मिनटों में बनाये वेज शेज़वान फ्राइड राइस, वो भी स्ट्रीट स्टाइल में । Veg Schezwan Fried Rice Recipe in Street Style
Veg Schezwan Fried Rice | हम लोगों में से ज्यादातर लोगों को स्ट्रीट फूड पसंद होता है और हम लोग अक्सर ऐसे स्ट्रीट फूड की तलाश में रहते है लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस समय बाहर से कुछ भी खाना सेहत के लिहाज से बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। वैसे तो हम लोग घरों में खाने की नई रेसिपी आजमाते ही रहते है लेकिन उसमें वो स्वाद नहीं होता जो हमें अक्सर बाजार के खाने में मिलता है।
हम आपके लिए समय-समय पर नई-नई और स्वादिष्ट रेसिपी लाते ही रहते है और हम आज भी आपके लिए कुछ खास लेकर आये है और हमे पूर्ण विश्वास है कि इस रेसिपी को बनाने और खाने के बाद आपको मजा आ जायेगा। आज हम आपके लिए शेज़वान फ्राइड राइस की रेसिपी लेकर आये है जो बनाने में बेहद ही आसान है और खाने में एकदम स्ट्रीट स्टायल, तो चलिए शुरू करते है Veg Schezwan Fried Rice बनाना वो भी Street Style में।
Veg Schezwan Fried Rice के लिए सामग्री
बासमती चावल- 1 कप
नमक- 1 ½ टीस्पून
तेल- 2 टेबलस्पून
अदरक- 1 टीस्पून कसी हुई
गाजर- ½ कप बारीक कटी हुई
फ्रेंच बींस- ½ कप बारीक कटे हुए
शिमला मिर्च- ½ कप बारीक कटी हुई
पत्तागोभी- ½ कप बारीक कटी हुई
सोया सॉस- 1 टीस्पून
सचेज़वान सॉस- 1 ½ टीस्पून
विनेगर- 1 टीस्पून
टोमैटो सॉस- 1 टेबलस्पून
पहले चावल को उबाल लें
बिल्कुल रेस्टोरेंट की तरह घर पर ऐसे बनाएं सोयाबिन फ्राइड राइस | Soya Fried Rice Recipe
Veg Schezwan Fried Rice बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर एक पतीले में पानी भरकर उसे उबालने के लिए रख दीजिये, उससे पहले आप चावल को 15 से 20 मिनट के लिए भिगो कर रख दीजिए और उसके बाद चावल को अच्छे से धो लीजिए। जब पानी उबल जाए तो उसमें चावल डाल दीजिए और 5 मिनट के लिए पतीले को ढक कर चावल को पकने दीजिये, इसी दौरान चावल में 1 टीस्पून नमक और 1 टीस्पून तेल डाल दीजिये ताकि चावल का दाना-दाना अच्छे से खिल जाए।
बीच-बीच में चावल चेक करते रहिए और जब आपको लगे कि चावल पक चुके है तो गैस को बंद कर दीजिए। एक बात का ध्यान रखना है कि हमें चावलों को 90 प्रतिशत तक ही पकाना है, उसके बाद चावलों को पानी से अलग कर लीजिए और उन्हें किसी बड़ी प्लेट में फैलाकर उनका पानी सूखने के लिए रख दीजिए।
Veg Schezwan Fried Rice बनाने की विधि
Jeera Rice: इस तरीके से बनाएंगे जीरा राइस तो हर कोई पूछेगा कैसे बनाया
अब एक कड़ाही में तेल गर्म होने के लिए रख दीजिए, जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें अदरक का पेस्ट डालकर उसे अच्छे से भून लीजिये और फिर उसके बाद उसमें सभी कटी हुई सब्जियों को डाल कर अच्छे से मिला लीजिए। अब ऊपर से उसमें नमक डाल कर एक बार फिर मिला लीजिए, इसके बाद सब्जियों में उबले हुए चावल डाल कर उसके ऊपर शेज़वान सॉस, सोया सॉस, विनेगर और टोमैटो सॉस डालकर अच्छे से मिला लीजिए।
अब चावलों को अच्छे से मिलाने के बाद थोड़ी देर तक पकने दीजिये और फिर गैस बंद कर दीजिए, बन चुके चावलों को हरे धनिये से गार्निश कर दीजिए। तो लीजिये आपके स्वादिष्ट स्ट्रीट स्टाइल वेज शेज़वान फ्राइड राइस (Veg Schezwan Fried Rice) तैयार है।