…तो ये है शिल्पा शिंदे के बिगबॉस विनर बनने के पीछे की बड़ी वजह, जानें
चाहे वो किसी भी चीज़ का मंच हो विजेता तो कोई एक ही होता है| ‘बिग बॉस सीजन 11’की सबसे मजबूत दावेदार शिल्पा शिंदे विनर घोषित हो चुकी हैं। शिल्पा शिंदे आखिरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरते हुए ‘बिग बॉस 11’ सीजन का खिताब जीत लिया है। इस शो में कई कलाकारों ने हिस्सा लिया लेकिन आखिर तक शिल्पा और हिना खान के बीच कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन शिल्पा शिंदे के सिर सजा बिग बॉस 11 का ताज और वहीं हिना खान रनर अप रहीं| जीत के ऐलान के बाद शिल्पा शिंदे को 44 लाख रूपए का चेक और एक ट्रॉफी भी दी गई|
इस मौके पर शिल्पा शिंदे के चेहरे की रौनक तो देखते बन रही थी और यह देखकर हिना खान की तो आंखे तक भर आई थीं| शिल्पा ने अपनी मेहनत से 18 कंटेस्टेंट को पीछे करते हुए इस शो की विनर बनी है। आप को ये भी बता दे की शिल्पा शिंदे और हिना खान जब घर से बाहर निकल रही थीं तब हिना खान काफी भावुक हो गई थीं और शिल्पा शिंदे को तो जनता ने जैम कर वोट किया और ढ़ेर सारा प्यार भी दिया|
घर में हमेशा मस्ती-मजाक और सही बातों पर स्टैंड लेने की वजह से शिल्पा सभी लोगों की फेवरेट बन चुकी हैं। बिग बॉस के 105 दिन के सफर में शिल्पा काफी मजबूत पार्टिसिपेंट बनकर सामने आई और इस शो में कई उतार-चढ़ाव आने के बाद भी शिल्पा ने बखूबी अपने गेम को खेला| फिनाले तक पहुंचे चार प्रतिभागियों में उनका मुकाबला हिना खान, पुनीश शर्मा और विकास गुप्ता से था। इसके बाद उनका मुकाबला सीधा टेलिविजन की लोकप्रिय बहू अक्षरा यानी हिना खान से रहा। अब आइए जानते है कि किन कारणों से शिल्पा ने सभी के दिल को जीत लिया और इस शो की विनरबन गयी|
एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट
शिल्पा को लोगो ने एक एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट के रूप में खूब पसंद किया और बिग बॉस की शुरुआत में शिल्पा और विकास गुप्ता के झगड़े ने भी काफी टीआरपी दिलाई और लोगों ने भी काफी पसंद किया|
सकारात्मक सोच
शिल्पा हमेशा मस्ती के मूड में दिखती थी और बिग बॉस में हिस्सा ले चुके कंटेस्टेंट्स का मानना है कि उस घर में पॉजिटिव रहना बहुत मुश्किल है। ऐसे में शिल्पा शिंदे की सोच आखरी तक सकारात्मक रहीं।
मस्ती भरा अंदाज
किचन हो या घर का कोई और कोना, शिल्पा ने दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोडती थी और वह अपने मस्तीभरे अंदाज से सभी को अपना दीवाना बना देती थी|
सोशल मीडिया
उन्होंने अपने शो भाबीजी घर पर हैं से देशभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, जिसका फायदा उन्हें वोटिंग के दौरान मिला।