बिना बैलेंस और नेटवर्क के आखिर कैसे कनेक्ट हो जाती है इमरजेंसी कॉल ?
Youthtrend Viral Desk : आजकल की दुनिया में सबसे जरूरी चीज मोबाइल फोन हैं मोबाइल फोन से हम घर बैठे-बैठे बहुत से काम कर सकते हैं, अगर किसी के मोबाइल फोन में बैटरी खत्म हो जाए या नेटवर्क चला जाए तो मानो उसकी दुनिया थम सी जाती हैं। जब कभी हमारें फोन में नेटवर्क नहीं होता या फोन में कॉल करने के लिए बैलेंस नहीं होता तो फिर भी हम अपने फोन से ऐसी स्थिति में इमरजेंसी कॉल कर सकते हैं पर आखिर ऐसा कैसे हो जाता हैं जानिए आज के इस लेख में।
कैसे कनेक्ट होती हैं कॉल
जब भी कोई मोबाइल यूजर अपने मोबाइल से किसी अन्य व्यक्ति को कॉल करता हैं तो सबसे पहले आपके मोबाइल से सिग्नल आपके नजदीकी टॉवर तक जाता हैं हर मोबाइल नेटवर्क में रिसीवर और सेंडर होता हैं जिसके द्वारा आपके द्वारा किये गए फोन के सिग्नल को जिस व्यक्ति को आपने फोन किया हैं उसके नेटवर्क टॉवर पर भेज दिया जाता हैं इस प्रकार आपके द्वारा किया गया फोन दूसरे व्यक्ति तक पहुंच जाता हैं।
ये भी पढ़े :- हो जाएंं सावधान, सेहत के लिए खतरनाक हैं RO का पानी
आपातकालीन परिस्थिति में काम आती हैं ये सुविधा
कभी-कभी हम किसी ना किसी इमरजेंसी परिस्थितियों में फंस जाते हैं, जब हमें किसी को फोन करने की जरूरत होती हैं, अलग-अलग इमरजेंसी सेवाओँ के लिए अलग-अलग इमरजेंसी नंबर होते हैं, लेकिन सभी नम्बरों पर कॉल करने के लिए हमारें फोन में नेटवर्क और बैलेंस होना जरूरी होता हैं लेकिन सभी फोन में बिना नेटवर्क और बिना बैलेंस के इमरजेंसी कॉल करने की सुविधा होती हैं जो बहुत से लोगों के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं।
कैसे बिना नेटवर्क के हो जाती हैं इमरजेंसी कॉल
दरअसल किसी को भी फोन करने के लिए फोन में नेटवर्क की आवश्यकता होती हैं, लेकिन इमरजेंसी कॉल करने के लिए नेटवर्क की आवश्यकता नहीं होती हैं, ये सुविधा हर कंपनी के फोन में होती हैं, जब कोई ग्राहक नेटवर्क ना होने पर फोन में पहले से ही फीड इमरजेंसी नंबर पर कॉल करते हैं तो मोबाइल के सिग्नल जिस जगह आप होते हैं उसके आसपास मौजूद किसी भी कंपनी के टॉवर तक जाते हैं और उसके नेटवर्क द्वारा वो कॉल कनेक्ट की जाती हैं।
ये भी पढ़ें : Binod! आखिर सोशल मीडिया पर क्यों हो रही इसकी चर्चा, जानिए ये है कौन
कई देशों में बिना सिम के भी हो सकती हैं इमरजेंसी कॉल
अगर आप अपने फोन से नेटवर्क ना होने की स्थिति में इमरजेंसी कॉल करना चाहते हैं तो आपके फोन में सिम कार्ड होना जरूरी हैं लेकिन अमेरिका और इंग्लैड जैसे देशों में मोबाइल फोन में बिना सिम के भी इमरजेंसी कॉल की जा सकती हैं, दरअसल इन देशों में फोन के सिग्नल भेजने के लिए मोबाइल फोन में लगें एंटीना की सहायता ली जाती हैं।