LifestyleViral

Trekking का बना रहे प्लान तो किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं ये 5 जगहें

Trekking | बहुत से लोगों को घूमने-फिरने का शौक होता है कुछ लोगों को पहाड़ों पर घूमना पसंद होता है तो वहीं कुछ लोगों को ऐसी जगह जाना अच्छा लगता है जहां पानी ही पानी होता है, इसके अलावा बहुत से ऐसे लोग भी होते है जिन्हें ट्रेकिंग करना बेहद पसंद होता है। आमतौर पर ट्रेकिंग का मतलब पहाड़ों पर चढ़ना, जंगलों में से गुजरना, नदियों को पार करना इत्यादि शामिल होता है, ट्रेकर्स के लिए ट्रेकिंग करना काफी एडवेंचरस होता है लेकिन हर कोई ट्रेकिंग नहीं कर सकता।

अगर आप ट्रेकर है तो अब तक आप ऐसी बहुत सी जगहों पर ट्रेकिंग कर चुके होंगे जो ट्रेकिंग के लिए काफी पसंदीदा जगह है, आज हम आपको ट्रेकिंग के लिए कुछ ऐसी जगहों की जानकारी देने जा रहे है जहां आपको एक बार कम से कम ट्रेकिंग अवश्य करनी चाहिए और यहां ट्रेकिंग करना आपके लिए जीवन भर ना भूल पाने वाला अनुभव बन सकता है। हमारें देश प्राकृतिक हरियाली से परिपूर्ण है और यहां घूमने-फिरने के लिए बहुत सी जगह है और ट्रेकर्स (Trekking) के लिए भी देश में काफी ज्यादा विकल्प है।

Roopkund Trekking | मजबूत हौसले वालों के लिए है उत्तराखंड का रूपकुंड ट्रेक

ट्रेक

क्या आप जानते हैं, प्लेन में कहां सोते हैं एयरहोस्टेस व पायलट?

उत्तराखंड में स्थित रूपकुंड ट्रेक ऐसे लोगों के लिए है जिन्हें ट्रेकिंग करना बेहद पसंद है और उन्हें जोखिम उठाने से परहेज नहीं होता, यहां आप जब 1 सप्ताह से ज्यादा ट्रेकिंग करते है तो उसके बाद आपको रूपकुंड ट्रेक में मौजूद यहां की लोकप्रिय मिस्ट्री लेक (Mystery Lack) देखने को मिलेगी। यहां अगर आप ट्रेकिंग करने का मन बना रहे है तो मई से लेकर अक्टूबर का समय ट्रेकिंग के लिए बेहतर है।

चंद्रताल लेक ट्रेक का लुत्फ खूबसूरत झील के साथ

ट्रेक

हिमाचल प्रदेश के स्पीति में स्थित चंद्रताल लेक ट्रेक चंद्रताल झील के किनारे बसा हुआ है, इस झील की लंबाई लगभग 1 किलोमीटर है और ये समुद्र तल से लगभग 4300 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है, अगर आप अपना सफर हामप्ता पास की ओर कर रहे है तो आप इस बेहद ही खूबसूरत दिखाई देने वाली झील के किनारे ट्रेक (Trekking) कर सकते है।

कम समय में कीजिए ज्यादा एक्सप्लोर जोंगरी ट्रेक पर

ट्रेक

कुंडली में बने सिर्फ ये शुभ योग ही करवा सकते हैं विदेश यात्रा

अगर आपके पास कम समय है और आप उसमें ट्रैकिंग करना चाहते है तो जोंगरी ट्रेक से बेहतरीन विकल्प आपके लिए हो ही नही सकता, ये कम दूरी का ट्रेक ऐसे लोगों के लिए है जो कम समय में ज्यादा से ज्यादा चीजों को एक्सप्लोर करना चाहते है। इस ट्रेक पर ट्रेकिंग करने से आपको कंचनजंगा पर्वत के बहुत ही खूबसूरत दृश्य देखने को मिलते है, अगर आप इस ट्रेक पर ट्रेकिंग करना चाहते है तो सबसे बढ़िया समय सिंतबर से लेकर नवंबर और मार्च से लेकर अप्रैल तक का होता है।

कीजिये जंगली फूलों के बीच ट्रेक वैली ऑफ फ्लॉवर्स ट्रेक में

ट्रेक

वैसे तो उत्तराखंड में ट्रेकिंग करने के लिए बहुत से ट्रेक मौजूद है, उनमें से ही एक है वैली ऑफ फ्लॉवर्स ट्रेक, इस ट्रेक को उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत ट्रेक माना जाता है, यहां पर ट्रेकिंग करते समय आप खुद को जंगली फूलों जैसेकि जिननियास, पेटुनियास, पॉपीज इत्यादि तरह के जंगली फूलों के बीच पाएंगे। यहां ट्रेकिंग करने के लिए सबसे बढ़िया टाइम जून से लेकर सितंबर के मध्य होता है।

जमी हुई नदी पर कीजिये ट्रेक चादर ट्रेक लद्दाख में | Chadar Track

chadar trek

लद्दाख में स्थित चादर ट्रेक पर ट्रेकिंग करना आपके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित हो सकता है, यहां पर आपको ट्रेकिंग किसी पहाड़ या जंगल में नहीं करनी होती बल्कि यहां आपको ट्रेक जमी हुई नदी के ऊपर करना होता है। ये लद्दाख में मौजूद जंस्कार वैली में जमी हुई जंस्कार नदी पर स्थित है, यहां ट्रेक करना काफी चुनौती भरा होता है क्योंकि यहां तापमान बेहद ही कम होता है और ये ट्रेक लगभग 105 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है, यहां ट्रेक के लिए जाने का सबसे अच्छा समय जनवरी से लेकर फरवरी के बीच होता है।