Biography

Biography of Sister Shivani | ब्रम्हकुमारी शिवानी की जीवनी

हम सबने प्रजापति ब्रह्मा कुमारी विश्वविद्यालय का नाम अवश्य सुना ही होगा, ये एक आध्यात्मिक संस्था हैं जो लोगों को अध्यात्म की तरफ प्रेरित करता हैं। इसी संस्था से जुड़ी एक ऐसी हस्ती हैं जो बहुत सालों से अपने अध्यात्मिक ज्ञान के माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन कर रहीं हैं, आज हम बात करने जा रहें हैं शिवानी वर्मा, जिन्हें लोग सिस्टर शिवानी के नाम से भी जानते हैं।

Biography of Sister Shivani | ब्रम्हकुमारी शिवानी की जीवनी

Biography of BK Shivani

सिस्टर शिवानी का शुरुआती जीवन

बीके शिवानी का जन्म महाराष्ट्र के पुणे में 1972 में एक धार्मिक प्रवृत्ति वाले परिवार में हुआ था, शुरु से इन्हें घर में धार्मिक माहौल मिला इसका पूरा श्रेय ब्रह्मकुमारी शिवानी के माता पिता को जाता हैं। इन्होंने पुणे में स्थित पुणे यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में हासिल की हैं, सबसे पहले सिस्टर शिवानी ने भारती विद्यापीठ इंजीनियरिंग कॉलेज में बतौर लेक्चरर काम करना शुरु किया और यह वो दो साल तक कार्यरत रहीं।

सिस्टर शिवानी का ब्रह्म कुमारी विश्वविद्यालय से नाता

बीके शिवानी अक्सर अपने माता पिता के साथ ब्रह्मा कुमारी विश्वविद्यालय जाया करती थी जहां उन्हें लेक्चर सुनना बेहद पसंद था। उनको लेक्चर पसंद होने का कारण था लेक्चर से मिलने वाली जानकारी, दरअसल जो भी उन लेक्चर में बताया जाता था वो बहुत उपयोगी होता था।

इसी प्रकार धीरे-धीरे उनका रुझान इस आध्यात्मिक संस्था की तरफ बढ़ता गया और आखिरकार वर्ष 1995 में वो इस संस्था के साथ कार्य करने लगी। वर्तमान में सिस्टर शिवानी इस संस्था में अध्यात्म शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं ये वर्तमान में स्वयं के द्वारा संचलित कई टीवी सीरीज में दिखाई देती हैं जिनमें राजयोग मेडिटेशन, डिप्रेशन, इनर ब्यूटी, विजडम ऑफ दादी जानकी और लाइफ स्किल्स शामिल हैं।

अवेकिंग विद ब्रह्म कुमारी- सिस्टर शिवानी का कार्यक्रम

ब्रह्मकुमारी शिवानी 2008 में एक अध्यात्मिक कार्यक्रम जिसका नाम अवेकिंग विद ब्रह्म कुमारी हैं, से जुड़ी, अभी तक प्रतिदिन इस कार्यक्रम का प्रसारण आस्था चैनल पर किया जाता हैं। अपने इस कार्यक्रम के द्वारा सिस्टर शिवानी लोगों को अध्यात्म का ज्ञान देती हैं और लोगों को अध्यात्म से जुड़ कर मानव कल्याण के लिए प्रेरित करती हैं।

अब तक इस कार्यक्रम के 1000 से ज्यादा एपिसोड्स प्रसारित किया जा चुका हैं, ये कार्यक्रम अलग-अलग तार्किक क्षेत्रों में वर्गीकृत था जो प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय माउंट आबू के द्वारा सिखाये जाते हैं जैसेकि स्व प्रबंधन, रिश्ते, अवसाद, व्यसन, भावनात्मक ज्ञान, जीवन मूल्य, ईश्वरीय शक्ति, अत्यंत खुशी इत्यादि।

Biography of BK Shivani

सिस्टर शिवानी के द्वारा कही गई कुछ अनमोल बातें

इनके प्रवचन बहुत से लोगों को पसंद हैं, ना केवल भारत अपितु पूरी दुनिया में अलग-अलग संस्थाओं द्वारा बीके शिवानी को अध्यात्मिक प्रवचन के लिए निमंत्रित किया जाता हैं। बीके शिवानी व्यक्तिगत रूप से भारत, अफ्रीका, एशिया, अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम के निवासियों के आत्म-सम्मान, तनाव, मन की चिंता, उदासीन रिश्ते जैसी समस्याओं को सुलझाने में सहायता करती हैं।

उनके अनुसार अक्सर हम सोचते हैं कि जब हम भगवान को याद करेंगे तो वो हमारें काम बना देंगे परंतु ऐसा नहीं होता जब हम भगवान का स्मरण करते हुए कोई कार्य करते हैं तो हमारी शक्ति बढ़ जाती हैं और इसी प्रकार बहुत से असंभव कार्य भी पूरे हो जाते हैं

सिस्टर शिवानी ने बताया कहा हैं कि जब हम “मैं” को “हम” में तब्दील कर देते हैं तो हमारी कमजोरी तंदरुस्ती बन जाती हैं, इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा हैं कि अगर हम अपने मन की आत्मा को बेकार संकल्पों का भार उठाने देंगे तो हमारे मन को काफी भारीपन महसूस होगा और हम जल्दी ही थक जाएंगे।

उन्होंने ये भी कहा हैं कि अगर हमारी सोच को दुनिया के ऊपर उड़ान भरनी हैं तो हमें उन पंछियों से सीखना चाहिए जो उन्मुक्त होकर आसमान में उड़ान का मजा लेते हैं हम सबके पास भी एक ऐसी क्षमता होती हैं जिससे कि हम अपने समूह में सद्भावना के साथ उड़ान भर सकें और अपने आप को आनन्दित कर सकें।

सिस्टर शिवानी के द्वारा किए गए प्रवचन

बीके शिवानी कुल 2000 से ज्यादा प्रवचन दे चुकी हैं ये सेमिनार, इंटरैक्टिव वर्कशॉप, कॉरपोरेट ट्रेनिंग, ब्लॉग, रेडियो, टेलीविजन शो जैसे अलग-अलग माध्यमों से अपने ज्ञान का विस्तार कर चुकी हैं।

इसके अलावा ब्रह्मकुमारी शिवानी को बहुत से कॉरपोरेट घराने और व्यापारिक घरानों द्वारा अपने यहां आमंत्रित किया जा चुका हैं जिनमें मारुति सुजुकी इंडिया, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, गोदरेज इंडस्ट्रीज, जेट एयरवेज, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, सोनी इंटरमेंट टेलीविजन, एयरटेल मोबाइल सर्विस, एशियन पेंट्स, रैनबैक्सी लैबोरेटरी लिमिटेड इत्यादि शामिल हैं।

इसके अलावा सिस्टर शिवानी ने बहुत से सामाजिक संगठनों को भी संबोधित किया हैं जिनमें रोटरी क्लब और लायंस क्लब भी शामिल हैं। 2014 में उन्हें एसोचैम के द्वारा वीमेन ऑफ द डिकेड अचीवर अवार्ड से नवाजा जा चुका हैं, इन्होंने कुछ किताबें भी लिखी हैं।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.