LifestyleMoney Bazar

Top 10 Richest People in India | साल 2021 में भारत के 10 सबसे अमीर शख्स

Top 10 Richest People in India | देश में ऐसे बहुत से उद्योगपति है जो अपनी मेहनत के दम पर सफलताओं के शिखर पर पहुंचे है, वैसे तो व्यापार में कभी भी कुछ नहीं कहा जाता है कभी इसमें आपको काफी फायदा होता है तो कभी आपको बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है। लेकिन इन फायदों और नुकसानों के बावजूद जो लगातार मेहनत करता रहता है उसे अंत में सफलता अवश्य मिलती है। आज हम आपकों 2021 में देश के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों के बारें में बताने जा रहे है।

List of Top 10 Richest People in India

Top 10 Richest People in India

1. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)

Top 10 Richest People in India

Mukesh Ambani Successor: अनंत अंबानी को जिम्मेदारी मिलते ही बढ़ रही सुगबुगाहट, कौन होगा रिलायंस का उत्तराधिकारी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का नाम देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में सबसे पहले आता है तो वहीं दुनिया के सबसे अमीर लोगों में उनका पांचवा स्थान है। 2021 में मुकेश अंबानी की कुल संपति $73.6 बिलियन आंकी गई है, अपने पिता धीरूभाई अंबानी के व्यापार को आगे बढ़ाते हुए मुकेश अंबानी की सबसे ज्यादा कमाई पेट्रोकेमिकल्स, ऑइल एंड गैस, रिलायंस जियो से होती है।

2. गौतम अडानी (Gautam Adani)

Top 10 Richest People in India

देश के मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी की 2021 में कुल संपति $56.2 बिलियन बताई गई है, देश के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में गौतम अडानी का नंबर दूसरे स्थान पर आता है। अडानी ग्रुप के चैयरमैन गौतम अडानी की मुख्य कमाई का स्त्रोत देश के सबसे बड़े बंदरगाह मुंद्रा पोर्ट से होती है, इसके अलावा गौतम अडानी सोलर फार्म, बिजली उत्पादन के क्षेत्र से भी जुड़े हुए है।

3. शिव नादर (Shiv Nadar)

Top 10 Richest People in India

एचसीएल (HCL) टेक्नोलॉजी के फाउंडर शिव नादर देश के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति है, उनके द्वारा शुरू की गई HCL टेक्नोलॉजी की वर्तमान मार्किट वैल्यू लगभग 274826 करोड़ है और ये दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस एक्सपोर्टर कंपनी है। वर्तमान में HCL Technology दुनिया भर के 45 से भी ज्यादा देशों में मौजूद है।

4. सुनील मित्तल (Sunil Mittal)

Top 10 Richest People in India

सुनील भारती मित्तल जिनका नाम देश में सबसे बेहतरीन टेलीकॉम सर्विस Airtel को शुरू करने के लिए लिया जाता है। टेलिकॉम सेक्टर के अलावा सुनील मित्तल इंश्योरेंस, रियल इस्टेट, शिक्षा, हॉस्पिटैलिटी, एग्री एवं फ़ूड के क्षेत्र से भी जुड़े हुए है। देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में सुनील मित्तल का स्थान चौथे नंबर पर आता है और 2021 में इनकी कुल संपति $17.8 बिलियन है।

5. उदय कोटक (Uday Kotak)

Top 10 Richest People in India

कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कोटक देश के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में पांचवे स्थान पर काबिज है, उदय कोटक की कुल संपति $14.6 बिलियन है। उदय कोटक बैंकिंग सेक्टर के अलावा इंश्योरेंस सेक्टर में भी प्रवेश कर चुके है, अगस्त 2019 में उदय कोटक को 27 लाख रुपये सैलरी मिली थी जो किसी भी भारतीय बैंक द्वारा किसी CEO को एक महीने में दी गई सबसे ज्यादा है।

6. राधाकिशन दामनी (Radhakishan Damani)

Top 10 Richest People in India

देश के छठे धनी व्यक्ति राधाकिशन दमानी है, राधाकिशन दमानी मुंबई स्टॉक मार्केट के एक इन्वेस्टर थे जिन्होंने आगे चलकर सुपरमार्किट रिटेल चैन D’Mart की शुरुआत की थी। 2007 में शुरू हुई ये रिटेल चैन आज के समय में दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली रिटेल चैन बन चुकी है। राधाकिशन दमानी की नेट वर्थ 2021 में $14.5 बिलियन है।

7. सावित्री जिंदल (Savitri Jindal)

Top 10 Richest People in India

देश के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में सातवां स्थान एक महिला उधोगपति सावित्री जिंदल का है जिनकी कुल संपति $12.8 बिलियन है। सावित्री जिंदल जिंदल ग्रुप के फाउंडर ओमप्रकाश जिंदल की पत्नी है, इस समय सावित्री जिंदल सॉफ्टवेयर, फार्मा और कन्जयूमर गुड्स कंपनी की मुख्या है।

8. कुमार बिड़ला (Kumar Birla)

Top 10 Richest People in India

देश के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में कुमार बिरला आठवें स्थान पर है और उनकी कुल संपति $12.7 बिलियन है। आदित्य बिड़ला ग्रुप के चैयरमैन कुमार बिड़ला अपने परिवार के व्यापार को आगे बढ़ा रहे है। उनकी कंपनी सीमेंट, टेलीकॉम, इंश्योरेंस, टेलिकॉम और फाइनेंसियल प्रोडक्ट के क्षेत्र में कार्यरत है

9. सायरस पूनावाला (Cyrus Poonawalla)

Top 10 Richest People in India

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की स्थापना करने वाले सायरस पूनावाला देश के 9वें सबसे अमीर आदमी है और इनकी कुल संपति $12.5 बिलियन है। आज उनके द्वारा स्थापित की गई सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के द्वारा ही कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा पहले भी बहुत सी घातक बीमारियों के लिए इनकी कंपनी द्वारा वैक्सीन बनाई जा चुकी है।

10. दिलीप शंघवी (Dilip Shanghvi)

Top 10 Richest People in India

देश के सबसे अमीर व्यक्तियों में दिलीप शंघवी दसवें स्थान पर है, इनकी 2021 में कुल संपति लगभग $11.2 बिलियन है। सन फार्मा के संस्थापक दिलीप शंघवी की कंपनी की गिनती देश में जेनेरिक दवाइयों के निर्माण में सबसे ऊपर है। इसके अलावा दिलीप ने एनर्जी एवं आयल से जुड़े प्रोजेक्ट्स में भी निवेश किया है।