सात दिनों तक पैरों में बांधें केले के छिलके, फिर आपके शरीर में होंगे ये फायदे
हर मौसम में केला मिलता हैं और बहुत सारे लोग इसे बड़े प्यार से खाते हैं क्योंकि इसे छिलने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती हैं| दरअसल आपने केले खाने के फायदे के बारे में बहुत सुना होगा लेकिन केले के छिलके के फायदे के बारे में शायद ही आप जानते होंगे| बता दें कि बहुत सारे लोग केले को छिलके सहित खाते हैं तो बहुत सारे लोग छिलके को घी में फ्राई करके खाते हैं क्योंकि केले के छिलके का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं| ऐसे में आज हम आपको केले के छिलके के फायदे के बारे में बताने वाले हैं|
यह भी पढ़ें : दूध के साथ भूल से भी न खाएं केला, वरना हो सकते हैं इन बिमारियों का शिकार
(1) यदि आपको जूते या सैंडल पहनने से पैरों में गांठ हो जाते हैं या फिर आपके पैरो की त्वचा शख्त हो जाती हैं तो आप केले के छिलके को अपने पैरों में बांध ले और फिर मोजा पहन कर सो जाए| सुबह उठकर केले के छिलके को फेंक दे, ऐसा आप कुछ दिनों तक करे आपके पैरों की त्वचा मुलायम हो जाएगी|
(2) यदि आपके चेहरे पर कील-मुहाँसे बार-बार होते हैं तो आप केले के छिलके को अपने चेहरे पर कुछ दिनों के लिए रगड़े, ऐसा करने से आपके चेहरे पर आए कील-मुँहासे जल्द ही दूर हो जाते हैं|
(3) यदि आप अपने चेहरे के झुर्रियों को दूर करना चाहते हैं तो केले के छिलके को अपने चेहरे पर कुछ देर रगड़े, ऐसा करने से आपके चेहरे की झुर्रियां दूर हो जाएगी|
(4) यदि आप अपने चोट के निशान को मिटाना चाहते हैं तो केले के छिलके को चोट के निशान पर रगड़े| दरअसल जब आपका चोट ठीक हो जाए तभी से केले को छिलके को चोट वाले निशान पर रगड़ना शुरू कर दे, ऐसा करने से आपके चोट के निशान हमेशा के लिए मीट जाएंगे|
(5) यदि आपके दाँत पीले हो गए हैं तो आप केले के छिलके को रोज सुबह अपने दाँतो पर कुछ देर के लिए रगड़े, ऐसा करने से आपके दाँतो का पीलापन धीरे-धीरे दूर होने लगेगा और आपके दाँत दूध के जैसे सफ़ेद हो जाएंगे, ऐसा आप लगातार एक हफ़्तों तक करे