क्या होती है काली जुबान, साइंस का इसके बारे में क्या कहना है?
श्राप, यक़ीनन यह शब्द सुनते ही आपका ध्यान चाहे कहीं भी हो आप एकदम से सतर्क हो जाते हैं। असल में यह एक ऐसा शब्द जो अच्छे अच्छों की हंसती-खेलती जिंदगी को तबाह कर सकता है। वहीँ दूसरी तरह वरदान वह शब्द है जो अचानक ही किसी की भी जिंदगी को संवार सकता है। अक्सर ही आपने शास्त्रों या पुरानों में श्राप और वरदान के बारे में सुना या पढ़ा होगा। या इसके अलावा आप धार्मिक कार्यक्रम जैसे रामायण या महाभारत, आदि में भी इस तरह से शब्दों का इस्तमाल होते हुए सुना होगा। प्राचीन काल में ऋषि मुनि इन दोनों ही शब्दों का अक्सर ही इस्तेमाल करते थे। हालाँकि आज की तारीख में लोग श्राप या वरदान जैसी बातें नहीं करता कोई मगर इसका मतलब ये नहीं है कि इनका इस्तेमाल ही नहीं होता है। वर्तमान में लोग श्राप को काली जुबान का नाम देते हैं।
क्या होती है काली जुबान
जी हाँ, और हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि यह शब्द ‘काली जुबान’ आपने भी जरुर सुन रखा होगा। मगर सवाल ये हैं की आखिर ये काली जुबान होता क्या है, और किस तरह के लोगों द्वारा इसका इस्तमाल किया जाता, संभवतः इसके बारे में आपको कुछखास जानकारी नही होगी। तो चाहिए आज हम आपको बताते हैं क्या होती है काली जुबान।
आपने देखा या सुना होगा कि प्राचीनकाल में जब कोई ऋषि मुनि किसी व्यक्ति या देवताओं से क्रोधित या प्रसन्न हो जाते थे तो वे उसे शाप या आशीर्वाद देते थे जो वो फौरन ही फलीभूत भी हो जाता था। आशीर्वाद तक तो उचित था मगर श्राप एक समस्या हो जाती थी तब खुद वही उस श्राप से मुक्ति का समाधान भी बताते थे। ठीक उसी तरह से आज भी आशीर्वाद और शाप फलीभूत होते हैं। अक्सर ही लोग जब भी कभी काली जुबान देखते हैं तो घबरा जाते हैं, क्योंकि उनके मस्तिष्क में इसे लेकर कई तरह के भ्रम घूमने लगते हैं। आमतौर पर लोगों को एक ही डर सताता है कि कहीं उसकी कही हुई बात सच ना हो जाएं।
क्या होती है काली जुबान, साइंस का इसके बारे में क्या कहना है | YouthTrend
यह भी देखा गया है कि ऐसे लोग काफी सोच-समझकर बोलते हैं और कई बार तो बात करने से भी कतराते हैं। क्योंकि एक दो बार से ज्यादा जब किसी शख्स की कही कोई बात बार बार सच होने लगती है तो लोग उसे काली जुबान कहते हैं। आमतौर पर ऐसा उस परिस्थिती में कहा जाता है जब उनकी कही हुई बातें नकारात्मक प्रभाव से जुड़ी होती है या आपका नुक्सान ही कराती है। इस स्थिति में लोग इसे बेहद ही अशुभ और अपशकुन की नजर से देखना शुरू कर देते हैं।
कैसे करें काली जुबान वाले लोगों की पहचान
आमतौर पर देखा गया है कि काली ज़ुबान वाले लोग अक्सर दूसरों के बारे में बुरा-भला ही बोलते रहते हैं। अगर किसी भी वजह से ऐसे लोगों से आपका विवाद हो जाए तो वे अपनी काली जुबान का इस्तेमाल करके आपके साथ किसी भी तरह का बुरा होने की बातें करने लगते हैं। बेहतर होगा कि ऐसे लोगों की पहचान करके जितनी जल्दी संभव हो उनसे उचित दूरी बना ली जाये या फिर उनके साथ आप अपना संपर्क ही तोड़ लीजिये।
समस्या ये है कि इस तरह की प्रविती वाले लोगों को आप जो कुछ भी चाहे अच्छा या बुरा कहिये वो हमेशा उसमे सिर्फ बुरे ही ढूंढते है। इस तरह के लोगों को आप उनकी एक खास आदत से पहचान सकते हैं क्योंकि वो अक्सर ही कहते हैं कि उस व्यक्ति का कभी भला नहीं होगा वो तो बुरी मौत मरेगा, आदि। इस तरह के नकारात्मक शब्द हमेशा उसकी जुबान से निकलती रहती है फिर चाहे मौका ख़ुशी या उत्सव का ही क्यों ना हो।
यह भी पढ़ें : केरल की पहली पसंद बनी लुंगी का है ये इतिहास, राजनीतिकरण से लेकर सांस्कृतिक महत्व
ठीक इसी प्रकार से वो हमेशा ही आपकी हर बात को काटने में माहिर होते हैं। आप जो कुछ भी बोलते हैं वो उसका ठीक उल्टा बोलेंगे। मान लीजिये यदि आपने ऐसे किसी व्यक्ति से कोई कारोबार या कोई नया काम शुरू करने की बात की तो बिना कुछ भी सोचे-समझे वो सिर्फ एक ही बात कहेगा, बहुत बड़ा नुक्सान हो जायेगा, घाटे में जाओगे, जान भी देनी पड़ जाएगी, आदि। उनकी जुबान से सिर्फ नकारात्मक बातें ही निकलती हैं, इस तरह के लोग खुद तो श्रापित होते ही हैं साथ ही साथ दूसरों को भी हर वक़्त कोसते और श्राप देते रहते हैं।
काली जुबान वाले लोगों से ऐसे बचें
जब किसी एक ही इन्सान द्वारा हर बार कुछ बुरा बोले जाने की वजह से हमेशा बुरा या गलत ही होता है तो हमारे दिमाग में उसे लेकर एक धारणाबन जाती है, काली जुबान वाली धारणा। मगर ऐसे लोगों से आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यदि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो यह एक किस्म की बीमारी है। बताया जाता है कि जिन लोगों की जीभ में काले धब्बे या हल्के काले बाल होते हैं वो एक गंभीर बीमारी से पीड़ित होते हैं। ये कैंसर और डायबिटीज़ के संकेत हो सकते हैं। इसके अलावा कई बार ऐसा भी होता है कि मुंह की अच्छे से सफाई नहीं करने की वजह से जुबान पर में बैक्टेरिया फैलने की वजह से भी जीभ का रंग काला हो जाता है। तो अब शायद आप भी काली जुबान का काफी मतलब समझ ही गए होंगे।