Madhuri Dixit ने Lower Parel में ख़रीदा करोड़ों का बंगला, 53वें माले से दिखेगा अरब सागर का खूबसूरत नजारा
Madhuri Dixit Lower Parel Bunglow : बॅालीवुड की फेमस एक्ट्रेस धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अभी हाल ही में मुंबई के Lower Parel इलाके में एक आलीशान फ्लैट खरीदा है। जिसकी कीमत जानकर आप सभी के होश उड़ जाएंगे। बता दें कि माधुरी ने नवरात्रि के मौके पर ये नया अपार्टमेंट लिया है। इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री 28 सितंबर 2022 को कराई गई है। वहीं पिछले साल अक्टूबर में Madhuri Dixit ने मुंबई में ही तीन साल के लिए 12.5 लाख रुपए महीने के किराए पर एक घर लिया था। अब कहा जा रहा है कि वो जल्द ही अपने इस नए फ्लैट में शिफ्ट होने वाली है। आइए आपको इस आलीशान फ्लैट की कीमत और खासियत से रूबरू कराते है।
करोड़ों का है Madhuri Dixit का नया फ्लैट
बताते चलें कि Madhuri Dixit ने वर्ली के Dr E Moses Road पर सुपर प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट इंडियाबुल्स ब्लू (Indiabulls Blu) में यह लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। 53वीं मंजिल पर स्थित इस अपार्टमेंट से अरब सागर और महालक्ष्मी रेसकोर्स का शानदार नजारा दिखता है। यह 5,384 स्क्वेयर फीट में फैला है। इस अपार्टमेंट के साथ उन्हें सात कार पार्किंग स्लॉट भी मिले है। वहीं इस फ्लैट की कीमत 48 करोड़ रुपये है।
अपार्टमेंट के लिए दी 2.4 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी
बता दें कि Indiabulls Blu में कई बड़े बिजनसमेन और उद्यमियों ने भी अपार्टमेंट्स खरीदे हैं। पूरे 10 एकड़ में फैले इस लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में 100 करोड़ रुपये तक की डील हुई हैं। माधुरी ने इस लग्जरी अपार्टमेंट के लिए 2.4 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी दी है। वहीं महाराष्ट्र सरकार के नए नियमों के अनुसार महिलाओं को स्टांप ड्यूटी पर एक प्रतिशत की छूट मिलती है।
जल्द दिखेंगी इन वेब सीरीज में
माधुरी दीक्षित इन दिनों डांसिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा के10वें सीजन में बतौर जज नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी ओर वे अपनी अपकमिंग फिल्म मजा मा को लेकर को सुर्खियों में बनी हुई हैं। ये एक्ट्रेस की पहली फिल्म है जो ओटीटी पर 6 अक्टूबर को रिलीज होगी। जिसके प्रमोशन में वे बिजी चल रही हैं। माधुरी दीक्षित ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में इस फिल्म को लेकर कहा कि अब समय काफी बदल चुका है। वैसे, पहले भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में महिलाओं के लीड रोल पर फिल्म बन चुकी हैं, लेकिन ऐसी फिल्में उस वक्त बहुत ही कम बनी है। लेकिन अब महिलाओं को खुद को साबित करने का मौका मिल रहा है। महिलाओं के लिए ये काफी अच्छा वक्त है। अब तो फिल्मों में महिलाओं की अहमियत भी बढ़ गई है।
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें