Biography

Rubina Dilaik Biography in Hindi | Big Boss 14 की विजेता रुबीना दिलैक

रुबीना दिलैक एक मशहूर भारतीय टेलीविजन एक्ट्रेस है। Rubina Dilaik ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘छोटी बहू’ से कि थी। इसके अलावा भी रुबीना दिलैक कई टेलीविजन शो में काम कर चुकी है जिसके बाद उन्हें खासा पसंद किया जाने लगा है। बता दें, कि हाल ही में रुबीना कलर्स चैनल पर प्रसारित हुए रियलिटी शो बिग बॉस 14 की विनर भी बन चुकी है। आइये जानते हैं कौन हैं रुबीना दिलैक और कैसा रहा है उनका अब तक का सफ़र.

Rubina Dilaik

Rubina Dilaik Biography | रुबीना दिलैक का जीवन परिचय

एक मशहूर भारतीय टेलीविजन एक्टर से रुबीना ने अपने करियर की शुरुआत ‘छोटी बहू’ नाम के टेलीविजन शो से की थी। लेकिन रुबीना दिलैक को प्रसिद्धि कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शो “शक्ति – अस्तित्व के  एहसास की” से मिली थी। रुबीना दिलैक पूर्व ब्यूटी क्वीन भी रह चुकी है। साथ ही साल 2017 में उन्हें मोस्ट फिट एक्ट्रेस के रूप में भी सम्मानित किया जा चुका है।

रुबीना दिलैक का जन्म 26 अगस्त 1987 को शिमला, हिमाचल प्रदेश में हुआ था। आज रुबीना दिलैक की उम्र करीब 33 वर्ष है। रुबीना की माता का नाम शकुंतला दिलैक वहीं पिता का नाम गोपाल दिलैक है। रुबीना दिलैक पूरी तरह से शिमला हिमाचल प्रदेश में ही पली-बढ़ी हैं।

रूबीना दिलैक की शादी

रुबीना की शादी 21 जून 2018 टेलीविजन अभिनेता “अभिनव शुक्ला” के साथ हुई है। जब रुबीना को बिग बॉस 14 का खिताब दिया जा रहा था तब उनके पति भी वहां पर मौजूद थे।

रुबीना दिलैक से जुड़ी कुछ खास बातें

  • रुबीना दिलैक कई सारे ड्यूटी कंपटीशन जीत चुकी है साथ ही उन्होंने 2006 में मिस शिमला प्रतियोगिता भी जीती है। यही नहीं साल 2021 में रुबीना दिलैक कलर्स के टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस 14 की विनर भी रह चुकी है।
  • रुबीना दिलैक केवल टेलीविजन अभिनेत्री ही नहीं बल्कि एक इंटीरियर डिजाइनर भी है।
  • एक ब्रिटिश समाचार ‘ईस्टर्न आई’ ने रुबीना दिलैक को 50 सेक्सी एशियाई महिलाओं में 26 वें स्थान पर रखा गया है।
  • रुबीना दिलैक को साल 2015 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में “दादा साहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार” से सम्मानित किया जा चुका है।
  • रुबीना दिलैक ने अपनी शुरुआती पढ़ाई शिमला पब्लिक स्कूल से पूरी की है जिसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई शिमला के ही सेंट बेडे’स कॉलेज से की है।
  • रुबीना दिलैक को साल 2010 में ‘फेवरेट बेटी’ के रूप में “ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स” से सम्मानित किया जा चुका है। 
  • साल 2016 में रुबीना को अपने सीरियल “शक्ति – अस्तित्व के एहसास की के लिए “इंडियन टेलिविजन अकैडमी अवॉर्ड्स” ने बेस्ट ‘एक्ट्रेस ड्रामा’ के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
  • साल 2017 में रुबीना को ‘बेस्ट पर्सनैलिटी फीमेल एक्ट्रेस’ के रूप में “गोल्डन पेटल अवार्ड” से भी सम्मानित किया जा चुका है।