोतरी के साथ ही अब बिहार के राज्य के सरकारी कर्मचारियों को 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी
बता दें कि इस बैठक में न केवल कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद कुल 49 प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली हैं। वित्त विभाग के तहत पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन, पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी गई हैं। अब इन कर्मचारियों को 9 प्रतिशत के बजाए 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा|
यह भी पढ़ें : अब 2.5 लाख से ज्यादा कमाने वाले लोगों पर लगेगा ‘नया टैक्स’, जानें किन-किन लोगों पर होगा इसका असर
49 प्रस्तावों को मंजूरी
हाल ही में हुयी बैठक में 49 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई हैं। दरअसल इन प्रस्तावों में महंगाई भत्ते के अलावा वित्त विभाग के अंतर्गत वित्तीय संस्थान निदेशालय को पुनर्गठित कर सांस्थिक वित्त निदेशालय का गठन करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी| इसके साथ ही इसके संचालन के लिए पदों के सृजन की भी मंजूरी दी गई। इतना ही नहीं विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के तहत पटना में नवसृजित अभियंत्रण महाविद्यालय, राजकीय पोलिटेक्निक संस्थान में कई पदों के सृजन की स्वीकृति भी प्रदान की गयी| वहीं बिहार राज्य की राजधानी पटना में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए भी राशि आवंजिट की गई है ताकि राज्य की राजधानी की चौकसी ठीक प्रकार से की जा सके|