Health

Cardiac Arrest : कोई डांस करते, तो किसी ने मंच पर एक्टिंग के दौरान अचानक तोड़ा दम, क्या ज्यादा Excitement ले रही जान

Cardiac Arrest : पिछले कुछ दिनों कई ऐसे वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें आपने देखा होगा कि कोई करते हुए डांस तो कोई एक्टिंग करते हुए अचानक गिरा और फिर उसकी मौत हो गई। ये सभी वीडियो काफी चौंकाने वाले थे, हर कोई इन्हें देखकर यही सोच रहा था कि भला कैसे कोई अच्छा-खासा इंसान डांस-एक्टिंग करते हुए मर सकता है। बता दें कि पिछले 40 दिनों में इस तरह से 7 लोगों की मौत हुई। आइए इन सभी मामलों पर एक नजर डालते है और इस बारे में हम विस्तार जानते है कि आखिर इस तरह की मौत के पीछे की असली वजह क्या रही….

Cardiac Arrest : एक नजर पिछले मामलों पर

Cardiac Attack

भगवान शिव का अभिनय करते हुए कलाकार की मौत

बता दें कि अभी हाल ही में 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मछली शहर से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें रामलीला में भगवान शिव का अभिनय करने के दौरान कलाकार की मौत हो गई। इस वीडियो में एक युवक आरती कर रहा है। उसी समय शिव बना कलाकार अचानक नीचे गिर जाता है और मौके पर ही वो दम तोड़ देता है।

Cardiac Attack

मौत का कारण- शिव कलाकार की मौत का कारण नहीं पत चल पाया क्योंकि पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ था। वहीं इस बारे में एक्सपर्ट का कहना है कि शिव का अभिनय कर रहे कलाकार की अचानक मौत होना कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Attack) हो सकता है। ज्यादा एक्साइटमेंट के कारण धड़कने बढ़ जाती है, जिसके कारण हार्ट अटैक आ जाता है।

डांस फ्लोर पर डांस करते हुए मौत

ऐसा ही एक वीडियो 2 सितंबर को बरेली से सामने आया था, जिसमें एक 45 साल के प्रभात कुमार अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी में डांस कर रहे थे, तभी अचानक वे डांस फ्लोर पर ही गिरे और उनकी मौत हो गई। इस वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे वो मस्ती में डांस करते नजर आ रहे है।

Cardiac Arrest

मौत का कारण- प्रभात की मौत का कारण कार्डियक अटैक (Cardiac Attack) बताया गया। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों के अनुसार प्रभात की मौत हार्ट अटैक से हुई है। डॉक्टरों ने बताया इसके पीछे बड़ा कारण पहले से ही हार्ट की किसी समस्या से ग्रसित होना भी हो सकता है।

रावण का अभिनय कर रहें कलाकार की मौत

वहीं 4 अक्टूबर को अयोध्या के रुदौली गांव से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें रावण का अभिनय कर रहे पतिराम नाम के शख्स की मौत हो गई। वह रामलीला का मंचन कर चेजिंग रूम जा रहे थे। तभी अचानक गिर गए, वहां उपस्थित लोगों को लगा कि रस्सी में फंसकर वो गिर गए हैं। उन्हें लोगों ने उठाया, तो बेहोश थे। इसके बाद उनको कूलर के सामने लिटाया गया। फिर लोग उन्हें एंबुलेंस से लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Cardiac Attack

मौत का कारण- पतिराम के मौत का कारण हार्ट फेल होना बताया गया। वहीं डॉक्टर के अनुसार Cardiac Attack किसी भी इंसान को आ सकता है। कई बार ज्यादा एक्साइटमेंट होने के कारण ‘एड एनर्जी ड्राइव’ बढ़ जाती है, जिससे हार्ट कोलैप्स कर जाता है।

डांडिया खेलने के दौरान युवक की मौत

वहीं 1 अक्टूबर की रात अयोध्या से भी डांडिया खेल रहें एक 20 वर्षीय युवक विजय का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसकी अचनाक इस दौरान उसकी मौत हो गई। इस वीडियो को देख हर कोई वहां चौंक गया।

