‘पद्मावत’ रिलीज के पहले दिन ही भंसाली को लगा एक और बड़ा झटका, लाखों लोगों ने फेसबुक पर मुफ्त में देख ली फिल्म
पद्मावत इतने विवादों के बाद आख़िरकार देश के अलग-अलग हिस्सों संजय लीला भंसाली की ये विवादित फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो गई। हालांकि रिलीज से पहले जो बवाल फिल्म को लेकर था वो फिल्म के सिनेमाघरों में आने के बाद भी दिख रहा है। देश के कई राज्यों जैसे हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात समेत यूपी-बिहार के कई हिस्सों में भी इसे लेकर बवाल की खबरें काफी दिनों से सुनने में आ रही हैं। इस बवाल के बीच एक खबर ऐसी भी है, जिससे फिल्म के निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली और ज्यादा परेशान हो सकते हैं।देखा जाये तो फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है तो वहीं फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के लिए एक और आफत आ खड़ी हुई है। मीडिया के मुताबिक खबर ये है कि इस मूवी को लीक कर फेसबुक पर लाइव कर दिया गया है…
25 जनवरी को पद्मावत रिलीज तो कर दी गयी लेकिन सिनेमा हॉल के बाहर कई हिंदू संगठनों से जुड़े लोग इसका विरोध करते नज़र आ रहे थे तो वाही एक शख्स ने तो थियेटर के अंदर से पूरी मूवी को फेसबुक लाइव के जरिए लीक कर दिया गया खबर के मुताबिक इस लाइव लिंक को 15 हजार लोग अभी तक शेयर कर चुके है और करीब 3.5 लाख लोग इसे देख भी चुके थे। इतना ही नहीं फेसबुक पर लीक हुई इस मूवी को तकरीबन 4 मिलियन लोगों ने देख भी लिया है। लेकिन ये सरासर एक शर्मनाक हरकत है जिसपर जल्द ही बड़ा कदम उठाने की जरुरत है। बाद में इस लाइव को पेज से हटा भी लिया गया। और अभी भी इस फिल्म के विरोध में देश के कई राज्यों में विरोध-प्रदर्शन जारी हैं। पटना में भी इसे रिलीज होने से रोक दिया गया है।
इस फिल्म को लेकर बवाल कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को हरियाणा के गुरुग्राम में जीडी गोयनका स्कूल की एक बस पर भी भरी पथराव किया। बस में स्कूल के कई बच्चे और टीचर भी सवार थे। और इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार भी किया। इन लोगों को पुलिस ने सोहना कोर्ट में पेश किया गया और वहा से इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।