चौथी पास यह व्यक्ति है पूरे 6000 करोड़ का मालिक, बचपन के एक फैसले ने बदल दी जिन्दगी, आज 50 देशों में है कारोबार
Youthtrend Inspirational Story Desk : यह जरुरी नहीं है कि हर सफल इन्सान ऊँची डिग्री वाला ही हो, डॉक्टर या इंजीनियर ही हो कभी कभी इन्सान का हौसला और उसकी दृढ़शक्ति भी उसे उस मुकाम तक पहुंचा देती है जहाँ तक अच्छे अच्छे देख तक नहीं पाते हैं। कुछ कहानियां चमक-धमक से भरी होती है और ऐसा लगता है कि वह सपनों के द्वारा बुनी गई हैं। एक तरफ देश में इंजीनियर और डॉक्टर्स को नौकरी नहीं मिल रही है वहीं पर चौथी क्लास से पढ़ाई छोड़कर एक व्यक्ति अरबपति बन जाता है। जो कोई सोच भी नहीं सकता वैसा कारनामा गुजरात के इस व्यक्ति ने कर दिखाया। अपने ऊपर आए तमाम बाधाओं को पार कर आज अपनी स्थिति से नई पीढ़ी के लिए प्रेरक बन गए हैं। उनकी कंपनी आज 6000 करोड़ रुपये का निर्यात करती है। भारत के सबसे खुशहाल कर्मचारी इस कंपनी के हैं जिन्हे बोनस में फ्लैट्स, कार और गहने मिलते हैं।
यह कहानी गुजरात के अमरेली जिले के सावजी ढोलकिया की है। उनका जन्म एक किसान परिवार में हुआ था। वह जिस गांव में रहते थे वह क्षेत्र अकाल-ग्रस्त क्षेत्र था। उनके पिता बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का खर्च चला पाते थे। उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता। गरीबी और अभाव में रहने के बावजूद भी सावजी जी को यह यकीन था कि वह दिन ज़रूर आएगा जब वे अपना मंजिल हासिल कर लेंगे।
यह भी पढ़ें : जानें, इस पुलिस अफसर के बारे में जिसने नक्सलियों के हाथों में बंदूक की जगह थमाई किताबें
दिन बीतते गए लेकिन घर के हालात गंभीर बने रहे। गुजरात के किसानों की गरीबी के लिए मौसम के बदलते तेवर जिम्मेदार होते हैं जिसकी वजह से यहाँ अच्छी उपज नहीं हो पाती। सावजी जब तेरह वर्ष के थे तभी उन्होंने यह तय कर लिया था कि अभी जो स्थितियां हैं वह हमेशा ऐसी नहीं रहने वाली है। और उन्होंने अपने पिता से कह दिया कि वे अब अपनी पढ़ाई छोड़ देंगे। उनके पिता उनके आइडिया को सुनकर बहुत क्रोधित हो गए और उन्हें बहुत डांट भी लगाई। परन्तु सावजी अटल थे कि वह अपने परिवार के लिए और अपने लिए एक अच्छी जिंदगी बनाना चाहते थे। तब उन्होंने चौथी क्लास की पढ़ाई छोड़ दी और अपने चाचा के यहाँ सूरत आ गए और एक डायमंड सेंटर में काम करने लगे।
अपने माता-पिता के प्रोत्साहन के बाद सावजी सूरत आ गए और डायमंड बिज़नेस में एक पॉलिशिंग कारीगर के रूप में काम करने लगे। यह बहुत ही छोटे स्तर का काम था। उन्हें मात्र उतना वेतन मिलता था जिसमें उनका रहने और खाने का खर्च निकल जाता था। परन्तु इस बिज़नेस के बारे में जानकारी ही उनके लिए बहुत बड़ी बात थी। सावजी एक उत्सुक विद्यार्थी थे और बहुत ही जल्द उन्होंने अपना छोटा सा बिज़नेस शुरू करने की सारी जानकारी इकट्ठी कर ली।
1984 में सावजी अपने दो भाइयों के साथ मिलकर अपना खुद का एक छोटा डायमंड के पॉलिशिंग का बिज़नेस शुरू किया। शुरुआत में उन्हें बहुत ही कम आर्डर मिले क्योंकि इस बिज़नेस में बहुत बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे। इस बिज़नेस में रहने के लिए सावजी ने बड़ी कड़ी मेहनत की और 1992 में उन्होंने अपनी कंपनी खोली और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
साल दर साल गुजरते गए और सावजी की कंपनी दिनों-दिन तरक्की करती गई और उन्हें बड़ा शेयर लाभ हुआ। वे अक्सर अच्छा काम करने वाले कर्मचारी ढूंढ़ते और उन्हें अपने यहाँ नौकरी देते। ईमानदारी और प्रतिभा की सावजी कद्र किया करते थे। सावजी उस समय सुर्ख़ियों में आये जब उन्होंने 2014 में अपने कुछ चुने हुए 1200 कर्मचारियों को फ्लैट्स, कार और गहनों के रूप में लगभग 50 करोड़ रुपये का बोनस दिया।
यह भी पढ़ें : महाराणा प्रताप के अनमोल विचार | Maharana Pratap Quotes in Hindi
सावजी यह मानते हैं कि आपकी टीम आपके बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करती है और इसलिए उन्हें लाभ का समुचित हिस्सा मिलना चाहिए। इनकी कंपनी लगभग 50 देशों में सीधे मुंबई से डायमंड निर्यात करती है। उनके सारे कर्मचारी खुशहाल हैं कि नहीं इसके लिए वे हर रोज कंपनी के सुझाव बॉक्स को चेक करते हैं और अपने कर्मचारियों की शिकायतों को ध्यान से सुनते हैं। सावजी भाई महज़ चौथी तक की पढ़ाई की लेकिन कठिन मेहनत और दृढ़ संकल्प होकर आगे बढ़ते हुए वो कारनामें कर दिखाए जो बड़ी से बड़ी डिग्रीधारी अपने सपने में भी नहीं सोच पायेंगें।