मौत का कारण- विजय की मौत का कारण हार्ट फेल बताया गया है। डॉक्टर ने बताया तेजी से डांस करते समय या ज्यादा एक्साइटमेंट के समय हार्ट का रिदम बिगड़ जाता है और कार्डियक अरेस्ट से अचानक मौत भी हो जाती है।

हनुमान की एक्टिंग करने के दौरान मौत

एक ऐसा ही वीडियो मैनपुरी से सामने आया था, जहां गणेश उत्सव के दौरान 35 वर्षीय रवि शर्मा हनुमान की एक्टिंग कर रहे थे, इस दौरान वे डांस करते-करते बेहोश होकर गिर गए और उठे ही नहीं। शुरु में उन्हे देख लोगों को लगा कि शायद वो एक्टिंग कर रहा है। जब कई मिनट बाद भी युवक नहीं उठा तो लोग स्टेज पर पहुंचे। वह बेहोश था, इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Cardiac Attack

मौत का कारण- रवि शर्मा की मौत का कारण भी हार्ट अटैक बाताया गया था। डॉक्टर के अनुसार रामलीला मंचन में कलाकार लगातार काम करते रहते हैं। उन्हें सही से आराम नहीं मिल पाता है। जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

हनुमान की एक्टिंग कर रहे कलाकार की मौत

वहीं 2 अक्टूबर की रात फतेहपुर के रामलीला का भी एक वीडियो सामने आया था, जहां हनुमान का रोल निभा रहे 55 साल के रामस्वरूप की अचानक मौत हो गई थी। वे डांस करते-करते अचानक मंच से नीचे गिर गए थे। जिसके बाद लोग उन्हें हॅास्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौत का कारण- रामस्वरुप की मौत का कारण भी हार्ट अटैक बताया गया था। डॉक्टर ने बताया कोविड के बाद हार्ट पेशेंट की संख्या बढ़ी है। टेंशन या एक्साइटमेंट के कारण ही ज्यादातर लोगों का हार्ट फेल हो जा रहा है।

पंडाल में डांस के दौरान युवक की मौत

3 अक्टूबर की रात आगरा के पिनाहट के कस्बा में देवी पंडाल से भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें माता के भजनों पर झूम रहे एक शख्स की नाचते-नाचते अचानक मौत हो गई थी। लोगों ने समझा की वह डांस करते-करते मत्था टेक रहा है। मगर, कुछ देर बाद जब वो नहीं उठा तो लोगों ने उसे उठाया, लेकिन वे नहीं उठा। तो इसके बाद लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत तका कारण- बता दें कि इस शख्स की मौत का कारण नहीं पता चल पाया, क्योंकि पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

इस बारे में SGPGI के कार्डियो सर्जरी डिपार्टमेंट के प्रमुख प्रोफेसर निर्मल गुप्ता का कहना है कि कोरोना के बाद से ह्यूमन बॅाडी में ‘होल बॉडी इन्फ्लेमेशन’ के मामलों में वृद्धि हुई हैं। उन्होंने बताया कि अभी हाल के दिनों में अचानक से बढ़ रहे कार्डियक डेथ के मामलों के पीछे ये भी एक प्रमुख कारण हो सकता हैं। इसके अलावा कम उम्र में हार्ट का पेशेंट बनने के पीछे भी ये वजह हो सकती हैं।

Cardiac Attack

वहीं इस बारे में लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. भुवन चंद्र तिवारी ने बताया कि, इन सभी मौत के पीछे का बड़ा कारण पहले से ही हार्ट की किसी समस्या से ग्रस्त होना भी हो सकता है। उन्होंने बताया कि, ऐसा हर मामले में हो, यह भी जरूरी नहीं है।’

