Lifestyle

Tourist Destinations: बना रहे घूमने का प्लान तो इस बार जाएँ इन खूबसूरत डेस्टिनेशन पर, भूल जायेंगे शिमला, धर्मशाला

Tourist Destinations | पूरी दुनिया में कोरोना की वजह से पिछले साल से ही लॉकडाउन लगा हुआ है, भारत में भी पिछले साल कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था तो इस वर्ष कोरोना की दूसरी लहर की वजह से देश के लगभग सभी राज्यों में दुबारा से लॉकडाउन लगा दिया गया था। लॉकडाउन की वजह से हर क्षेत्र प्रभावित हुआ है और इसकी सबसे ज्यादा मार टूरिज्म सेक्टर पर पड़ी है। लेकिन अब धीरे-धीरे जैसे देश में लॉकडाउन हटाया जा रहा है वैसे ही काफी लंबे समय से अपने घर में लॉकडाउन की वजह से कैद लोग टूरिस्ट प्लेस की तरफ निकल पड़े।

उसी का परिणाम है कि बीते दिनों शिमला, धर्मशाला, मनाली, मसूरी जैसी जगह पर लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, एक दम से ज्यादा भीड़ आ जाने की वजह से यहां सभी होटल एकदम से हॉउसफुल हो गए और जिस जगह होटल खाली थे उन्होंने होटल रूम एकदम से काफी महंगे कर दिए थे।

शिमला, धर्मशाला से कम नहीं ये Tourist Destinations

Tourist Destinations

अगर आप भी कही घूमने का मन बना रहे है और ऐसी भीड़ देखकर आप मायूस हो गए है तो आपको चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे पर्यटन स्थलों (Tourist Destinations) के बारे में जानकारी लाए है जहां आप जाकर सुकून से अपना समय बिता सकते है।

डलहौजी की जगह जा सकते है चंबा

Beautiful Destinations

Hindi Speaking Countries: सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि इन देशों में भी बोली जाती है हिंदी

अगर आप डलहौजी जाने की सोच रहे है तो इस बार आप डलहौजी की जगह उसके पास ही स्थित चंबा जा सकते है। चंबा बेहद ही खूबसूरत पर्यटन स्थल (Tourist Destinations) है और यहां देश ही नहीं विदेश से भी काफी पर्यटक घूमने के लिए आते है। आप यहां अपने परिवार, दोस्तों या अपने पार्टनर के साथ घूमने आ सकते है, चंबा बेहद ही शांतिपूर्ण जगह है और यहां के बेहद ही खूबसूरत प्राकृतिक नजारें हर किसी को अपनी तरफ मोह लेते है।

शिमला को छोड़िए इस बार जाइये औली

Auli The Best Time to visit Indias Snow Tips Image 2

वैसे शिमला तो बहुत सारे लोगों की घूमने के लिहाज से बड़ी पसंदीदा जगह है लेकिन इन दिनों यहां पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है इस वजह से फिलहाल शिमला जाना सही नहीं है। इसके बदले आप उत्तराखंड में बसे औली जा सकते हैं, यहां से आप नंदा देवी के खूबसूरत नजारे देख सकते है तो वहीं दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित आर्टिफिशियल झील भी देख सकते है।

ऊटी की जगह कुन्नूर का बनाइये प्लान

Beautiful Destinations

बिना छत और बिना दीवार वाला ये अनोखा होटल, यहां एक रात के रूकने की कीमत सुनकर दंग रह जाएंगे आप » Youth Trend

केरल एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है जहां हर समय पर्यटकों का जमावड़ा देखने को मिल जाता है आमतौर पर टूरिस्ट (Tourist Destinations) केरल में ऊटी धूमने जाते है लेकिन अगली बार जब भी आप केरल जाए तो ऊटी की जगह कुन्नूर घूमने जरूर जाए। कुन्नूर ऊटी से मात्र 1 घंटे की दूरी पर ही है और यहां पर आप अपनी छुट्टियां बड़े ही सुकून से बिता सकते है। कुन्नूर के चाय एवं कॉफी के बागान तो वैसे भी पूरे देश में मशहूर है।

स्पीति वैली है लेह का बेहतर विकल्प

Beautiful Destinations

लेह अब एक मशहूर टूरिस्ट प्लेस (Tourist Destinations) बन चुका है इसलिए देश भर से पर्यटक यहां घूमने आते ही रहते है ऐसे में यहां भी भीड़ बढ़ चुकी है। आप अगर लेह जाने का प्लान बना रहे है तो आप लेह की जगह हिमाचल में स्थित स्पीती वैली घूमने जा सकते है, ये इलाका ग्लेशियरों और पहाड़ों से घिरा होने की वजह से बेहद ही खूबसूरत दिखाई देता है। स्पीति वैली में ही दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बारा शिग्रि ग्लेशियर मौजूद है, यहां आकर आप जीप और ट्रैकिंग का लुत्फ भी उठा सकते है।

नैनीताल को छोड़िए रामगढ़ जाइये

Beautiful Destinations

दिल्ली और उसके आसपास के इलाके से नजदीक होने की वजह से नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ हमेशा ही रहती है ऐसे में अपनी छुट्टियां बिताने के लिए आप नैनीताल की जगह रामगढ़ जा सकते है जहां आप अपनी छुट्टियों को बड़ी शांति पूर्वक बिता सकते है।

इस बार धर्मशाला नहीं पालमपुर जाइये

Beautiful Destinations

हिमाचल प्रदेश में स्थित धर्मशाला टूरिस्टों के बीच बेहद ही लोकप्रिय जगह (Tourist Destinations) है, इसी वजह से यहां लोगों की भीड़ उमड़ी रहती है। आप इसकी जगह पालमपुर जा सकते है, ये एक ऐसी जगह है जहां आप अपनी फैमिली के साथ बेहतर समय बिता सकते है।