2 जुलाई को अमावस पर लगेगा सूर्यग्रहण, इन 5 राशियों को होगा विशेष लाभ
2 जुलाई को साल 2019 को दूसरा सूर्यग्रहण लगेगा और यह ग्रहण राहु के नक्षत्र आद्रा और मिथुन राशि में लगेगा| भारतीय समयानुसार ग्रहण का आरंभ 10 बजकर 25 मिनट से होगा और खग्रास का आरंभ रात 11 बजकर 32 मिनट पर, ग्रहण का परम ग्रास रात 12 बजकर 53 मिनट ओर होगा और खग्रास की समाप्ती 2 बजकर 14 मिनट पर होगा सम्पूर्ण खग्रास की समाप्ती 3 बजकर 21 मिनट पर होगा|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रात होने के कारण यह सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा| हालांकि इसका प्रभाव कुछ राशियों के जातकों पर जरूर पड़ेगा| 2 जुलाई को लगने वाले इस सूर्यग्रहण को उत्तरी अमरीका के दक्षिणी भागों ब्राजील, चिली, कोलंबिया, अर्जेंटीना, पेरु तथा प्रशांत महासागर के क्षेत्र में देखा जा सकता हैं|
इसके अलावा 16-17 जुलाई को खग्रास चंद्रग्रहण लगने वाला हैं| वहीं 26 दिसंबर को सूर्यग्रहण लगेगा जो भारत में देखा जा सकेगा| ग्रहण अमावस्या के दिन लगने के कारण इस दिन दान, मंत्र जाप, स्तोत्र-पाठ और पवित्र नदियों में स्नान करने का महत्व बढ़ जाता हैं| दरअसल 2 जुलाई जो लगने वाले इस ग्रहण से इन पाँच राशियों के जातकों को लाभ मिलेगा|
इन पाँच राशियों को होगा लाभ
(1) कन्या राशि
इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होगा और व्यापार में इनका मुनाफा बढ़ेगा| इतना ही नहीं इन्हें अपने परिवार का सहयोग भी प्राप्त होगा, जिसकी, वजह से आपका मन प्रसन्न रहेगा|
(2) धनु राशि
इस राशि के जातकों का काम समय पर पूरा होगा, इसके अलावा आपको व्यापार और नौकरी में तरक्की मिलेगी| जिसकी वजह से आपको आत्मसंतुष्टि मिलेगी और आपका मन भी प्रसन्न रहेगा|
(3) मीन राशि
दरअसल 2 जुलाई को लगने वाला इस सूर्यग्रहण का सबसे ज्यादा लाभ मीन राशि के जातकों को होगा क्योंकि इनके लिए तरक्की के दरवाजे हर तरफ से खुल जाएंगे|
(4) वृष राशि
इस राशि के जातकों को नौकरी में प्रमोशन मिलेगा और कोई भी रुका हुआ काम जल्द ही पूरा हो जाएगा| जिसकी वजह से आपका मन प्रसन्न रहेगा|
(5) सिंह राशि
2 जुलाई को लगने वाले इस सूर्यग्रहण से सिंह राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा| इनके सभी रुके हुये काम जल्दी ही पूरे हो जाएंगे और ये लोग आने शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर लेंगे|
यह भी पढ़ें : 2 जुलाई को लगने वाले सूर्यग्रहण का ये है सही समय व सूतक, गर्भवती महिलाएं रहें सावधान