Bollywood GossipEntertainment

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को ‘पत्नी’ मानता था ये शख्स, अपहरण तक की दे दी थी धमकी

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाते हैं, उन्हें मास्टर ब्लास्टर भी कहा जाता हैं और उनके नाम कई ऐसे रिकार्ड हैं जिसे तोड़ पाना हर एक क्रिकेटर का सपना हैं| दरअसल आज सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी सारा तेंदुलकर का जन्मदिन हैं, सारा भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखती हैं| लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने को लेकर उनकी हमेशा चर्चा होती रहती हैं| ऐसे में आज हम सारा के जिंदगी से जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे बताने जा रहे हैं, जिससे वो परेशान हो गयी थी और उन्हें पुलिस स्टेशन जाना पड़ा|

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा

यह भी पढ़ें : जन्मदिन विशेष : जानें सचिन के जीवन में 24 तारीख का आखिर क्या है महत्व

बता दें कि सारा के पीछे एक सिरफिरा आशिक पड़ गया था, सारा के साथ छेड़खानी को लेकर सचिन तेंदुलकर के साथ उनके फैंस भी सक्ते में आ गए थे| दरअसल देवकुमार मैती नाम के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, वह पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदनापुर जिले का रहने वाला था| इस शख्स के ऊपर सचिन तेंदुलकर के घर लगभग बीस बार से ज्यादा कॉल कर सारा को परेशान करने का आरोप था|

जब आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो उसने कई बड़े खुलासे किए, इस खुलासे के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए| आरोपी ने सारा के घर कई बार फोन किया और उनके बारे में उल्टी-सीधी बातें भी बोली| इतना ही नहीं देव कुमार ने सारा का अपहरण करने की भी धमकी दी थी| आरोपी ने पुलिस के सामने इस बात का जिक्र किया कि उसे सारा से पहली नजर में ही प्यार हो गया था| आरोपी ने बताया कि उसने सारा को एक मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे देखा था और तभी से वो सारा से प्यार करने लगा|

पुलिस ने जब पूरे मामले की छानबिन की तो, पुलिस को आरोपी के घर एक डायरी मिली, जिसमे देवकुमार ने सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी सारा का नाम अपनी पत्नी के रूप में लिखा था। इस बात के अलावा पुलिस को कई बातों का पता चला कि देव अपने माता-पिता को प्रताड़ित करता था। यह बात उस समय पता चला था जब सारा तेंदुलकर ने मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई| शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने देव का फोन ट्रैक किया और फिर उसे गिरफ्तार किया था| यदि बात करे तो सारा की तो वो सचमुच में बहुत खूबसूरत हैं और किसी का भी दिल उनके ऊपर आ सकता हैं|

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.