हेमा मालिनी की जीवनी। Biography of Hema Malini
Youthtrend Biography Desk :70 के दशक में अपनी अदाकारी की धूम मचाने वाली अदाकारा हेमा मालिनी अपने समय की मशहूर कलाकार थी, हेमा मालिनी एक प्रोफेशनल भरतनाट्यम नृत्यांगना भी हैं, हेमा मालिनी अपने 40 साल के फिल्मी जीवन में 150 से ज्यादा फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेर चुकी हैं वर्तमान में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी कुछ-कुछ मौकों पर भरतनाट्यम नृत्य स्टेज पर करती हुई दिखाई दे जाती हैं और वो राजनीति से भी जुड़ी हुई हैं, आज हम आपकों हेमा मालिनी की जीवनी से जुड़ी बातें बताने जा रहें हैं।
हेमा मालिनी की जीवनी । महत्वपूर्ण जानकारी
नाम: हेमा मालिनी
जन्मतिथि: 16 अक्टूबर 1948
जन्म स्थल: अम्मकुंडी, तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु
राष्ट्रीयता: भारत
धर्म: हिन्दू (शादी के लिए मुस्लिम धर्म अपनाया था पर अब हिन्दू धर्म का पालन करती हैं)
राशि: कन्या
माताजी: जया लक्ष्मी चक्रवर्ती
पिताजी: वीएसआर चक्रवर्ती
विवाह: विवाहित
पति: धर्मेंद्र
बच्चें: सनी देओल, बॉबी देओल, अहाना देओल, ईशा देओल
शैक्षणिक योग्यता: 12वीं
पेशा: अभिनेत्री, नृत्यांगना एवं सांसद
भाषा का ज्ञान- हिंदी एवं तमिल
स्कूल- दिल्ली तमिल एजुकेशन एसोसिएशन सीनियर सेकंडरी स्कूल
ये भी पढ़े :-बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की बायोग्राफी | Biography of Malaika Arora
हेमा मालिनी की जीवनी । प्रारंभिक जीवन
जब हम हेमा मालिनी की जीवनी की बात करते हैं तो सबसे पहले हम उनके शुरुआती जीवन के बारें में जानते हैं, ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी का जन्म एक तमिल इयेंगेर परिवार में 16 अक्टूबर 1948 को हुआ था, जानकारी के अनुसार उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई आंध्रा महिला सभा के दिल्ली तमिल स्कूल से की। उनके कॉलेज की पढ़ाई को लेकर किसी तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं हैं इसलिए उनकी कॉलेज शिक्षा को लेकर कुछ नहीं नहीं कहा जा सकता और उनकी स्कूली शिक्षा को ही उनकी उच्चतम शिक्षा माना जा सकता हैं।
हेमा मालिनी की जीवनी । जानिए उनके परिवार के बारें में
हेमा मालिनी भले ही बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र की दूसरी बीवी हैं लेकिन फिर भी उन्होंने धर्मेंद्र की पहली पत्नी के बच्चों को अपनाया हैं, भले ही हेमा मालिनी के धर्मेंद्र के पहली पत्नी के पुत्र सनी देओल और बॉबी के साथ खराब संबंधों की चर्चा होती रहती हो लेकिन हेमा ने कभी भी घर के बाहर ऐसी बातों को नहीं आने दिया। हेमा मालिनी को एक अभिनेत्री बनाने के पीछे उनकी मां जया लक्ष्मी चक्रवर्ती की अहम भूमिका रहीं हैं तमिल परिवार से ताल्लुक रखने के बावजुद हेमा मालिनी ने हिन्दी फिल्मों में अपने अभिनय से सबका दिल जीता हैं।
उनकी मां ने उन्हें तमिल फिल्मों से लेकर हिंदी फिल्मों की एक सफल अभिनेत्री बनाने में बहुत योगदान दिया, जिस तरह हेमा मालिनी की मां एक सशक्त मां रहीं हैं उसी प्रकार हेमा खुद भी अपने बच्चों के लिए सशक्त मां बनी हैं, उन्होंने अपनी दोनों बेटियों अहाना देओल और ईशा देओल की परवरिश अच्छे तरीके से की हैं।
ये भी पढ़े :-Biography of Sandeep Maheshwari In Hindi : संदीप माहेश्वरी की जीवनी हिंदी में
हेमा मालिनी की जीवनी । जब हेमा मालिनी के विवाह को लेकर थे उनके पिता परेशान
जानकारी के अनुसार हेमा मालिनी की शादी को लेकर उनके पिताजी अक्सर चिंतित रहते थे, जैसे-जैसे हेमा की उम्र बढ़ती जा रहीं थी वैसे वैसे उनके पिता की चिंता में इजाफा होता जा रहा था, हेमा के लिए योग्य वर की खोज करना उनके लिए काफी मुश्किल होता जा रहा था क्योंकि हेमा इस समय काफी शोहरत हासिल कर चुकी थी। हेमा की शादी के लिए उनके पिता अक्सर उनकी कुंडली लेकर बहुत से पंडितों के पास जाते रहते थे, लेकिन इसी बीच हेमा के पिताजी को हेमा और धर्मेंद्र के रिश्ते को लेकर शक हो गया जिसके कारण उनके पिता हेमा की आउटडोर शूटिंग में हेमा के साथ जाने लगें। हेमा मालिनी ने एक बार बताया था कि उनके पिता और परिवार धर्मेंद्र को पसंद तो करते थे लेकिन धर्मेंद्र को एक दामाद के रूप में वो लोग स्वीकार नहीं कर पा रहें थे।
हेमा मालिनी की जीवनी । जब जितेंद्र से होने जा रही थी हेमा की शादी
