Money Bazar

SBI Pension Seva: क्या है ये स्कीम और कैसे करवाएं रजिस्‍ट्रेशन, आपको मिलते हैं ये सारे फायदे

60 वर्ष की उम्र को पार करने के बाद ज्यादातर लोगों के पास उनकी आजीवका चलने के लिए उनकी पेंशन ही एकमात्र सहारा होता है। ऐसे में अगर आपके पास भारतीय स्टेट बैंक का पेंशन खाता है तो आपको इसके कई लाभ मिलते हैं जिसे आपको भी जान लेना चाहिए। सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि एसबीआई पेंशनभोगियों के लिए एक वेबसाइट है और इस वेबसाइट का उपयोग करना बेहद ही आसान है और इससे आम पेंशनभोगियों को ढेरो फायदा मिलता है। तो आइये जानते हैं क्या क्या है SBI Pension Seva के लाभ

SBI Pension Seva

बताते चलें कि पूरे देश में लगभग 54 लाख पेंशनभोगी भारतीय स्टेट बैंक की सेवा का लाभ ले रहे हैं। ये सभी पेंशनभोगी एसबीआई पेंशन सेवा वेबसाइट पर लॉगिन कर के अपनी पेंशन से संबंधित तमाम तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SBI Pension Seva पर मिलने वाली सेवाएं

यहाँ पर आपको पेंशन प्रोफाइल डिटेल मिल जाएगी
यहाँ से आप पेंशनशिप/फॉर्म 16 डाउनलोड कर सकते हैं
अब आप इस वेबसाइट से एरियर कैलकुलेशन शीट्स को डाउनलोड कर लीजिये
इसके बाद आप इसी वेबसाइट के जरिये लेनदेन की डिटेल भी देख सकते हैं
निवेश से संबंधित डिटेल प्राप्त करने के लिए भी आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल क्र पूरी जानकारी ले सकते हैं
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति के बारे में भी जरूरी जानकारी भी आपको इस वेबसाइट से मिल जाएगी

कैसे करें रजिस्टर

SBI Pension Seva

इस वेबसाइट पर रिजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी जन्म तिथि दर्ज करनी होगी
अब आप अपने पेंशन पेमेंट ब्रांच की शाखा कोड दर्ज कर लीजिये
इतना कर लेने के बाद आपको अब एक यूजर-आईडी बनाना है (जो कम से कम 5 करैक्टर का होना चाहिए)
यह सारी प्रक्रिया कर लेने के बाद अब अपना रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, जिसे ब्रांच में प्रस्तुत किया गया है उसे दर्ज कर लीजिये
अब, आप अपना पेंशन खाता नंबर यहाँ पर दर्ज करें
यह सब करने के बाद अब आप एक नया पासवर्ड दर्ज करें, फिर पासवर्ड की पुष्टि करें

पेंशनरों को कौन कौन से मिलेंगे लाभ

यहाँ पर रजिस्टर होने के साथ ही आपको अपने पेंशन पेमेंट डिटेल की सभी जानकारी मोबाइल फोन पर एसएमएस अलर्ट के जरिये मिलती रहेंगी
पेंशन पर्ची ईमेल और पेंशन पेमेंट ब्रांच के माध्यम से
ब्रांच में जीवनप्रमाण सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा
आपको भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में जीवन प्रमाण पत्र सबमिट करने की सुविधा मिलती है
रक्षा/रेलवे/सीपीएओ/राजस्थान पेंशनरों के लिए ईपीपीओ प्रोविजन की सुविधा
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)

SBI Pension Seva

आपकी जानकरी के लिए बता दें कि SBI ग्राहक फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक नहीं जाना चाहते या जा पाने में असमर्थ हैं तो भी उनका काम हो जाएगा। एसबीआई ऑनलाइन एफडी के ग्राहकों को कई सारी सुविधाएं मिलती हैं। एसबीआई ऑनलाइन एफडी में निवेशक घर बैठे ही अपने नेट बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल करते हुए आसानी से भुगतान कर सकता है।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.