Money Bazar

Vi ने लॉन्च किया 8 नए ऐड-ऑन पैक्स, 89 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ मिलते हैं ये फायदे

टेलीकॉम क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बना कर रखने वाली वोडाफोन-आईडिया कंपनी जो अब Vi के नाम से जानी जाती है उसने हाल ही में अपने प्रीपेड रीचार्ज प्लान पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए 8 नए वैल्यू-एडेड सर्विस ऑप्शन्स को जोड़ा है। बताते चलें कि इन पैक्स के नाम कम्पनी ने कुछ इस प्रकार से रखे हैं, Games, Contest, Sports, Star Talk, Sports Long Validity, Games Long Validity, Star Talk Long Validity और Contest Long Validity।

बताना चाहेंगे कि इन सभी Vi पैक्स के साथ उपभोक्ताओं को क्रिकेट अलर्ट, एड-फ्री गेम्स, कॉन्टेस्ट और बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लाइव चैट जैसे तमाम बेनेफिट्स मिल जाते हैं।

इतने दिनों की मिलेगी वैलिडिटी

Vi (Vodafone Idea)

कम्पनी द्वारा जारी किये गए इन पैक्स की वैलिडिटी 89 दिन तक की होगी और ये सभी 23 सर्किल्स के उपलब्ध हैं जहां Vodafone Idea (Vi) फिलहाल ओपरेट करती है।

Vi Prepaid Add On Packs: इतनी है कीमत

Vi की आधिकारिक वेबसाइट पर हाल ही में अपडेट हुए इन नए ऐड-ऑन पैक्स की कीमत 32 रुपये से शुरू होते हुए 103 रुपये तक है।

Vi Games Pack: Vi का यह इस सीरीज़ का सबसे सस्ता पैक है, जिसे Vi गेम्स पैक के नाम से जाना जाता है। इस पैक में आपको कुल 28 दिनों की वैद्यता मिलती है और इस पैक को लेने के बाद यूजर तक़रीबन 200 से भी ज्यादा लोकप्रिय एड-फ्री गेम्स का आनद उठा सकता है। इस प्लान की कीमत 32 रुपये है।

Vi Sports Pack: खेल प्रेमियों के लिए कम्पनी ने स्पोर्ट्स पैक लॉन्च किया है जिसकी कीमत 42 रुपये रखी गई है। इस पैक में Vi के यूज़र्स को अनलिमिटेड एसएमएस, स्कोर अलर्ट्स और अपने पसंदीदा स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी से बात करने का सुनहरा मौका मिलता है। इस की वैधता भी पूरे 28 दिनों तक की है।

Vi (Vodafone Idea)

Vi Contest Pack: Vi का अगला पैक है कॉन्टेस्ट पैक जिसके लिए यूज़र्स को 43 रुपये देने पड़ेंगे। बताते चलें कि इस पैक की वैलिडिटी भी 28 दिनों तक मान्य है और इस पैक के तहत यूजर कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के साथ रीचार्ज और गोल्ड वाउचर जीतने जैसे मौकों का फायदा उठा सकते हैं।

Vi Star Talk Pack: बात की जाए Vi के स्टार टॉक पैक की तो आपको बताते चलें की कम्पनी ने इस पैक की कीमत 52 रुपये रखी है। ग्राहकों को इस पैक में फ़िल्मी सितारों से लाइव चैट करने का मौका मिलता है और इसकी वैद्यता भी कुल 28 दिनों की है।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इन ऐड-ऑन पैक्स के फायदे अगर आप लंबे समय तक पाना चाहते हैं तो इसके लिए कम्पनी ने इन्ही पैक्स को लंबी वैलिडिटी के साथ भी उपलब्ध करा रखा हैं और इनकी कीमत क्रमश: 62 रुपये, 72 रुपये, 73 रुपये और 103 रुपये हो जाती है। इस कीमत में यह सभी चारों पैक्स आपको 89 दिनों की वैद्यता के साथ मिल जाते है।

ध्याद दें : Vi के ये पैक्स कंपनी के अन्य ऐड-ऑन पैक की तरह नहीं है। इन पैक्स के साथ उपभोक्ता को किसी भी तरह का कोई डेटा या फिर एसएमएस बैनेफिट्स नहीं मिलते हैं।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.