हेमा मालिनी ने अपनी बॉयोग्राफी में बताया था कि धर्मेंद्र से शादी करने से पहले उन्हें संजीव कुमार और जितेंद्र से शादी का प्रस्ताव मिला था, दरअसल हेमा का परिवार उनकी शादी धर्मेंद्र से नहीं करना चाहते थे, इसी समय संजीव कुमार जो अपने फिल्मी कैरियर के शीर्ष पर थे हेमा के साथ शादी करके उनके साथ अपनी बाकी की जिंदगी बिताना चाहते थे जबकि हेमा ने ये सोचा हुआ था कि वो उसी व्यक्ति से शादी करेंगी जिसे वो प्यार करती हैं। दूसरी तरफ जितेंद्र जिनके ऊपर परिवार की तरफ से शादी का दबाव था और हेमा का परिवार भी जितेंद्र और हेमा की शादी को लेकर राजी थे, दोनों परिवार के दबाव के कारण जितेंद्र और हेमा एक दूसरे से शादी के लिए मान गए और उनके शादी का कार्य्रकम भी तय हो गया था।
जब धर्मेंद्र को जितेंद्र और हेमा की शादी होने की बात पता चली तो वो शादी की जगह पहुंच गए और जैसे फिल्मो में होती हुई शादी को हीरो रोक देता हैं उसी प्रकार धर्मेंद्र ने उन दोनों की शादी रोक रुकवा दी और सबके सामने हेमा मालिनी ने ये स्वीकार कर लिया कि वो धर्मेंद्र से प्यार करती हैं और सिर्फ उनसे ही शादी करेंगी।
ये भी पढ़े :-बायोग्राफी ऑफ श्री श्री रविशंकर | Biography of Shri Shri Ravishankar
हेमा मालिनी की जीवनी । धर्मेंद्र और हेमा की शादी की राह नहीं थी आसान
भले ही हेमा मालिनी ने अपने परिवार को धर्मेंद्र से शादी करने के लिए मना लिया हो लेकिन उनकी शादी की राह अभी भी आसान नहीं हैं दरअसल हेमा से शादी करने से पहले ही धर्मेंद्र शादीशुदा थे उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी जिनसे उनके चार बच्चें सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता देओल और विजेता देओल थे। धर्मेंद्र पहली पत्नी से तलाक लेना चाहते थे लेकिन उनकी पत्नी धर्मेंद्र को तलाक नहीं देना चाहती थी, ऐसे में हिन्दू विवाह अधिनियम के अधीन कोई भी हिन्दू पुरुष पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरा विवाह नहीं कर सकते।
इस कारण धर्मेंद्र और हेमा मालिनी दोनों ने शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था और 21 अगस्त 1979 को दोनों ने इस्लाम धर्म को अपनाकर अपने-अपने नाम बदल लिए थे, इसके बाद दोनों ने इस्लामी रीति-रिवाजों से एक दूसरे के साथ निकाह कर लिया था बाद में दोनों ने फिर से हिन्दू धर्म को अपना लिया था।
हेमा मालिनी की जीवनी । ड्रीमगर्ल का फिल्मी सफर
हिंदी फिल्मों में आने से पहले हेमा मालिनी तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं दरअसल उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत ही तमिल फिल्मों से की थी पर उनका फिल्मों में आना आसान नहीं रहा था उन्हें फिल्मों में आने से पहले बहुत बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। उन्होंने तमिल फिल्मों की शुरुआत 1961 में पांडव वनवासम से की थी, उनकी हिंदी फिल्मों की शुरुआत राजकपूर के साथ सपनों के सौदागर से की ये तो बस शुरुआत थी। 1972 में आई सीता और गीता ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था और ये फिल्म हेमा मालिनी के कैरियर में एक निर्णायक फिल्म साबित हुई, इसके बाद एक और बहुत बड़ी फिल्म आई जिसका नाम था शोले। ये फिल्म ना केवल हेमा के फिल्मी जीवन की बल्कि हिंदी सिनेमा के लिए एक बहुत बड़ी फिल्म साबित हुई।
हेमा मालिनी की जीवनी । हेमा मालिनी की बेहतरीन फिल्में
अपने जीवन में 100 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हेमा मालिनी के कैरियर में बहुत सी बेहतरीन फिल्में रहीं हैं उनकी मुख्य फिल्मों में से शोले, बागबान, सीता और गीता, नसीब, जॉनी मेरा नाम, सत्ते पे सत्ता, त्रिशूल, क्रांति, ड्रीम गर्ल, किनारा और बंदिश रहीं हैं। हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ कुल 35 फिल्मों में काम किया हैं जिसमें शराफत, सीता और गीता, राजा जॉनी, प्रतिज्ञा, शोले, चरस, राजतिलक, चाचा भतीजा, आजाद, अली बाबा 40 चोर मुख्य हैं।
हेमा मालिनी की जीवनी । हेमा का राजनीतिक जीवन
वर्तमान में हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी की सदस्य होने के साथ-साथ मथुरा की लोकसभा की सांसद हैं, वर्ष 2003 में हेमा मालिनी का चयन राज्य सभा में बतौर एमपी के लिए हुआ था और 2004 में उन्होंने आधिकारिक रुप से भारतीय जनता पार्टी को जॉइन कर लिया था।