Elon Musk की गर्लफ्रेंड ने जताई अपने दिल की तमन्ना, मंगल ग्रह पर मरने की है ख्वाइश
Viral Desk | दुनिया के शीर्ष अरबपतियों में शुमार SpaceX और Tesla कंपनी के मालिक और उद्योगपति Elon Musk की गर्लफ्रेंड यानी उनकी पत्नी ग्रिम्स जो एक कनाडाई संगीतकार, गायक, रिकार्ड निर्माता, संगीत वीडियो निदेशक और दृश्य कलाकार है। आपको बता दें कि पिछले काफी समय से ग्रिम्स अपने पति एलन मस्क (Elon Musk) की तरह ही मंगल ग्रह पर रहने के सपने देखती रहती है। ग्रिम्स ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर स्टारबेस, टेक्सास में एक स्टारशिप रॉकेट के सामने खड़े होकर खुद की एक तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है ‘Ready to die with the Red Dirt of Mars beneath my feet’ जिसका मतलब है कि ‘वह मंगल ग्रह पर मरने के लिए तैयार हैं’। ग्रिम्स का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब अरबपति एलन मस्क मंगल ग्रह पर जाने के लिए अपने स्टारशिप रॉकेट का लगातार परीक्षण कर रहे हैं।
49 साल से Elon Musk कर रहे मंगल पर जाने की तैयारी
जिसके लिए 49 साल के Elon Musk और उनकी स्पेस एक्स कंपनी मंगल ग्रह पर इंसानों को ले जाने के लिए एक रॉकेट को परफेक्ट करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। हालांकि एलन मस्क को अपने शुरुआती परीक्षणों में असफलता का सामना करना पड़ा है। कंपनी के Starship प्रोटोटाइप के SN11 रॉकेट ने टेक्सस में मंगलवार सुबह उड़ान तो भरी लेकिन लैंडिंग से पहले ही ब्लास्ट हो गया। इससे पहले SN10 रॉकेट लैंड भी हुआ था लेकिन कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया था। इसकी पिछली सीरीज SN9 और SN8 के साथ भी ऐसा ही हादसा हुआ था। इन विफल परीक्षणों पर एलन का कहना है कि यह प्रयोग और इनोवेशन की दुनिया है। इसमें इस तरह की असफलताएं आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं।
बात करें ग्रिम्स कि तो ये पहली बार नहीं है जब कनाडाई संगीतकार ने मंगल ग्रह पर जाने की बात की है, इससे पहले भी एक सवाल जवाब के दौरान ग्रिम्स ने कहा था कि वह 50 साल की उम्र में मंगल ग्रह पर जाना चाहती हैं। ताकि लाल ग्रह पर इंसानों की बस्ती बसाने में मदद की जा सके। ग्रिम्स का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब एलन मस्क ने ऐलान किया है कि वह तीसरे विश्वयुद्ध से पहले मंगल ग्रह पर इंसानी बस्तियां बसा देंगे। ग्रिम्स लगातार मंगल ग्रह से जुड़ी रहती हैं। इससे संबंधित हाल ही में ग्रिम्स ने अपने डिजिटल आर्ट कलेक्शन की नीलामी की थी। ऑनलाइन नीलामी में पूरा कलेक्शन 20 मिनट के अंदर 5.8 मिलियन डॉलर्स यानी 42.40 करोड़ रुपए में बिक गया। ग्रिम्स ने इस कलेक्शन को वॉरनिम्फ नाम दिया है। इसमें उन्होंने दिखाया है कि कैसे एक एंजेल बच्चा मंगल ग्रह की रक्षा कर रहा है। आपको बता दें कि सिंगर ग्रिम्स और एलन मस्क का एक बेटा भी है, जिसका नाम X Æ A-Xii है। जब एलन मस्क ने इस नाम का जिक्र सार्वजनिक तौर पर किया था तो काफी चर्चा हुई थी।