Cardiac Arrest : वजह

डॉ. भुवन ने आगे बताया कि ‘कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) किसी भी इंसान को आ सकता है। कभी-कभी ज्यादा एक्साइटमेंट होने के कारण ‘एड एनर्जी ड्राइव’ बढ़ जाती है। ऐसे में हार्ट कोलैप्स कर जाता है। इसके अलावा हार्ट के मसल स्ट्रांग होने के कारण ‘एड एनर्जी ड्राइव’ के दौरान उनके मसल में सिकुड़न ज्यादा होने के मामले भी सामने आए हैं। ऐसे समय में हार्ट का रिदम बिगड़ जाता है और अचानक मौत भी हो जाती है।’

Cardiac Attack

हार्ट में इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट की वजह

आप सभी जानते होंगे कि नॉर्मल हार्ट रेट एक मिनट में 72 बार धड़कता है। मगर, जब यह रेट 200-250 या 300 बीट प्रति मिनट हो जाती है, तो हार्ट इफेक्टिव तरीके से ब्लड पंप नहीं कर पाता है। जिससे ब्रेन में सप्लाई नहीं पहुंचने के कारण मौत हो जाती है। इसके अलावा हार्ट में कंडक्शन सिस्टम होता है, जिसमें इलेक्ट्रिकल करंट एक जगह से दूसरे जगह तक फ्लो करता है। इसकी वजह से हार्ट में सिकुड़न होती है और नॉर्मल सीक्वेंस में हार्ट बीट करता है।

Cardiac Attack

Cardiac Arrest : लक्षण

बता दें कि कार्डियक अरेस्ट इतना अचानक होता है कि आप इसके लक्षणों को कई बार पहचान या महसूस भी नहीं कर पाएंगे। ऐसी स्थिति मरीज अचानक से बेहोश होकर गिर पड़ता है।

  • जब दिमाग में खून की सप्लाई बंद होती है तो आदमी अचानक से बेहोश होकर गिर पड़ता हैं, पीठ और कंधों को थपथपाने के बाद भी कोई रिएक्शन नहीं देता है।
  • व्यक्ति की दिल की धड़कने अचानक से बहुत तेज हो जाती हैं और वो नॉर्मल तरीके से सांस नहीं ले पाता है।

अन्य कारण

  • लाइफ स्टाइल में बदलाव से हार्ट डिसीज बेहद कॉमन हो गए हैं।
  • घर से बाहर का खाना और तला भुना खानपान हार्ट की बीमारी को बढ़ावा दे रहा है।
  • ज्यादा तंबाकू का सेवन भी जानलेवा साबित हो रहा हैं। बेहद कम उम्र के लड़के भी पान मसाला जैसे तंबाकू से बने उत्पाद उत्पादों का लगातार सेवन कर रहे हैं। इसका प्रभाव यह है कि दिल कमजोर हो रहा हैं।
  • ज्यादा अल्कोहल पीना भी हार्ट के लिए खतरनाक हैं। शराब के सेवन से शरीर में लिपिड और कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती हैं। इसका असर हार्ट अटैक के रूप में देखा जा रहा हैं।
  • स्ट्रेस भी हार्ट के समस्या को बढ़ावा दे रहा हैं। स्ट्रेस के बढ़ने के कारण हार्ट की समस्याएं बढ़ रही हैं।
Cardiac Attack

Cardiac Arrest से ऐसे करें बचाव

  • इसके लिए आपको फिट रहना सबसे जरूरी है। हेल्दी खाना खाएं, कम तेल, कम कोलेस्ट्रॉल और कम कार्ब वाली चीजें खाएं।
  • मीठी चीजों का सेवन न करें और मोटापे को कंट्रोल रखें।
  • हेल्दी लाइफस्टाइल जिएं, अपनी जिंदगी में खाने-पीने से लेकर सोने तक सभी चीजों का समय और नियम बनाएं। इससे आपकी लाइफ बैलेंस रहेगी और टेंशन कम होगी।
  • शराब और सिगरेट से बचें इससे आपको हार्ट संबंधी परेशानी हो सकती हैं। शराब और सिगरेट का सेवन आपके स्वास्थ्य पर असर डालता है

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें