कोरोना की जांच के लिए सरकार ने तय की कीमत, इतनी कीमत देकर घर बैठे करवा सकते हैं टेस्ट
कोरोना वायरस इस समय महामारी का रूप ले चुका हैं और ना केवल भारत अपितु समूचा विश्व इस महामारी की चपेट में आ चुका हैं हर देश इससे लड़ने के लिए अपने-अपने तरीके आजमा रहा हैं। स्वास्थ्य क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों के द्वारा इस बीमारी के लक्षण बता दिए गए हैं, यह भी कहा गया हैं कि जरूरी नही कि हर तरह की खांसी, जुकाम कोरोना वायरस ही हो, हालांकि इस बीमारी के लक्षण एक सामान्य बुखार की तरह ही होते हैं इसमे खांसी, जुकाम, गले में दर्द और सांस लेने में परेशानी हो सकती हैं। अगर आपको ऐसे कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तो आप नजदीकी कोरोना की जांच केंद्र पर जाकर इसकी जांच करवा सकते हैं।
सरकारी अस्पतालों में ही कोरोना की जांच की सुविधा उपलब्ध थी
इस बीमारी की जांच की सुविधा अभी तक केवल कुछ सरकारी अस्पतालों जैसे कि राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग अस्पताल इत्यादि। केवल सरकारी अस्पताल में कोरोना की जांच होने की सुविधा होने से ऐसे लोग जिन्हें अपने अंदर कोरोना के लक्षण लग रहे थे, उन्हें अपनी जांच करवाने में थोड़ी दिक्कत पेश आ रही थी।
अब प्राइवेट लैब भी कर सकेंगे टेस्ट
लोगों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने अब कोरोना वायरस की जांच के सुविधा प्राइवेट लैब में भी शुरू कर दी हैं, केंद्र सरकार ने प्राइवेट लैब में यह टेस्ट करवाने के लिए शुल्क निर्धारित कर दिया गया हैं ताकि प्राइवेट लैब ऐसे में मनमाना शुल्क ना वसूले। किसी भी व्यक्ति को निजी लैब में टेस्ट करवाने के लिए निर्धारित शुल्क 4500 रूपये हैं, जिसमे 3000 रुपये जांच के लिए और 1500 रूपये सक्रीनिंग के लिए।
घर से भी दे सकते हैं सैंपल
इसके अलावा टेस्ट करवाने के लिए आपको निजी लैब तक खुद जाने की आवश्यकता नहीं हैं आप चाहे तो अपने घर से भी सैंपल दे सकते हैं इससे लोगों को बाकी लोगों के संपर्क में आने से छुटकारा मिलेगा और इसके लिए लैब कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : आइए जानें, खुद से कैसे करें Corona की पहचान
हर किसी को आवश्यकता नहीं हैं जांच की
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि हर किसी को कोरोना की जांच करवाने की आवश्यकता नहीं हैं केवल वो लोग ही जांच करवाएं जो या तो विदेश से आए हैं या फिर उनके परिवार में से कोई विदेश से लौटा हैं। इसके अलावा वो लोग किसी भी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हैं जो विदेश से आए हैं तो उन्हें जांच करवाने की आवश्यकता हैं।
सैंपल पॉजिटिव होने पर सैंपल पुणे भेजा जाएगा
सरकार ने निजी लैब को निर्देश दिया कि अगर किसी व्यक्ति का सैंपल पोसिटिव हैं तो उसे पुणे में स्थित आईसीएमआर लैब में भेजना होगा ताकि व्यक्ति में कोरोना हैं या नहीं उसकी पुष्टि की जा सके।