जब एक IPS ने शिक्षक का वीडियो शेयर कर कहा, काश मुझे ऐसे टीचर पढ़ाते तो मैं UPSC टॉप कर जाता
Youthtrend Viral Desk : सोशल मीडिया पर आये दिन तरह तरह के विडियो साझा होते रहते हैं जो कभी काफी ज्यादा वायरल होने लगता है, इसी तरह का एक विडियो IPS अरुण बोथरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस विडियो में वो एक टीचर की तारीफ़ करते हुए लिखते हैं, मुझे ऐसा टीचर मिला होता तो मैं UPSC टॉप कर गया होता. फिर क्या, इसके बाद इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है. हालांकि, विडियो देखने के बाद उसपर कमेंट करते हुए कई लोगों का कहना है कि ये पटना के खान सर हैं और ये काफी ज्यादा मशहूर है जिनसे पढ़ने के लिए दूर-दूर से छात्र आते हैं.
I would have topped the UPSC If I had a teacher like him 😅 pic.twitter.com/IaCKtDe2kf
— Arun Bothra (@arunbothra) August 27, 2020
2 मिनट 18 सेकेंड के इस वीडियो में यह टीचर (खान सर) ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं. पायलट के परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को वह लैंडिंग से जुड़ी कुछ अहम बातें समझा रहे हैं. मजे की बात तो ये है कि वह एकदम देसी स्टाइल में एक-एक प्वाइंट को बेहद बारीकी से समझा रहे हैं. इसके बाद इस विडियो को देख तमाम ट्वीटर यूजर्स इसपर लगातार अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वाकई में यह गज़ब का शानदार वीडियो है…