Out of Reality Show: कोई पति की करतूतों की वजह से तो किसी की MeToo के कारण रिएलिटी शो के जज से रातों रात हुई छुट्टी
Out of Reality Show | अभी हाल में ही बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पोर्न फिल्मों से जुड़े होने की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया है। राज कुंद्रा से पहले पूछताछ की गई और उसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था, मुंबई क्राइम ब्रांच और मुंबई पुलिस अश्लील फिल्मों के निर्माण से जुड़े और भी लोगों की जांच में जुटी हुई है।
राज कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद अब ये खबरें सामने आ रही है कि उनकी पत्नी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी जो रियलिटी टीवी सुपर डांसर 4 में बतौर जज की भूमिका निभा रही थी अब उन्हें रिप्लेस करने की चर्चा जोरों पर है। ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी रिएलिटी शो के जज को शो के बीच से अलग होना (Out of Reality Show) पड़ रहा हो, आज हम आपको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें रिएलिटी शो से बाहर होना पड़ा है।
List of Judges who got Out of Reality Show
1. Shipla Shetty
Shilpa Shetty Bollywood Career: कैसे एक अमेरिकी फोटोग्राफर ने शिल्पा को बनाया हीरोइन?
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शिल्पा शेट्टी का है, पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी मामलें में गिरफ्तार होने का असर सीधे शिल्पा शेट्टी पर हुआ है। वर्तमान में शिल्पा शेट्टी डांसिंग रिएलिटी शो सुपर डांसर 4 में जज थी और पति के गिरफ्तार होते ही वो शो से गायब हो चुकी है। फिलहाल अभी तक शो में किसी नए जज का नाम पक्का नहीं हुआ है लेकिन अभिनेत्री करिश्मा कपूर के जज बनने की संभावना ज्यादा है।
2. Neha Kakkad
मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी आवाजों से लाखों दिलों पर राज करती है, गाने के अलावा नेहा काफी समय से सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल में प्रतिभागियों को जज कर रही है। इस साल भी नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल का आधा से ज्यादा सीजन जज कर चुकी थी लेकिन कोरोना के चलते वो शो के मेकर्स के साथ दमन भी नहीं गई थी। उन्होंने बीच में ही शो छोड़ दिया है और अब उनकी जगह उनकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ शो जज कर रही है, कहा जा रहा है कि नेहा प्रेग्नेंट है इसलिए वो शो से अलग हुई है।
3. Malaika Arora
एक और डांसिंग रिएलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में जज की भूमिका कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस, गीता कपूर और आइटम नंबर के लिए मशहूर मलाइका अरोड़ा निभा रहे थे लेकिन कुछ निजी काम के चलते मलाइका ने शो बीच में ही छोड़ दिया है और अब उनकी जगह नोरा फतेही को जज बनाया गया है।
Raj Kundra Bungalow: 100 करोड़ के सी-फेसिंग विला ‘Kinara’ में बार से लेकर पूल तक मौजूद हैं ये तमाम सुविधाएँ
4. Anu Malik
म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर अनु मलिक 2019 में सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल को जज कर रहे थे, उसी साल सिंगर सोना महापात्रा ने अनु मलिक पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे जिसके बाद शो के मेकर्स ने अनु मलिक को शो से बाहर कर दिया था। अनु मलिक के बाद सिंगर जावेद अली को शो का नया जज बनाया गया था।
5. Vishal Dadlani
म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल डडलानी सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 के जज थे, कोरोना के चलते जब शो की शूटिंग को मुंबई से बाहर दमन में करने की योजना बनी तो विशाल डडलानी ने दमन जाने से मना कर दिया था जिसके बाद एक बार फिर से अनु मलिक की शो में के एंट्री हुई।
6. Amitabh Bacchan
केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति को शुरू से अमिताभ बच्चन होस्ट करते रहे है लेकिन तीसरे सीजन में मेकर्स के साथ कुछ विवाद होने की वजह से वो शो से अलग (Out of Reality Show) हो गए थे। फिर उनकी जगह शाहरुख खान ने निभाई थी लेकिन उस सीजन के बाद फिर से अमिताभ बच्चन की केबीसी के सेट पर वापसी हुई।