Credit Card कराने जा रहे बंद तो उससे पहले ये बातें जानना है बेहद जरूरी
आज के दौर में क्रेडिट कार्ड लोगों की आवश्यकता बन गया है जिसके चलते अब सभी खरीदारी से लेकर कई जरूरी कार्यो में लोग क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते नजर आते है। बताते चलें की Credit Card, Debit Card से अलग होता है, डेबिट कार्ड का जब आप इस्तेमाल करते हैं तो आपके पैसा बैंक खाते से कट जाता है इसलिए आप अपने डेबिट कार्ड पर केवल उतना ही खर्चा कर सकते हैं, जितना की आपके बैंक खाते में है लेकिन क्रेडिट कार्ड में आपको एक क्रेडिट लिमिट बताई जाती है जिसका आपके बैंक खाते के बैलेंस से कोई सम्बन्ध नहीं होता हैं और आप क्रेडिट कार्ड पर खर्चा उस लिमिट तक कर सकते हैं जिसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करना होता है। आज हम आपको क्रेडिट कार्ड के रद्द करवाने से जुड़ी कुछ जानकारी देते हैं जो आपके बहुत काम आएगी।
Credit Card बंद कराने से पहले इन बातों आ रखें ध्यान
1. सभी स्वचालित-भुगतान रद्द करें
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड को बंद करने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको स्वचालित -भुगतानों को रद्द करना पड़ेगा। स्वचालित -भुगतानों को रद्द करने के लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करें जिसके बाद क्रेडिट कार्ड की ओर जाने के लिए नियत किए गए किसी भी स्वचालित बिल भुगतान रद्द करें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके “बंद” क्रेडिट कार्ड को प्रभारित करने का प्रयास उपयोगिता कंपनी करती रहेगी जिसका परिणाम यह होगा कि आप भुगतान विफल हो जाएगा और अपने बिलों का समय पर भुगतान करने से चूक जाएंगे।
2. बंद करने से पहले शेष राशि का भुगतान करें
जब आपने क्रेडिट कार्ड को बंद करने का मन बना ही लिया है तो आप इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि अपने कार्ड पर बकाया राशि का निपटान कर लें क्योंकि इसके बिना आप क्रेडिट कार्ड को बंद नहीं कर सकते। कार्ड पर बकाया राशि का निपटान करने के लिए आप या तो पहले बकाया राशि का भुगतान कर लें फिर अपने अगले चरणों के बारे में विशिष्ट, विस्तृत निर्देश प्राप्त करने के लिए कार्ड के ग्राहक सेवा विभाग को कॉल करें।
3. किसी भी लाभ को भुनाएं
आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि खाता बंद करने से पहले अपने रिवार्ड अवश्य भुनाएं। दरअसल आप जब आप क्रेडिट कार्ड से यात्रा, खरीदारी करते हैं तो आपको बहुत सारे रिवार्ड एवं कई अन्य लाभ मिलते हैं। आप जब क्रेडिट कार्ड बंद करते हैं तो आपने जो रिवार्ड अर्जित किए हैं आप उनको बन्द कर देते हैं। आपको सबसे पहले अपने रिवार्ड बैलेंस को देखना चाहिए कि इसे स्टेटमेंट क्रेडिट के रूप में भुना सकते हैं, क्योंकि स्टेटमेंट क्रेडिट के रूप में भुनाने से आपकी देय राशि कम हो जाती है।
4 . अपने बैंक से संपर्क कर सूचना दें
क्रेडिट कार्ड बंद कराने के लिए आपको हमेशा अपने बैंक से संपर्क करना चाहिए। ध्यान रहे कि अपने बैलेंस को शून्य के रूप में अपडेट करने के बाद ही आप बैंक से संपर्क करें। बैंक आपको क्रेडिट कार्ड बंद कराने से रोकने के लिए रिवार्ड कार्यक्रमों और कम ब्याज दरों के बारे में बताएंगे लेकिन आप आगे बंद करना चाहते ही हैं तो आप उन्हें अपना फैसला बता दें। आप अपना क्रेडिट कार्ड बंद कराने के बाद भी एक बार जांच कर लें यदि आपका कार्ड रद्द किए जाने के लिए बैंक में आपका अनुरोध पंजीकृत नहीं हुआ, तो आपको भुगतान करना पड़ सकता है।
5. लिखित रूप में अनुवर्ती कार्रवाई करें
बैंक से संपर्क के अलावा आप लिखित रूप में भी आशय का पत्र भेजना जरूर भेजें। इस पत्र में आप नाम, पता, क्रेडिट कार्ड नंबर, जारी करने की तिथि, अनुरोध की तारीख और अनुरोध की विधा ऐसे अनिवार्य तथ्य शामिल करें जिन्हें पत्र में नीचे सूचीबद्ध करें। यह पत्र आपको धोखाधड़ी से बचाता है। क्योंकि बैंक तो बिना पत्र के भी आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर देगी लेकिन आपको अपने पास वित्त संबंधी मामलों में लिखित प्रमाण रखना चाहिए। आप कार्ड के रद्द हो जाने के बाद आप उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर नष्ट कर दें।
6. सुनिश्चित करने के लिए क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करें
अपने क्रेडिट कार्ड बंद होने की पूरी जानकारी लेने के लिए आप भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस प्राप्त किसी भी क्रेडिट ब्यूरो से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की जांच कर लें और बता दें कि उसके बारे में पता लगाने पर उसके बन्द होने की रिपोर्ट भी मिलती है। इससे आपका डिट स्कोर प्रभावित नहीं होता हैं और भविष्य में किसी भी प्रकार की विसंगतियों से बचने के लिए अपने क्रेडिट खाते की स्थिति को अपनी रिपोर्ट पर सटीक रूप से प्रतिबिंबित करना बेहतर होता है।