जब रणवीर सिंह ने ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ फ़ेम अभिमन्यु दासानी को चिपकाया एक ज़ोरदार पंच
इन दिनों बॉलीवुड में आपको एक से बढ़कर एक नयी नयी फिल्म और स्टार देखने को मिल जाएंगे और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि आपको बॉलीवुड में ऐसी कई सारी नई बातें देखने और सुनने को मिलेंगी जो यकीनन आपका मनोरंजन करेंगी। खैर आज यहाँ पर हम बात कर रहे हैं फिल्म अभिनेता अभिमन्यु दासानी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एनर्जि से लबरेज हिट अभिनेता रणवीर सिंह ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ फ़ेम सूर्या को पंच मारते हुए नज़र आ रहे है। आपको बताते चलें की फ़िल्म में सूर्य यानी की अभिमन्यु दासानी एक पीड़ा रहित व्यक्ति का किरदार निभा रहे है उन्हे भी दर्द का एहसास हो ही गया जब रणवीर ने एक जबर्दस्त पंच उन्हे रसीद किया। ट्विट्टर पर यह वीडियो शेयर करते हुए अभिमन्यु ने ट्वीट करते हुए लिखा,”Simmba meets Surya! Dard nahi hota baki sab hota hai, Still love you bro tu hu Mera Bhai hai.”
Simmba meets Surya! Dard nahi hota baki sab hota hai…
Still love you bro tu hi Mera Bhai hai @RanveerOfficial ❤️🤗 pic.twitter.com/oaKFVaL1qO— Abhimanyu Dassani (@Abhimannyu_D) March 17, 2019
आपको बता दें की फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ अपनी रिलीज से पहले ही अपनी कहानी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। बताते चलें की निर्माताओं ने दर्शकों को लुभाते हुए कई पोस्टर के साथ विभिन्न पात्रों और उनके विविध पहलुओं को भी पेश किया है और मजे की बात तो ये है की इसे काफ़ी पसंद भी किया जा रहा है। असल में यह फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी पर केन्द्रित हैं जो एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है। आपको यह भी बताते चलें की इस फ़िल्म ने टीआईएफएफ में मिडनाइट मैडनेस अवार्ड जीत चुकी है।
RSVP के बैनर तले बनी यह फ़िल्म आज होली के मौके पर 21 मार्च को रिलीज हुई है जो रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित है और वासन बाला द्वारा लिखित और निर्देशित है। अभिनेता अभिमन्यु दासानी और अभिनेत्री राधिका मदान फिल्म के मनोरंजक एक्शन दृश्यों में मार्शल आर्ट के साथ एक्शन का तड़का लगाते हुए आपको दिखाई दें जाएंगे। इसके अलावा आपल्कों यह भी बताते चलें की गुलशन देवैया फिल्म में एक अपरंपरागत खलनायक और एक मार्शल आर्ट विशेषज्ञ की दोहरी भूमिका में नज़र आएंगे।