शाहिद कपूर की बीवी मीरा राजपूत ने सरेआम किया इतना बड़ा खुलासा, कहा-इस अभिनेता ने मेरे साथ कार में बनाया संबंध
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर को एशिया के सबसे सेक्सी आदमी का ख़िताब मिला है. कई अन्य देश के एक्टर्स को पछाड़ कर शाहिद ने यह ख़िताब अपने नाम किया है. शाहिद इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार हैं जो अपने बेहतरीन अभिनय और डांस के लिए जाने जाते है | वहीं विवादित फिल्म पद्मावती में भी शाहिद ने अपना रोल दमदार तरीके से निभाया है जिसमें वो राजा रावल रतन सिंह का किरदार निभा रहे है। लेकिन विवादों की वजह से ये फिल्म अब तक रिलीज़ नहीं हो पाई है |
वहीं हम सभी ये जानते हैं कि मीरा राजपूत जो की शाहिद कपूर से शादी करके मीरा कपूर बनी हैं, तभी से ही वो सुर्खियों में रहने लगी हैं। कभी अपने स्टाइल स्टेटमेंट के कारण तो कभी पति के साथ हैंगआउट करती हुई मीरा चर्चा में आ जाती है| यह कपल बॉलीवुड के सबसे हॉट कपल में से एक माना जाता है. दोनों की मैरिड लाइफ भी काफी खुशहाल चल रही है. उनकी एक प्यारी सी बेटी भी है जिनका नाम मीशा कपूर है|
यह भी पढ़े : अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की उम्र में है इतना फर्क, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
अक्सर ऐसा होता है की शादी हो जाने के बाद लोग कुछ ज्यादा ही बिजी हो जाते है और एक दुसरे को टाइम नहीं दे पाते लेकिन इन दोनों के बीच एक बच्ची होने के बावजूद आज भी दोनों में उतना ही प्यार बरक़रार है जितना कि पहले था. दोनों आज भी किसी नए प्रेमी जोड़े की तरह एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नज़र आते हैं. और इस बात का अंदाजा आपको खुद लग जाएगा जब आप खुद ‘कॉफ़ी विद करन’ चैट शो देखेंगे.
अभी कुछ दिन पहले की ही बात है जिसमे शहीद और मीरा करन जौहर के मशहूर चैट शो काफी विथ करन में पहुंचे हुए थे जिसमे मीरा राजपूत ने शहीद कपूर के लाइफ से जुड़े कई सारे चौकाने वाले खुलासे किये है जैसे की मीरा ने बताया है की इन दोनों की उम्र में काफी डिफरेंस है मीरा शहीद से उम्र में 13 साल छोटी है यही नहीं जब कारण ने मीरा से उनके सेक्स लाइफ की बात की तो मीरा ने बेफिक्र होक सबको हैरान करने वाला जवाब दिया| उन्होंने बताया की शाहिद ने उनके साथ एक बार कार में सेक्स किया था |