Money Bazar

आ गया Motorola का पहला डुअल लैंस कैमरा वाला फोन, Amazon पर आज हो रहा लॉंच

आ गया Motorola का पहला डुअल लैंस कैमरा वाला फोन, Amazon पर आज हो रहा लॉंच

मोटोरोला का Moto G5S Plus आज 29 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है, यह फोन दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट amazon.in पर मिलना शुरू हो जाएगा। आपको बता की यह मोटोरोला का पहला डुअल लेंस रियर कैमरे वाला फोन है। बताया जा रहा है की यह फोन Moto G5S Plus का अपग्रेड वर्जन है साथ ही G5S Plus लेटेस्ट एंड्रॉइड नोगट पर काम करेगा। जिन यूजर्स ने Notify Me पर क्लिक करके खुद को रजिस्टर किया होगा उन्हे फोन के अवेलेबल होते ही नोटिफिकेशन मिल जाएगा। उम्मीद की जा रही है की फोन की कीमत 15,999 तक हो सकती है। Click Here to Buy Your Moto G5S Plus

आ गया Motorola का पहला डुअल लैंस कैमरा वाला फोन, Amazon पर आज हो रहा लॉंच

बता दे की लेनोवो ने कुछ समय पहले अपने दो नए स्मार्टफोन Moto G5S और Moto G5S Plus को लॉन्च किया था और अब कंपनी ने  Moto G5S Plus को भारत में भी लॉन्च करने का मन बना लिया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट amazon.in ने इस जानकारी को साझा किया है कि इस स्मार्टफोन को भारत में 29 अगस्त को 12pm IST को लॉन्च किया जाएगा, ग्राहक इसे अमेजन से एक्सक्लूसिव तौर पर खरीद पाएंगे। जानकारी है की यूरोप में इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत EUR 299 (लगभग 22,700 रुपये) रखी गई है। Click Here to Buy Your Moto G5S Plus

आ गया Motorola का पहला डुअल लैंस कैमरा वाला फोन, Amazon पर आज हो रहा लॉंच

आपको बता दे की  Moto G5S Plus में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं, वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी और विडियो चैट के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बता दे की इसमे 5.5 इंच फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) डिसप्‍ले दिया गया है, स्क्रीन की डेनसिटी 401 ppi है। इसके साथ ही स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 भी दिया गया है। बात करे रैम की तो Moto G5S Plus 3GB और 4GB रैम के वैरिएंट में आएगा। इस फोन में 32GB और 64GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.