मात्र 5 हजार की लागत में खोले पोस्ट ऑफिस और कमाएं महीने के 50 हजार रुपए, ये है तरीका
शायद ही ऐसा कोई इन्सान हो जो एक उम्र के पड़ाव को पार कर जाने के बाद नहीं चाहे की वो कमी करे, किसी को ऐसा करने का मौका जल्दी मिल जाता है तो किसी को देर से। बहुत से लोग कम उम्र में अपने सपनों को को पूरा करने के लिए निकल पड़ते हैं को कुछ लोग समय का इंतजार करते हैं। रोजगार का बेहतर शिक्षा के सीधा संबंध है, लेकिन साधारण पढ़ाई करने के बाद भी आपके पास अच्छे रोजगार के अवसर होते हैं। ऐसा कमाई का एक जरिया पोस्ट ऑफिस के कारोबार का है, जो सिर्फ आठवी पास कर शुरू किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस के साथ जुड़कर आप हर महीने लगभग 50 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट एक फ्रेंचाइजी स्कीम लेकर आया है। इस स्कीम में पोस्ट ऑफिस के साथ मिलकर कारोबार प्रारंभ कर सकते हैं।
आइए बताते हैं कि कैसे पोस्ट ऑफिस के साथ मिलकर कारोबार को शुरू कर सकते हैं।
यदि आप पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपको हर महीने करीब 50,000 रुपए तक की कमाई हो सकती है। आप इस फ्रेंचाइजी को शहर-गांव और कस्बों में कहीं पर भी खोल सकते हैं। पोस्ट ऑफिस खोलने के लिए आपको 5000 रुपए सिक्योरिटी फीस जमा करवानी होगी। फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 18 साल होना चाहिए और वह साथ ही आठवीं पास होना चाहिए। कोई भी भारतीय व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी प्राप्त कर सकता है। पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी लेने के बाद आपका कमाई का जरिया उससे मिलने वाला कमीशन होता है। इसमें आप रजिस्टर्ड आर्टिकल, स्पीड पोस्ट आर्टिकल की बुकिंग, मनी ऑर्डर, रजिस्ट्री, पोस्टेज स्टांप, पोस्टल स्टेशनरी और मनी ऑर्डर फॉर्म की बिक्री करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस दो तरह की फ्रेंचाइजी देता है, जो आउटलेट फ्रेंचाइजी और पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी है। इन दोनों में से कोई भी फ्रेंचाइजी ली जा सकती हैं। गौरतलब है कि देशभर में कई ऐसी जगह हैं, जहां पर पोस्ट ऑफिस जरूरत तो है, लेकिन वहां पर पोस्ट ऑफिस खोलना मुश्किल है। इसलिए वहां लोगों तक इसकी सुविधाएं पहुंचाने के लिए फ्रैंचाइज आउटलेट खोला जा सकता है।
पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी लेने के लिए (https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/Franchise.pdf) इस ऑफिशियल लिंक पर विजिट कर सकते हैं। इस साइट से फॉर्म डाउनलोड करके फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं।