Lifestyle

Alum Benefits: फिटकरी का एक टुकड़ा लेकर शरीर के इस हिस्से पर रगड़ ले फिर देखें कमाल

Lifestyle Desk | बहुत समय पहले से ही लोग फिटकिरी का इस्तेमाल खाना पकाने की वस्तुओं में करते हैं। इसका प्रयोग अन्य चीजों के लिए भी किया जाता है। इसके इस्तेमाल से काफी फायदे होते हैं तथा इसका प्रयोग आपको लाभ दे सकता है। लेकिन कुछ लोगों को इसके फायदे के बारे में जानकारी नहीं होती है तो वे जानकारी के अभाव में इसका लाभ नहीं उठा पाते। फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे की फिटकरी के क्या-क्या फायदे (Alum Benefits) होते हैं जिससे की आप भी इसका लाभ उठा सकें। तो चलिए जानते हैं फिटकरी से होने वाले फायदे के बारे में। फिटकरी में बहुत अधिक आयरन कि मात्रा पाई जाती है।

फिटकरी एक फायदे अनेक | Alum Benefits

Alum Benefits

चोट लग जाने पर

अगर आपको कहीं चोट लग गई या घाव हो गया है और वहां से खून बंद होने का नाम नहीं ले रहा तो आप चोट की जगह पर फिटकरी का पानी लगाएंगे तो खून आना बंद हो जाएगा। आप इसका पाउडर बना कर भी घाव पर रख सकते हैं।

चेहरे की झुर्रियां दूर करने में मददगार

आपके चेहरे पर झुर्रियां आ गई हैं तो आप फिटकरी के पानी का इस्तेमाल कर इसे ठीक कर सकते हैं। आप फिटकरी को पानी में डुबोकर अपने चेहरे पर इससे मसाज भी करेंगे तो झुर्रियों से निजात मिलेगा।

पसीने की बदबू दूर करने के लिए

अगर आपको बहुत ज्यादा पसीना आता है और उसके साथ ही बदबू भी आती है तो आपके लिए फिटकरी काफी फायदेमंद साबित होगा। फिटकरी का पाउडर नहाने के पानी में मिला लें और इसी पानी से नहाएं। आपकी समस्या से तुरंत ही छुटकारा मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें : हर रोज सिर्फ 5 मिनट इसे चेहरे पर लगा लें, चेहरा होगा इतना गोरा कि पार्लर जाना भूल जाएंगे आप

दातों की समस्या का कारगर समाधान

दातों के किसी भी समस्या से छुटकारा के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।अगर आपके दांतों से खून या बदबू आ रहा है तो आप फिटकरी का प्रयोग कर इसे दूर कर सकते हैं। ये एक तरह का प्राकृतिक माउथ वॉश है।

सिर की गन्दगी और जुओं को मारने का घरेलू उपाय

आपके सिर में कहीं से जुएं आ गई हैं तो आप फिटकरी का इस्तेमाल कर इन्हें भगा सकते हैं । फिटकरी जूओं को मारने के लिए एक अच्छा उपाय है।

दमा ,खांसी और बलगम की समस्या का समाधान

दमा के रोग में फिटकरी रामबाण औषधि का काम करता है। इसके चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर चाटने से दमा और खांसी में फायदा होता है।

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.