Sachin Tendulkar भी जीते हैं आलिशान जिंदगी, किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है उनका 100 करोड़ का घर, देखें तस्वीरें
Sachin Tendulkar | जब 16 वर्ष की उम्र में उन्होने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा तो किसी ने भी ये उम्मीद नहीं की होगी कि ये छोटे कद का खिलाड़ी क्रिकेट की दुनिया में लंबे समय तक राज करेगा। अब तक तो आप समझ गए होंगे कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहें है, जी हां सचिन तेंदुलकर जिन्हें अक्सर क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है, उनका क्रिकेट करियर जितना लंबा रहा उतना ही ज्यादा शानदार रहा।
सचिन 24 साल तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के मैदान पर दिखाई दिए, इस दौरान उन्होंने अनगिनत रिकॉर्ड अपने नाम किये जिसमें सबसे ज्यादा टेस्ट रन, सबसे ज्यादा टेस्ट शतक, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक ऐसे बहुत से रिकॉर्ड इनके नाम है। खैर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, सचिन अपने परिवार जिसमें उनकी पत्नी, बेटा और बेटी के साथ मुंबई के बांद्रा में पेरी क्रॉस रोड पर एक आलीशान बंगले में रहते है। सचिन का ये घर उनके आलीशान क्रिकेट करियर की तरह ही बेहद आलीशान है, चलिए आज हम आपकों सचिन के इस घर की खूबसूरती के बारे में बताते है।
Sachin Tendulkar : दिल के बेहद करीब है ये घर
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को ‘पत्नी’ मानता था ये शख्स, अपहरण तक की दे दी थी धमकी
सचिन ने जबसे क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब से ही सफलता उनके कदम चूमने लगी थी, उन्हें बेशुमार धन-दौलत और शोहरत मिली, वैसे तो सचिन ने बहुत से घर खरीदे हुए है फिर भी मुंबई के बांद्रा में पेरी क्रॉस रोड़ पर स्थित उनका बंगला उनके दिल के ज्यादा करीब है। इसके पीछे ये वजह बताई जा रही है कि सचिन तेंदुलकर ने ये घर खुद अपने हिसाब से बनवाया है, सचिन परिवार समेत इस बंगले में 2011 से रहने लगे है, उनका ये घर बेहद ही आलीशान है और ये किसी महल से बिल्कुल भी कम नही है बल्कि बहुत से आलीशान होटल भी इस बंगले के आगे फीके है।
Sachin Tendulkar : 2007 में इस बंगले को इतनी कीमत में खरीदा था सचिन ने
सचिन वैसे तो बहुत से घर और प्रोपर्टी के मालिक है लेकिन उनके लिए ये घर बेहद खास है, सचिन ने 2007 में इस बंगले को एक पारसी परिवार से 39 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था, ये बंगला 6000 स्क्वायर फीट पर बना हुआ है। बताया जा रहा है कि सचिन ने इस बंगले को दुबारा से पूरा बनवाया है और इसमें उनके लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च किये थे, आज उनके इस बंगले की कीमत 100 करोड़ के आसपास है। बांद्रा में स्थित सचिन के इस बंगले को पूरी तरह से तैयार होने में 4 साल का समय लगा था, इस बंगले को खुद सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजली तेंदुलकर ने डिज़ाइन किया है।
Sachin Tendulkar : आखिर क्यों है सचिन का ये घर आलीशान
Yuvraj Singh के घर की कीमत उड़ा देगा आपके होश, अपार्टमेंट से दिखता है अरब सागर का अद्भुत नजारा
सचिन तेंदुलकर का ये आलीशान घर 5 फ्लोर में बना हुआ है जिसमें 2 मंजिल तो बेसमेंट में बनी हुई है, बंगले में एक बार मे आसानी से 40 से 50 गाड़िया पार्क हो सकती है, बंगले के ग्राउंड फ्लोर पर डाइनिंग रूम, मंदिर, ड्राइंग रूम और एक बड़ा हाल है। इस हाल में सचिन को मिली हुई ट्रॉफियां और मेडलों को सजाया गया है, इसी फ्लोर पर बने मंदिर में हर साल सचिन गणपति बप्पा की स्थापना करते है इसके साथ इस फ्लोर पर एक अति-आधुनिक किचन भी है।
अब बात पहली मंजिल की करे तो इसे मेहमानों के रुकने के लिए विशेष रूप से बनाया गया है जिसमें लक्ज़री की सभी सुविधाएं मौजूद है, मेहमानों के लिए इस फ्लोर पर दो बड़े कमरे बनवाये गए है, बंगले की दूसरी मंजिल सचिन के बच्चों के लिए है। इस फ्लोर पर बेटे अर्जुन और बेटी सारा के कमरे बने हुए है और उनके इस्तेमाल में आने वाली सभी चीजें यहां मौजूद है।
Sachin Tendulkar : और भी बहुत कुछ है सचिन के इस बंगले में
बंगले की तीसरी मंजिल पर सचिन और उनकी पत्नी अंजली का कमरा है, इसके साथ ही इसी फ्लोर पर एक मिनी थिएटर भी है जिसमें सचिन अक्सर अपने परिवार या अपने दोस्तों के साथ मूवीज का आनंद लेते है। सचिन ने बंगले की रूफ टॉप पर एक शानदार स्विमिंग पूल बनवाया हुआ है, उनके इस घर में सुख-सुविधाओं की सभी चीजें मौजूद है, इसके अलावा सचिन का केरल में एक सी फेसिंग घर है जिसकी कीमत तकरीबन 78 करोड़ है।