‘कालीन भैया’ की एक्टिंग को लेकर बेटी की क्या होती है प्रतिक्रिया? अभिनेता ने खुद किया खुलासा
बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता जिनका नाम आज हर एक दर्शक के जुबान पर रहता है, कुछ लोग होंगे अभी भी जो शायद इन्हें इनके असली नाम से नहीं याद रखे होंगे लेकिन एक बार “कालीन भैया” का नाम किसी ने पुकार लिया फिर तो जोश देखिये। जी हाँ, हम बात कर रहे शानदार कलाकार एक्टर पंकज त्रिपाठी की जो इन दिनों अपनी मशहूर वेब सीरीज “मिर्जापुर” के दूसरे सीजन को लेकर खासे चर्चा में हैं। 23 अक्टूबर को यह सीरिज लॉन्च हुई है और मात्र दो दिन बीते हुए हैं इसे और लगातार इसपर एक से बढ़कर एक सुपरहिट रिस्पांस मिल रहे।
Mirzapur : ‘कालीन भैया’ का खुलासा
वैसे इसमें कोई ‘यदा-कदा’ वाली स्थिति थी ही नहीं कि सीरीज से दुसरे सीजन को फैन्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया ना मिले। ‘मुन्ना भैया’ और ‘गुड्डू पंडित’ तो सीरिज के सुपर हीरो हैं ही लेकिन इस पूरी कहानी की आत्मा तो पंकज त्रिपाठी उर्फ़ “कालीन भैया” ही है, फैन्स को एक बार फिर से उनका काम बहुत पसंद आया। इस वेब सेरिज में तो उनका रोल सुपरहिट है लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे फिल्मों में उपने काम को लेकर उनकी बेटी क्या प्रतिक्रिया देती हैं।
मीडिया चैनल के साथ इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी बताते हैं, ‘रिएक्शंस तो अच्छे ही आते हैं, हालांकि, वह ज्यादा देखती नहीं है। उसको कोरियन सीरीज और फिल्में ही ज्यादा पसंद आते हैं। मेरी फिल्में भी कभी देखती है और देखकर बोल देती है कुछ जब मन करता है तो। क्रिटिसाइज भी कर देती है, बोल देती है आपने अच्छा नहीं किया है।’
इसके अलाव जब पंकज त्रिपाठी से पूछा गया कि क्या उनकी बेटी ने आपकी सुपरहिट सीरिज ‘मिर्जापुर’ देकही है और देखी है तो उन्हें कैसे लगी? इसके जवाव में पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘नहीं, उसने मिर्जापुर देखी ही नहीं है।’ सिर्फ इतने ही नहीं अभिनेता ने यह भी बताया था कि उनके पिता ने तो उनकी एक भी फिल्म नहीं देखी है। उन्होंने कहा, ‘बाबूजी और मेरे बीच में कुछ खास बातचीत नहीं है। मेरे जीवन में क्या और क्यों चल रहा है, इस सब के बारे में वह मेरे साथ बैठकर बातें नहीं करते हैं। हालाँकि उन्होंने मुझे आज तक किसी भी चीज के लिए रोका भी नहीं है। मिर्जापुर सीरीज क्या है उन्हें तो इसका कोई आइडिया तक नहीं होगा। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि उन्हें ये भी नहीं पता कि मैं फिल्में करता हूं।’
पंकज त्रिपाठी आगे बताते हैं, ‘मैं कहीं जाता हूं तो बस मुझसे इतना भर पूछते हैं तुम्हारा सब ठीक है न? तो मैं बोल देता हूं कि हां सब ठीक है। तो उन्हें इस बारे में कोई अंदाजा ही नहीं है, आज तक उन्होंने मेरी कोई फिल्म थियेटर में भी नहीं देखी है। कभी-कभार अगर किसी ने कोई एक-आध सीन दिखा दिया तो वो अलग बात है। पंकज बताते हैं कि उनके पिता टीवी भी नहीं देखते हैं, यह किसी खास वजह से नहीं है बस उन्हें पसंद नहीं है। गांव में मेरा जो घर हैं वहां तो आज की तारीख में भी टीवी नहीं है। मैंने बहुत बार कहा कि टीवी लगवा देता हूं कम से कम और कुछ ना सही मेरी ही फिल्में देख लेना लेकिन मां और बाबूजी ने बोला नहीं चाहिए।’