बच्चे को दूध में मिलाकर दें ये चीज, छूट जाएगी बिस्तर पर पेशाब करने की आदत
हर माँ इस बात से परेशान रहती हैं कि उनके बच्चे बड़े होने के बाद भी बिस्तर गीला कर देते हैं| ऐसे में यदि आपका भी बच्चा बड़ा होने के बावजूद बिस्तर गीला कर देता हैं तो उसे डांटे नहीं बल्कि प्यार से समझाएँ कि ऐसा करना सही नहीं होता हैं| लेकिन फिर भी आपका बच्चा बार-बार बिस्तर पर पेशाब करता हैं तो अपने बच्चे को दूध में ये चीजें मिलाकर पीने को दे| दरअसल ये सभी ऐसी चीजें हैं, जिसे दूध में मिलाकर बच्चे को पिलाने से बच्चे का बिस्तर गीला बिस्तर पर पेशाब करने की आदत छुट जाती हैं|
दूध में ये चीजें मिलाकर दें, नहीं होगी बिस्तर पर पेशाब
(1) वैसे तो छोटे बच्चो का बिस्तर गीला करना आम बात हैं लेकिन यदि बच्चा तीन साल का हो जाए और वह बातों को समझने और बोलने लगे तो उसका बिस्तर गीला करना सही नहीं माना जाता हैं| ऐसे में माता-पिता उसे समझाते हैं कि वो बड़ा हो गया हैं और उसका बिस्तर गीला करना गलत बात हैं| लेकिन समझाने के बावजूद आपका बच्चा बिस्तर गीला करता हैं तो आप उसे एक ग्लास गुनगुने दूध में एक चौथाई चम्मच जायफल घिस कर दे|
(2) इसके अलावा आप अपने बच्चे के बिस्तर गीला करने की आदत छुड़ाने के लिए उसे प्रतिदिन सुबह खाली पेट दूध के साथ शहद मिलाकर पीने को दे|
(3) यदि आपका बच्चा नींद में पेशाब कर देता हैं तो उसे रोजाना दो से तीन केले खिलाएँ|
(4) बिस्तर गीला करने की आदत छुड़ाने के लिए अपने बच्चे को तीन से चार अखरोट खिलाएँ|
(5) यदि आप अपने बच्चे को भीगी हुयी किशमिश खिलाते हैं तो उसके बिस्तर पर पेशाब करने वाली आदत छुट जाएगी|
दरअसल भीगी हुयी किशमिश खाने से पेशाब कम लगती हैं|
(6) बहुत बार ऐसा होता हैं कि बच्चे ठंड होने की वजह से बिस्तर पर ही पेशाब कर देते हैं| ऐसे में आप उसे रात को सोने से एक घंटे पहले हल्का गुनगुना दूध पीने को दे|
(7) बिस्तर गीला करने की आदत छुड़ाने के लिए आप अपने बच्चे को एक कप गुनगुना पानी में पीसी अजवाइन घोलकर पीला दे, इससे भी बच्चे बिस्तर पर पेशाब करने की आदत छोड़ देते हैं|
यह भी पढ़ें : बिस्तर पर भूल से भी ना करें ये गलती वरना रूठकर चली जाएंगी माता लक्ष्मी