Entertainment

Sonu Sood की पत्नी किसी अभिनेत्री से नहीं हैं कम, लाइमलाइट से दूर रहकर खुद को साबित किया बेस्ट वाइफ

Entertainment Desk | Hero of The Nation, Real Hero, आदि तमाम नाम इन दिनों सिर्फ एक ही शक्स के लिए लिया जा रहा है, जी हाँ आपने बिलकुल ठीक पहचाना हम बात कर रहे हैं सोनू सूद की जो दक्षिण भारतीय फिल्‍म अभिनेता, मॉडल और निर्माता हैं। टॉलीवुड से कॉलीवुड, बॉलीवुड और कन्‍नड़ फिल्‍मों में काम करने वाला यह अभिनेता रील लाइफ में तो ज्यादातर विल्लेन का ही रोल निभाता है लेकिन पिछले करीब एक वर्ष से ये देश का रियल हीरो बना हुआ है। सोनू पिछले लाॅकडाउन में गरीब लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए है। आज हर जगह सोनू की वाहवाही हो रही है। बात करें निजी जिंदगी की तो सोनू सूद (Sonu Sood) खुद तो काफी पॉपुलर हैं लेकिन अपनी फैमिली को वो लाइमलाइट से कोसो दूर रखते हैं। आइए जानते हैं कौन हैं सोनू की पत्नी और किस तरह से हुई इनकी मुलाकात और कैसे इन्होंने बन कर दिखाया बेस्ट वाइफ।

ऐसे शुरू हुई Sonu Sood की लव स्टोरी

Sonu Sood की पत्नी

दरअसल Sonu Sood की सोनाली से मुलाकात तब हुई थी जब वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। पहली मुलाकात के बाद दोनों दोस्त बने और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। सोनाली तेलुगू परिवार से ताल्लुक रखती हैं। कई सालों तक डेट करने के बाद सोनू और सोनाली ने शादी का फैसला किया। उस समय सोनू ने फिल्मों में एंट्री नहीं की थी लेकिन सोनाली ने एक्टर का हमेशा साथ दिया। दोनों ने 25 सितम्बर 1996 को शादी रचाई। इन दोनों के दो बच्चे आयान और ईशांत हैं।

हर सपने में दिया साथ

Sonu Sood ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सोनाली से शादी के बाद सोनू ने बतौर मॉडल करियर की शुरुआत की और यहीं से फिल्मों में काम के लिए उनका स्ट्रगल शुरू हुआ। उस मुश्किल घड़ी में भी सोनाली ने एक्टर का साथ नहीं छोड़ा और मुंबई के एक रूम के कमरे में उनके साथ रहीं। सोनाली को नहीं पता था कि वह एक्टर बनेंगे या नहीं पर वह चाहती थीं कि सोनू अपना हर सपना पूरा करें। इसके अलावा सोनू ने हाल ही में बताया कि जब किसी जरूरतमंद या मजदूर की कॉल आती है तो सोनाली उसे नोट कर लेती हैं। इसके बाद उनके दोनों बेटे ईशान और अयान लिस्ट बनाते हैं कि कौन किस बस में कहां जाएगा।

Sonu Sood का शुरुआती जीवन

Sonu Sood की पत्नी

सोनू का जन्‍म लुधियाना, पंजाब में हुआ था। उनके पिता एक एंटरप्रेन्‍योर तो वहीं उनकी मां अध्‍यापिका थीं। उनकी दो बहनें भी हैं। सोनू सूद ने वाईसीसीई नागपुर से इलेक्‍ट्रानिक्‍स में इं‍जीनियरिंग की है।

एक्टिंग करियर की शुरुआत

सोनू सूद ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1999 में तमिल फिल्म ‘कल्लाझागर’ से की थी। 2002 में उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘शहीद-ए-आजम’ रिलीज हुई थी। इसके बाद सोनू ने ‘कहां हो तुम’, ‘युवा’, ‘शीशा’, ‘आशिक बनाया आपने’, ‘जोधा अकबर’, एक विवाह ऐसा भी’, ‘दबंग’, ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप’, ‘मैक्सिमम’, ‘रमैया वस्तावैया’, ‘आर…राजकुमार’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। ‘दबंग’ में उनके द्वारा निभाया गया छेदी सिंह का रोल ऑडियंस को खूब पसंद आया था।

Sonu Sood की पत्नी

लाइमलाइट से दूर रहती है सोनाली

सोनाली लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं। यही वजह है कि वो पब्लिक इवेंट्स में कम ही नजर आती हैं। सोनाली सूद का फिल्मी दुनिया से कोई ताल्लुक नहीं है। यही वजह है कि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में वे दूसरी पत्नियों की तरह पॉपुलर भी नहीं हैं। हालांकि, उन्हें सोनू के साथ गणेशोत्सव और दूसरे पब्लिक इवेंट्स के दौरान देखा जाता है।