Success Story: 3 दोस्त, एक आईडिया और सालभर में बन गए 100 करोड़ के मालिक, जानें कैसे?
Success Story | आज के जमाने को अगर डिजिटल युग कहा जाए तो बिल्कुल गलत नहीं होगा, दरअसल वर्तमान में सब कुछ ऑनलाइन हो चुका हैं भले ही शॉपिंग हो या किसी तरह का बिल भरना हो या पढ़ाई करनी हो सारे काम घर बैठे-बैठे होने लगे हैं। आजकल होम-डिलीवरी का भी बहुत ज्यादा चलन हैं हम लोग घर बैठे-बैठे घर का राशन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इत्यादि बहुत कुछ होम-डिलीवरी सर्विस के द्वारा मंगा सकते है पर क्या आप जानते हैं कि अब आप पेट्रोल और डीजल की भी होम-डिलीवरी करवा सकते हैं। क्यों चौंक गए ना आप लेकिन ऐसा बिल्कुल हो सकता हैं और ये मुमकिन किया हैं तीन दोस्तों की तिकड़ी ने, आज हम आपको उन दोस्तों के इस प्रोजेक्ट (Success Story) के बारे में बताने जा रहे हैं।
कैसे दिमाग आया में Success Story का ये आईडिया
Vijay Vardhan Success Story: 35 बार असफल होने पर भी नहीं मानी हार, इस तरह लिखी सफलता की मिसाल
ये कहानी तीन दोस्तों टिकेंद्र, संदीप और प्रतीक की हैं, टिकेंद्र और संदीप जो नोएडा में मौजूद सैमसंग में काम करते थे जबकि प्रतीक किसी दूसरी कंपनी में काम करते थे। एक बार तीनों दोस्त एकसाथ दिल्ली के बाहर घूमने जा रहे थे कि बीच रास्ते में फ्यूल खत्म हो गया और अगले 10 किलोमीटर तक उन्हें रास्ते में कही भी फ्यूल नहीं मिला तो उनके दिमाग मे आया कि अगर कोई ऐसा मोबाइल एप होता जिससे पेट्रोल या डीजल ऑनलाइन आर्डर किया जाता तो कितना अच्छा होता।
पेट्रोल-डीजल की होम-डिलीवरी को लेकर लोगों से ली राय
बस फिर क्या था टिकेंद्र ने संदीप और प्रतीक के साथ मिलकर इस बारे में सोचना शुरु कर दिया और अपने स्टार्टअप पेपफ्यूल डॉट कॉम पर काम करना शुरू कर दिया। इसके लिए तीनों ने बहुत रिसर्च की और इसके अलावा उन्होंने दिल्ली-एनसीआर में लगभग 100 से ज्यादा लोगों से पेट्रोल-डीजल की होम-डिलीवरी के बारे में उनसे राय मांगी। बहुत से लोगों ने उन्हें बताया कि उन्हें भी कई बार रास्ते में फ्यूल ना मिलने की समस्या से जूझना पड़ा हैं और ऐसी कोई एप होनी चाहिए जिससे पेट्रोल-डीजल मंगवाया जा सके।
PMO को भेजा था पेट्रोल-डीजल होम-डिलीवरी का सुझाव
संदीप के अनुसार जब आम जनता से उन्होंने इस बारें में फीडबैक मिला तो उन्होंने अपने इस काम के सुझाव को देश की ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और पेट्रोलियम प्रोसेस इंजीनियरिंग सर्विस कोर्पोरेशन (PESCO) को भेजा। इसके अलावा उन्होंने अपने इस स्टार्टअप का सुझाव PMO को भी भेजा था जिसके कुछ दिनों बाद उन्हें वहां से इस बारें में सकारात्मक जवाब मिला और उन्होंने इस पर आगे काम करना शुरू कर दिया।
कुछ दिनों बाद फरीदाबाद में मौजूद इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने उनके इस स्टार्टअप की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) भेजने के लिए कहा गया। जिसके बाद उन्हें DPR भेजी गई जिसके कुछ समय बाद उन्हें इंडियन ऑयल की तरफ से पेट्रोल-डीजल की होम-डिलीवरी करने का अप्रूवल मिल गया। 2016 से पहले देश में केवल डीजल की होम-डिलीवरी की ही परमिशन थी तो शुरू में उन्होंने केवल डीजल की होम-डिलीवरी करी थी लेकिन 2016 में पेट्रोल की होम-डिलीवरी की परमिशन मिलने के बाद अब दोनों की होम-डिलीवरी की जा रही हैं।
Byju Raveendran: स्टार्टअप जिसने बदल दी जिंदगी, ऐसा था साधारण कोचिंग टीचर से अरबपति बनने का सफ़र
पेट्रोल-डीजल होम-डिलीवरी का स्टार्टअप हैं सरकार से मान्यता प्राप्त
इस स्टार्टअप को शुरू करने में उन्हें एप डेवलप, ब्राउज़र डेवलप, डिस्पेंसिंग मशीन, जेरी कैन इत्यादि मिला कर कुल 12 लाख रुपये खर्च करने पड़े। संदीप के मुताबिक उनके ये स्टार्टअप जिसका नाम pepfuels.com हैं, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं और PESO का अप्रूवल मिला हुआ हैं। उनकी कंपनी का पेट्रोल-डीजल के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के साथ थर्ड पार्टी एग्रीमेंट हैं।
मोबाइल एप से दे सकते हैं पेट्रोल-डीजल का आर्डर
अभी पेट्रोल या डीजल की होम-डिलीवरी की सुविधा सिर्फ मोबाइल एप पर ही मौजूद हैं, प्रतीक के मुताबिक वो लोग ग्राहकों से ऑर्डर रियल-टाइम में लेते हैं जिसके बाद ग्राहक के ऑर्डर को उससे संबंधित MDU में भेज दिया जाता हैं और 2 से 3 घंटो में ये काम हो जाता हैं। ग्राहक ऑर्डर देने के बाद डिलीवरी का रियल टाइम भी देख सकते हैं।
ग्राहक डिलिवरी मिलने के बाद उस पर अपनी कन्फर्मेशन भी दे सकते हैं, सबसे अच्छी बात ये हैं कि इसमें किसी तरह की फ्यूल चोरी होने की संभावना नहीं हैं और ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल की क्वालिटी को लेकर विश्वास और सुरक्षा भी जाती हैं। इसके अलावा ग्राहकों की जागरूकता हेतु फ्यूल की मात्रा और गुणवत्ता को लेकर ऑन-साइट जांच की सुविधा भी दी जाती हैं।