Mithun Chakraborty Lifestyle: इन आलिशान 5 Star Hotels में परिवार संग छुट्टियां बिताते हैं मिथुन दा
मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर पूरी इंडस्ट्री में धूम मचा रखी हैं, रोमांटिक फिल्मों के जमाने में एक्शन हीरो के रूप में मिथुन (Mithun Chakraborty) ने अपनी धाक जमाई हुई थी। हम में से बहुत ही कम लोग इस बात को जानते होंगे कि एक सफल अभिनेता होने के साथ-साथ मिथुन एक सफल बिज़नेसमैन भी है। वर्तमान समय में भले ही मिथुन ज्यादा दिखाई ना दे रहें हो लेकिन अभी भी उनकी गिनती बॉलीवुड के अमीर कलाकारों में होती हैं। आइए जानते हैं कि आखिरकार मिथुन चक्रवर्ती किस चीज का बिज़नेस करते हैं और आज हम उनके 5 स्टार होटल्स के बारें में भी जानने की कोशिश करेंगे।
Mithun Chakraborty का है होटल व्यवसाय
इस समय मिथुन चक्रवर्ती फिल्मो और रियलिटी शो में आने के अलावा अपना खुद का व्यापार भी कर रहे हैं, मिथुन 5 स्टार होटल्स की एक बहुत बड़ी श्रृंखला के मालिक हैं और उसका नाम हैं मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स। इन होटल्स से मिथुन की सालाना कमाई 250 करोड़ रुपये हैं और देश के बहुत से शहरों में इनके होटल्स स्थित हैं।
ऊटी में मौजूद हैं शानदार 5 स्टार होटल
मिथुन चक्रवर्ती का ऊटी से खासा लगाव हैं, उन्होंने अपनी बहुत सी फिल्मों की शूटिंग यहीं करी हैं और शायद इसलिए मिथुन ऊटी से दूर नहीं रह पाते हैं। मिथुन चक्रवर्ती की होटल श्रृंखला का एक शानदार 5 स्टार होटल ऊटी में भी मौजूद हैं, ऊटी के इस शानदार होटल में कुल 59 कमरें हैं इसके अलावा 4 Fully Furnished सुइट्स हैं। इसी होटल में हेल्थ फिटनेस सेंटर, स्विमिंग पूल इत्यादि सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
इसके अलावा मिथुन का मसिनागुड़ी में एक मोनार्क सफारी पार्क भी हैं जिसमे 14 ट्विन्स मचान, 4 स्टैंडर्ड कमरें, multicuisine रेस्टोरेंट और 16 बंगले हैं। मनोरंजन के लिए यहां हॉर्स राइडिंग, जीप जंगल सफारी, बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड भी हैं, यहां तक कि इस सफारी पार्क में नॉन-एसी कॉटेज, बंगले और मचान भी हैं।
परिवार के साथ यही बिताते हैं समय
बताया जाता हैं कि जब भी मिथुन अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाते हैं तो अपने इसी होटल में आकर परिवार के साथ समय बिताना पसंद करते हैं, होटल्स बिज़नेस मिथुन चक्रवर्ती और उनके बेटे मिलकर करते हैं और जब भी मिथुन चक्रवर्ती शहर की तेज रफ्तार जिंदगी से कुछ समय निकालकर सुकून के साथ रहना चाहते हैं तो वो ऊटी के इसी होटल में आते हैं।
ऊटी से बेहद खास लगाव हैं मिथुन को
ऊटी से बेहद लगाव होने के कारण ही मिथुन ने ऊटी में अपने इस होटल को बनवाया हैं ताकि वो कभी भी ऊटी से दूर ना जा सकें और जब भी मन करें वो यहां आकर सुकून के पल बिता सकें। ऊटी के अलावा मिथुन के दक्षिण भारत के कुछ शहरों में भी होटल हैं, होटल्स के अलावा देश के बहुत से शहरों में उनके शानदार फ्लैट हैं। मुंबई में फ्लैट के अलावा उनके 2 बंगले भी हैं। होटल के अलावा मिथुन चक्रवर्ती को कुत्तों से विशेष लगाव हैं तभी उनके पास अलग-अलग नस्लों के कुल 76 कुत्ते हैं।