काशी में बुलेट चालकों पर आई आफत, 28 का कटा चालान 11 किये गए सीज
सावन के पवित्र माह में महादेव की नगरी काशी में भक्तों की काफी ज्यादा भीड़ उमड़ती है मगर इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से सब कुछ थमा हुआ सा है। मगर फिर भी दुनियाभर के ज्योतिर्लिंगों में एक बनारस में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की जिमीदारी भी बेहद महत्वपूर्ण है जिसका जायजा लेने पहुंचे एसएसपी ने चौकाघाट में अचानक बुलेट मोटरसाइकिल की चेकिंग शुरू कर दी। एसएसपी द्वारा अचानक शुरू हुई इस चेकिंग से बुलेट चालकों में हडकंप मच गया। असल में एसएसपी ने पुलिसकर्मियों साफ़ आदेश दिया कि रास्ते से गुजरने वाली उन सभी बुलेट को तत्काल रोक कर उनका साइलेंसर चेक करें। जिस भी बुलेट से तेज आवाज निकले या मोडिफाइड हो, उसे तत्काल सीज कर दें।
बता दें कि एसएसपी के इस कड़े निर्देश के बाद से जिले भर में चेकिंग अभियान शुरू हो गया और बुलेट सवार लोगों में अफरातफरी मच गई। इस दौरान एसएसपी अमित पाठक ने सावन के तीसरे सोमवार के मद्देनजर उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। इसके साथ ही भोलेनाथ के दर्शन को आये श्रद्धालुओं से अपील भी की कि कोरोना वायरस के संक्रमण को गंभीरता से लें और घर के आसपास के शिवालय में ही दर्शन-पूजन आदि करें।
काशी में 11 बुलेट सीज, 28 का हुआ ई-चालान
बुलेट की चेकिंग के दौरान वाहन में साइलेंसर बदलवाकर तेज आवाज निकालने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार की देर शाम तक कार्रवाई की। पुलिस द्वारा चलाये गए इस खास अभियान में 28 बुलेट का ई-चालान किया गया जबकी 11 बुलेट सीज कर दी गयी। एसएसपी के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार सिंह ने शहर के अलग अलग इलाकों में यह विशेष जांच अभियान चलाया। इसके अलावा एसएसपी ने थानेवार निर्देशित किया है कि जो भी वाहन स्वामी बुलेट में साइलेंसर बदलवाता है या फिर कोई दूकानदार इसकी बिक्री करता हुआ हुआ पाया जायेगा तो उसपर भी कार्रवाई की जाए।