How to Find Spy Camera in Hotel Rooms: होटल में लगे स्पाई कैमरे को कैसे ढूंढें?
Spy Camera | घूमना-फिरना किसे पसंद नहीं होता, वैसे भी कहा जाता है कि साल में एक-दो बार तो सबको कही ना कही घूमने अवश्य जाना चाहिए। कुछ लोग तो घूमने के इतने शौकीन होते है कि किसी का साथ मिले या ना मिले वो अकेले ही घूमने निकल पड़ते है। जब हम अकेले घूमने या किसी और काम से शहर के बाहर जा रहे होते है तो हमे उतनीं चिंता नहीं होती बल्कि जब हम अपने परिवार के साथ कही घूमने या कही बाहर जाने का प्लान बनाते है तो उसके लिए हमें बहुत सी तैयारियां भी करनी पड़ती है।
सबसे बड़ी चुनौती होती है अच्छे और बढ़िया होटल चुनने की, क्योंकि हर कोई चाहता है कि घर से बाहर निकलने पर ऐसे होटल में रुकने को मिले जहां आपको वो हर सुविधा मिले जिसके लिए आप होटल में रुके है। लेकिन होटलों में रुकते समय हमें सावधानी भी रखने की जरूरत होती है क्योंकि अक्सर ऐसा देखा गया है कि कुछ होटलों में कमरों के अंदर खुफिया कैमरे (Spy Camera) लगे होते है जो उस होटल में रुक रहे लोगों की प्राइवेसी के लिए खतरा है। आज हम आपको कुछ ऐसी तकनीकें बताने जा रहे है जिन्हें फॉलो करके आप भी ऐसी किसी समस्या से बच सकते है।
Spy Camera: होटल रूम में हर तरफ रखें निगाहें
जब भी आप किसी भी होटल में चेक-इन करें तो अपने रूम में जाने के बाद सबसे पहले कमरें को अच्छी तरह से देख लीजिए कि कमरें में कुछ भी अजीबोगरीब तो नहीं हैं। अगर आप को कमरें में कुछ भी संदेहास्पद लगें या कोई भी चीज अपनी जगह से हटी हुई दिखाई दे तो तुरंत सावधान हो जाये। इसके अलावा अगर कमरें में आपको कुछ भी अजीब दिखाई देने वाली डिवाइस दिखाई दे तो बिना देर किए हुए होटल स्टाफ या मैनेजर को सपंर्क करे क्योंकि आजकल नजर रखने के लिए बहुत ही छोटे कैमरे (Spy Camera) आने लगे है।
मोबाइल की मदद से ढूंढिए छिपे हुए कैमरे
ये देखने के लिए कि क्या आप जिस रूम में रुके है उसमें कोई छिपा हुआ कैमरा (Spy Camera) है या नहीं ये देखने के लिए पहले कमरें की सभी लाइट्स बंद कर दीजिए और फिर मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाकर उसे पूरे कमरें में घुमाइए। दरअसल जब भी किसी भी तरह की रोशनी कैमरे के लेंस पर पड़ती है तो वो उस पर रिफ्लेक्ट जरूर करती है। इसीलिए जब फोन की फ्लैशलाइट कैमरे पर जाएगी तो वो दूर से ही दिखने लग जायेगा।
Tips जो करते है आपको सतर्क
कमरें में जाने के बाद अगर आपको कुछ भी अजीब दिखाई दे तो तुरंत ही उसके ऊपर तौलिया डाल दे, इसके अलावा अगर आपको कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण दिखे जो आप को देखने में अजीब लगे तो उसे तुरंत ही बिजली से अनप्लग्ड कर दे और उन्हें अलमारी में रख दीजिये। आजकल कुछ ऐसी भी मोबाइल एप आने लग गयी है जिन्हें इंस्टाल करने के बाद आप ये पता लगा सकते है कि कमरे में कोई कैमरा (Spy Camera in Hotel Rooms) है या नहीं।