Inspirational StoriesNari

Shirisha Bandla: कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स के बाद भारत की एक और बेटी जा रही है अंतरिक्ष

Shirisha Bandla | बचपन में अक्सर सभी बच्चें बड़े होकर क्या बनना चाहते है इस बारें में सपने देखते है लेकिन उनमें से ही कुछ ऐसे होते है जो बड़े होने के बाद उन सपनों को पूरा कर पाते है। कुछ बच्चें अंतरिक्ष में जाने का सपना देखते है और उनमें से मात्र कुछ बच्चे ही अंतरिक्ष जा पाते है उन्ही में से एक है सिरिषा बांडाला जो आने वाले समय में अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाली है। सिरिषा बांडाला (Shirisha Bandla) भारतीय मूल की तीसरी महिला होंगी जो अंतरिक्ष तक की यात्रा करेंगी, उसने पहले कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स भी अंतरिक्ष तक जा चुकी है।

सिरिषा बांडाला वर्जिन गेलेक्टिक के रॉकेट शिप के द्वारा अंतरिक्ष का सफर करेंगी, शिरीशा के साथ 5 और लोग भी अंतरिक्ष में जाएंगे में आइये जानते है कि कौन है ये सिरिषा बांडाला और कैसा लग रहा है उन्हें अंतरिक्ष मे जाने की खबर जानकर।

Shirisha Bandla: 4 साल की उम्र से ही उड़ना चाहती थी

Shirisha Bandla

Unknown Facts : तो इस वजह से NASA दुबारा नहीं गया चांद पर

सिरिषा बांडाला (Shirisha Bandla) भले ही वर्तमान में अमेरिका के ह्यूस्टन में रहती हो लेकिन उनका जन्म भारत के आंध्रप्रदेश राज्य के गुंटूर जिले में हुआ था। 34 वर्षीय शिरीशा की पढ़ाई अमेरिका में ही पूरी हुई है और उन्होने एमबीए की डिग्री जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से की है। भले ही सिरिषा अमेरिका में रह रही हो लेकिन उनके दादा और दादी अभी भी भारत में ही रहते है, सूत्रों के अनुसार सिरिषा के दादा ने बताया है कि शिरीशा मात्र 4 वर्ष की आयु से ही अंतरिक्ष में उड़ान भरना चाहती थी और इसी वजह से उनकी आंखें हमेशा आसमान की तरफ रहती थी।

11 जुलाई को जाएगी अंतरिक्ष में Shirisha Bandla

जब सिरिषा को खुद के अंतरिक्ष में जाने की खबर मिली तो पहले तो उन्हें बिल्कुल भी विश्वास नहीं हुआ और जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि वो जिन लोगों के साथ अंतरिक्ष की यात्रा पर जाएंगी उनमें अरबपति रिचर्ड ब्रेन्सन जो वर्जिन समूह के संस्थापक भी है उनके साथ होंगे। वर्जिन गेलेक्टिक 11 जुलाई को अपनी उड़ान भरेगा और एयरक्राफ्ट से रॉकेट शिप को लॉन्च किया जाएगा, इसी दौरान ये रॉकेट 88 किलोमीटर की ऊँचाई तय करेगा।

इस शिप में सिरिषा बांडाला (Shirisha Bandla) बतौर 4 नंबर यात्री के रूप में अपना सफर तय करेंगी, इस यान में शिरीशा कई भूमिका एक रिसर्चर की रहेगी। उन्होंने कहा कि वर्जिन गेलेक्टिक से जुड़ने पर वो खुद को काफी गर्वान्वित महसूस कर रही है, जब उन्हे खुद के जाने की सूचना मिली तो उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि इस समय वो नहीं बयां कर सकती है उन्हें कितनी खुशी मिली है।

Unity22 दिया गया है इस मिशन को नाम

Shirisha Bandla

कौन है Swati Mohan जिनकी तस्वीर शेयर कर आनंद महिंद्रा ने कहा, ‘आपने पूरे देश को गौरवन्वित किया’

11 जुलाई को उड़ान भरने वाले वर्जिन गेलेक्टिक के इस यान के इस मिशन को Unity22 का नाम दिया गया है, इस बारे में वर्जिन ग्रुप के संस्थापक रिचर्ड ब्रेन्सन के मुताबिक जब वो सभी यात्री अपनी अंतरिक्ष की यात्रा से वापसी करेंगे तो सबके लिए कुछ नई घोषणा कर सकते है। सिरिषा बांडाला (Shirisha Bandla) इस उड़ान के दौरान हाथ में पकड़ कर रखी जाने वाली ट्यूबों का अलग-अलग मौके पर परीक्षण करेंगी।