Lifestyle

Bhai Dooj 2022 : Best Wishes, Greetings, WhatsApp Messages, Images in Hindi | भाई दूज की शुभकामनाएं

Bhai Dooj 2022 : भाई दूज का खास दिन करीब आ गया है, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का यह ख़ास त्योहार मनाया जाता है। कई जगह इस त्रोहर को यम द्वितिया के नाम से भी जाना जाता हैं। भाई दूज का पर्व एक भाई और एक बहन के बीच के बंधन को और भी मजबूत बनाने का त्यौहार है। बता दें कि भाई दूज का त्यौहार, दीवाली के ठीक अगले दिन मनाया जाता है, हालाँकि इस बार सूर्य ग्रहण की वजह से यह पर्व अलग तिथि को मनाई जायेगी।

भाई दूज (Bhai Dooj 2022) के दिन बहन अपने भाई के माथे पर शहद-दही और घी का मिश्रण रखकर और एक विशेष मंत्र का जाप करते हुए उसका तिलक करती है जो दर्शाता है कि वह सभी प्रकार की बुराई से सुरक्षित है। भाई दूज, भाई-बहन के प्यार और सुरक्षा का दूसरा रूप माना जाता है, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भाई दूज का पर्व इस वर्ष 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

Bhai Dooj 2022 : List of Greetings, WhatsApp Messages, Images

Bhai Dooj 2022 Best Wishes

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो, उसे तुम हमेशा पाओ।
भाई दूज के त्योहार में भैया जल्दी आओ
अपनी बहन से आकर तिलक लगवाओ।

भाई दूज की शुभकामनाएं!

बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार।

भाई दूज की शुभकामनाएं

Bhai Dooj 2022 Best Wishes

हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई,
मेरी माँ का दुलारा है मेरा भाई,
न देना उसे कोई कष्ट भगवन
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन
और मिले खूब सारा आशीर्वाद।

हैप्पी भाई दूज

बहन भाई का करे दुलार,
उसे चाहिए बस भाई का प्यार,
नहीं करती कोई बड़ी चाहत,
बस भाई को मिले खुशियां अपार.

Happy Bhai Dooj 2021

लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी,
अपनों का प्यार, बधाई हो आपको, भैया दूज का त्यौहार…!

बहन तिलक लगाकर भाई को मिठाई खिलाती है।
भाई का तोहफा देख चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज।

भाई दूज की शुभकामनाएं!

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.