बिल गेट्स को भी पीछा छोड़ ये शख्स बना दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति, जानें कौन है ये शख्स
दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स को दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के सी.ई.ओ. जेफ बेजॉस ने संपत्ति के मामले में फिर एक बार पीछे छोड़ दिया। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेजॉन के शेयरों में 2 फीसदी की बढ़त हुई है जिससे बेजॉस की कुल संपत्ति में 90 करोड़ डॉलर की बढ़ोत्तरी हो गयी तो अब बेजॉस की कुल संपत्ति 90.6 अरब डॉलर हो गई है जोकि बिल गेट्स की संपत्ति (90.1 अरब डॉलर) से कुछ अधिक है।
ये भी पढ़े: क्या आप जानते हैं चेक के नीचे लिखे इन नंबरों का क्या होता है मतलब? तो जानें क्यों लिखे जाते है ये नंबर
दूसरी बार हासिल किया मुकाम
बिल गेट्स से सम्पति के मामले में निकले जेफ बेजॉस इससे पहले भी जुलाई में एक बार ओर आगे निकले थे लेकिन उस समय बेजॉस सिर्फ कुछ ही घंटों के लिए नंबर-1 पर बने रहे फिर उसके बाद से वो पिछड़ गए थे। 27 जुलाई को अमेजॉन के शेयरों में उछाल आया था, जिसके बाद जेफ बेजॉस की संपत्ति बढ़कर 90.6 अरब डॉलर हो गई थी। लेकिन दिनभर के कारोबार के दौरान अमेजॉन के शेयरों में फिर से गिरावट आ गई और फिर बिल गेट्स टॉप पर हो गए।