गलती से भी चेहरे पर न लगाएं ये 7 चीजें, वरना बर्बाद हो जाएगी आपकी त्वचा
दोस्तों आज के समय में खूबसूरत दिखना कौन नहीं चाहता है फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की |इसके लिए हम तरह तरह के उपाय करते है ताकि हमारा चेहरा खूबसूरत बना रहे हालांकि आजकल के खानपान और केमिकल से भरे कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करने से आपका चेहरा और भी ज्यादा बर्बाद हो जाता है और कुछ ऐसे दाग धब्बे हमारे फेस पर ये केमिकल्स छोड़ जाते है जो लाख कोशिशो के बाद भी हटने का नाम नहीं लेते
इसीलिए आज हम आपको ऐसी 7 चीजें के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर आप अपने चेहरे पर लगाते है तो इसे तुरंत छोड़ दे लगाना क्योकि ये आपके स्किन को फायदा तो कम बल्कि स्किन को नुकसान ज्यादा करता है |
सिरका:
आपको अपने चेहरे पर कभी भी सिरका डायरेक्ट अप्लाई नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें कुछ मात्रा एसिड की भी होती हैं जो आपकी स्किन में इन्फेक्शन कर सकता हैं इसीलिए यदि आप इसे लगाते भी है तो पानी में मिलाकर ही लगाए.
बियर:
चेहरे पर बियर लगाने से बिलकुल बचना चाहिए क्योंकि इसमें मौजूद एसिडिक तत्व आपके चेहरे की चमक फींकी कर देते हैं और साथ ही ये आपकी स्किन को भी कर देता हैं. इतना ही नहीं यदि आप इसे ज्यादा मात्रा में चेहरे पर लगाएंगे तो इस से पिम्पल होने की सम्भावना बढ़ जाती हैं. इसलिए आपको भी अगर ब्यूटी टिप्समें बीयर लगाने की सलाह दे तो इसे इगनोर कर दे |
बेकिंग सोड़ा:
कई बार लोग ब्यूटी टिप्स में चेहरे पर बेकिंग सोड़ा लगाने की सलाह देते हैं लेकिन इसे लगाने से चेहरे की रंगत फींकी पड़ती हैं और इसमें मौजूद लीड आपके चेहरे पर मुंहासे की समस्या पैदा कर सकते है |
पुदीना:
पुदीना भी आपके चेहरे के लिए हार्मफुल है क्योकि पुदीना के अन्दर मेंथोल पाया जाता हैं जो आपकी स्किन को लाल कर सकता हैं. इसके अतिरिक्त चेहरे पर पुदीना लगाने से सांवलापन बढ़ता हैं|
टूथपेस्ट:
इस समय अगर आप यू tube से ब्यूटी टिप्स ले रहे होंगे तो आपको कई विडियो में कई लोग चेहरे पर टूथपेस्ट लगाने की सलाह देते हैं. लेकिन आपको बता दे कि टूथपेस्ट का स्किन पर प्रयोग करने से झुर्रियां और झाइयाँ जैसी समस्यां हो सकती हैं.
बॉडी लोशन:
बॉडी लोशन जो की हमारे शरीर को मुलायम बनाने के लिए बनाया जाता है लेकिन कई लोगो की आदत होती हैं कि वो बॉडी लोशन को अपने चेहरे पर भी लगा लेते हैं. ऐसा करने से इसमें मौजूद केमिकल्स आपके चेहरे की स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसलिए कोशिस यही करें की अपने चेहरे पर सिर्फ फेस क्रीम का ही प्रयोग करे.