Entertainment

Sunny Deol Best Dialogues : इन दमदार डायलॉग्स से सनी मचा चुके है तहलका, आज भी है लोगों की जुबान पर

Sunny Deol Best Dialogues : बॉलीवुड में अपने जोशीले डायलॉग्स और अभिनय की वजह से हर वर्ग के लोगों के बीच फेमस एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) 19 अक्टूबर को अपना 64वां जन्मदिन मना रहें हैं। सनी देओल ने बॅालीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। पर्दे पर सनी देओल आखिरी बार फिल्म ‘भैय्याजी सुपरहिट’ में नजर आए थे, जो नवंबर 2018 में रिलीज हुई थी। सनी देओल ने अपने फिल्मी करियर में कई ऐसे डायलॉग्स दिये हैं जो की आज भी बच्चों-बच्चों की जुबान पर रहते हैं। वो हमेशा से दमदार डायलॅाग के लिए जाने जाते है, जो उनकी फिल्मों में जान डाल देती है। आइए सनी देओल के Birthday पर उनके कुछ जबरदस्त डायलॉग (Sunny Deol Best Dialogues) पर नजर डालते है, जो आज भी लोगों के जुबान पर रहते हैं।

Sunny Deol Best Dialogues

Sunny Deol Best Dialogues

घातक

सन् 1996 में आई घातक फिल्म सनी देओल (Sunny Deol Best Dialogues) की जबरदस्त एक्शन मूवी रही, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म के कई डायलॅाग सुपरहिट (Sunny Deol Best Dialogues) थे। जिसका ये डायलॅाग, ये मज़दूर का हाथ है कात्या, लोहा पिघलाकर उसका आकार बदल देता है! ये ताकत खून-पसीने से कमाई हुई रोटी की है, मुझे किसी के टुकड़ों पर पलने की जरुरत नहीं। इसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

Sunny Deol Best Dialogues
  • घातक फिल्म का दूसरा डायलॅाग, हलक में हाथ डालकर कलेजा खींच लूंगा.. उठा उठा के पटकूंगा! उठा उठा के पटकूंगा! चीर दूंगा, फाड़ दूंगा!
  • घातक फिल्म का तीसरा डायलॅाग पिंजरे में आकर शेर भी कुत्ता बन जाता है कात्या. तू चाहता है मैं तेरे यहां कुत्ता बनकर रहूं, तू कहे तो काटूं, तू कहे तो भौंकू। ये तीनों ही डायलॅाग लोगों के बीच काफी सुपरहिट रहें।

2- दामिनी

  • सन् 1993 में दामिनी फिल्म का डायलॅाग चिल्लाओ मत, नहीं तो ये केस यहीं रफा-दफा कर दूंगा, न तारीख न सुनवाई, सीधा इंसाफ वो भी ताबड़तोड़।
  • दामिनी फिल्म का ही दूसरा डायलॅाग, अगर अदालत में तूने कोई बदतमीजी की तो वहीं मारूंगा. जज ऑर्डर ऑर्डर करता रहेगा और तू पिटता रहेगा
Sunny Deol Best Dialogues

3- गदर एक प्रेम कथा-

  • साल 2001 में आई गदर एक प्रेम कथा का डायलॅाग, अशरफ अली! आपका पाकिस्तान जिंदाबाद है, इससे हमें कोई ऐतराज नहीं लेकिन हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद है, जिंदाबाद था और जिंदाबाद रहेगा।
  • गदर फिल्म का दूसरा डायलॅाग दुनिया जानती है कि बंटवारे के वक्त हम लोगों ने आप लोगों को 65 करोड़ रुपए दिए थे तब जाकर आपके छत पर तिरपाल आई थी। बरसात से बचने की हैसियत नहीं और गोलीबारी की बात कर रहे हैं आप लोग।
  • गदर का ही तीसरा डायलॅाग बाप बनकर बेटी को विदा कर दीजिए, इसी में सबकी भलाई है, वरना अगर आज ये जट बिगड़ गया तो सैकड़ों को ले मरेगा। ये तीनों ही डायलॅाग लोगों को काफी पसंद आए थे।
Sunny Deol Best Dialogues

4- बॉर्डर-

1997 में आई सुपरहिट फिल्म Border का डायलॅाग, भैरों सिंह, आज मरने की बात की है, दोबारा मत करना, मरकर किसी ने लड़ाई नहीं जीती, लड़ाई जीती जाती है दुश्मन को खत्म करके।

Sunny Deol Best Dialogues


 5- घायल-

सन् 1990 में आई घायल फिल्म का डायलॅाग, जाओ बशीर खान जाओ, किसी नाटक कंपनी में भर्ती हो जाओ, बहुत तरक्की मिलेगी तुम्हे, अच्छी एक्टिंग कर लेते हो। 

Sunny Deol Best Dialogues

6- ज़िद्दी-

सन् 1997 में आई जिद्दी फिल्म का डायलॅाग नहीं, कुलकर्णी मैं तुमको यहां से जाने की इजाजत नहीं दे सकता, मैं यहां ऊंचाई पर बैठा जरूर हूं, मगर इस कोर्ट के फैसले नीचे बैठे ये लोग करते है।

Sunny Deol Best Dialogues

बता दें कि एक्टर सनी देओल के ये सभी डायलॅाग (Sunny Deol Best Dialogues) काफी लोकप्रिय रहें, जिन्हें लोग आज भी काफी पसंद करते है।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें