सिर्फ 5 रूपये में निम्बू के इस उपाय से बवासीर को जड़ से कर सकते हैं खत्म, जानें कैसे
बवासीर (piles) काफी परेशान कर देने वाली है जो किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है। इस समस्या के होने के बाद शायद कई बार आप हंसी का पात्र भी बन सकते हो, क्योंकि काफी लोगों के लिए यह समझना काफी मुश्किल हो जाता है कि असल मे यह समस्या कितनी पीड़ादायक है। इससे पीड़ित हो जाने पर आपके मलत्याग करने वाले स्थान पर मस्से उठ जाते है। इस दौरान जब आप मल त्याग करने जाते हो, आपको एक तेज दर्द महसूस होता है। इसके अलावा मलत्याग के दौरान आपको खून भी आ सकता है, बवासीर अंदरूनी या बाहरी दोनों ही प्रकार का हो सकता है। वैसे आपको बताते चलें कि इसका इलाज बेहद सस्ती चीज यानी निम्बू से भी किया जा सकता है और आज हम आपको बताएँगे कि निम्बू से बवासीर का इलाज कैसे किया जा सकता है।
निम्बू से बवासीर का इलाज
आज हम आपको बताएँगे बवासीर के इलाज के बारे में जो मात्र 5 रुपये के निम्बू से ही आसानी से किया जा सकता है लेकिन उससे पहले हम आपको बताएँगे बवासीर (Piles) के प्रकारों के बारे में, कि आखिर कितने तरह के होते हैं बवासीर और किस तरह का उपाय कर के इससे निजात पाया जा सकता है।
बवासीर के प्रकार
खूनी बवासीर
खूनी बवासीर आमतौर पर बिना खून वाले बवासीर से ज्यादा कष्ट देने वाला हो सकता है। बता दें कि मलत्याग के दौरान आपके मलत्याग वाले स्थान से खून आने लगता है जिस वजह से शरीर मे खून की कमी भी देखने को मिल सकती है।
बिना खून वाला बवासीर
इस बवासीर में आपको खून निकलने जैसी समस्या तो नही होती है, लेकिन आपके मलत्याग वाले स्थान पर मस्से उठना शुरू हो जाते है। इस दौरान जब आप मलत्याग करते है तब आपको काफी परेशानी और दर्द का सामना करना पड़ सकता है। मतलब यह भी आपके लिए काफी दर्द भरा हो सकता है।
बवासीर होने के कारण
अगर आपके परिवार में किसी को यह जटिल समस्या है, तो हो सकता है बेड पर रहने के दौरान आपको भी यह बीमारी हो जाये। इसके अलावा गलत खान-पान भी इस बीमारी के होने का मुख्य कारण होता है। अगर आप बाहर का तला हुआ खाना या मसालेदार खाने के शौकीन है, तो यह मुमकिन है कि आप इस समस्या के शिकार हो सकते हैं। इसके अलावा मोटापा, एनल वाला सेक्स, अनुवांशिकता, अधिक वजन उठा, गर्भावस्था या मोटापा जैसे कारणों से भी बवासीर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है।
यह भी पढ़ें : संजीवनी बूटी भी इसके आगे है फेल, धरती पर अमृत है ये चीज मिल जाए तो छोड़ना मत
लक्षण
1 अधिक दर्द और मलत्याग वाले गुदा पर चोट लगने या हानि पहुँचना
2 मलत्याग वाले स्थान से खून निकलना
3 दर्दनाक मस्से ओर सूजन उठना
4 तेज चुभन ओर खुजली का होना
बवासीर का घरेलू उपचार
दूध ओर नींबू
यह उपचार बवासीर को खत्म करने के लिए काफी फ़ायदेमंद है। सबसे पहले आपको सुबह खाली पेट एक कप दूध लेना है। अगर गाय का दूध है, तो ओर भी ज्यादा अच्छा है। अब आपको एक कप दूध में एक चम्मच नींबू पानी मिलाने के तुरंत बाद ही उसे पी लेना है। इस उपाय को तब तक दोहराए जब तक आपको फायदा ना पहुंचने लगे।
छाछ
छाछ बवासीर को खत्म करने में मदद करता है। छाछ बवासीर के दौरान उठने वाले दर्द और सूजन को खत्म करने में मदद करता है। आप रोज़ाना एक गिलास छाछ में अजवाइन मिलाकर इसका सेवन करे। आपको कुछ ही दिनों में इससे फायदा देखने को मिलेगा।